suryakumar yadav Record : विराट कोहली और रोहित शर्मा के कितने करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव? एक ही मैच में बने 2 रिकॉर्ड

suryakumar yadav Record : विराट कोहली और रोहित शर्मा के कितने करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव? एक ही मैच में बने 2 रिकॉर्ड

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, April 1, 2025

Updated On: Tuesday, April 1, 2025

suryakumar yadav Record : विराट कोहली और रोहित शर्मा के कितने करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव? एक ही मैच में बने 2 रिकॉर्ड
suryakumar yadav Record : विराट कोहली और रोहित शर्मा के कितने करीब पहुंचे सूर्यकुमार यादव? एक ही मैच में बने 2 रिकॉर्ड

suryakumar yadav Record Indian Premier League 2025: विराट कोहली 12,976 रनों के साथ टी20 मुकाबलों में भारत के टॉप स्कोरर हैं.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Tuesday, April 1, 2025

suryakumar yadav Record Indian Premier League 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सोमवार (31 मार्च, 2025) को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच खेला गया. बैट्समैन रियान रिकल्टन और सूर्यकुमार यादव ने जहां शानदार बैटिंग की तो मुंबई इंडियंस के अश्विनी कुमार ने डेब्यू मैच में 24 रन देकर चार विकेट झटक कर KKR को 116 रन पर समेटने में अहम रोल प्ले किया. 116 रनों का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस शुरू से ही मैच पर हावी रही. पहले गेंदबाजों और फिर बल्लेबाजों की बदौलत आईपीएल 2025 के अपने तीसरे मैच में मुंबई इंडियंस ने आसानी से जीत हासिल कर ली.

9 बॉल पर 27 रन!

इस मैच में सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) ने भी कमाल किया. कोलकाता के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 9 ही बॉल का सामना किया और 27 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने तीन चौके और दो आसमानी छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा. इन रनों के साथ ही सूर्यकुमार यादव ने भी टी20 में 8000 रन पूरे किए. टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. जानकारों की मानें तो मुंबई इंडियंस को अभी कई मैच खेलने हैं, ऐसे में सूर्यकुमार यादव के पास चौथे स्थान पर पहुंचने का मौका है. हालांकि यह बहुत ही मुश्किल है, लेकिन इसी तरह खेलते रहे तो इस साल वह चौथे स्थान से आगे निकल सकते हैं.

कौन-कौन हैं सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 12976 रन बनाए हैं. आलम यह है कि विराट कोहली 13 हजार रन का आंकड़ा भी छूने के काफी करीब हैं. टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 क्रिकेट में अब तक 11851 रन अपने नाम किए हैं. शिखर धवन ने टी20 क्रिकेट में 9797 रन बनाए हैं. इसके बाद नंबर चार पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने 8654 रन टी20 क्रिकेट में बनाए हैं. अब सूर्यकुमार यादव इस सूची में पांचवे स्थान पर हैं. उन्होंने KKR के खिलाफ खेले गए मैच में अपने आठ हजार रन टी20 क्रिकेट में पूरे कर लिए हैं. इस तरह उनके नाम अब 8007 रन हो गए हैं.

152 के स्ट्राइक रेट से लिस्ट में सबसे ऊपर सूर्य

मुंबई इंडियंस के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सोमवार को वानखेडे स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में 8,000 रन पूरे करने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए. सूर्यकुमार यादव ने 152 के स्ट्राइक रेट से भारतीय बल्लेबबाजों में नंबर वन पर हैं. सूर्यकुमार ने 312वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की. इस तरह सूर्य कुमार यादव इस लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन और सुरेश रैना के बाद शामिल हुए हैं.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें