The Ashes के लिए कौन है वो ‘सरप्राइज प्लेयर’ जिसे ऑस्ट्रेलिया की टीम में मिली जगह, हो रही है खूब चर्चा

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Wednesday, November 5, 2025

Last Updated On: Wednesday, November 5, 2025

The Ashes में ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल 'सरप्राइज प्लेयर' ने क्रिकेट फैंस में मचाई हलचल, जानें कौन हैं ये खिलाड़ी.
The Ashes में ऑस्ट्रेलिया टीम में शामिल 'सरप्राइज प्लेयर' ने क्रिकेट फैंस में मचाई हलचल, जानें कौन हैं ये खिलाड़ी.

क्या वाकई अमेरिका के पास इतनी ताकत है कि वो दुनिया को 150 बार मिटा सकता है? कौन-सा देश रखता है सबसे खतरनाक परमाणु बम? और आखिर B83 बम में ऐसी क्या ताकत है जो हिरोशिमा से 80 गुना ज़्यादा विनाश कर सकती है? जानिए इस रिपोर्ट में कैसे अमेरिका, रूस और चीन की परमाणु दौड़ ने धरती को बना दिया है एक टिक-टिक करता टाइम बम, जहां एक गलती से पूरी मानवता मिट सकती है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Wednesday, November 5, 2025

The Ashes: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित एशेज सीरीज 2025-26 का आगाज होने जा रहा है और इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम में एक ऐसा नाम शामिल किया गया है जो क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज बन गया है. टीम में स्टीव स्मिथ को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं. वहीं, घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले जेक वेदराल्ड को पहली बार टेस्ट स्क्वाड में जगह दी गई है. ओपनिंग स्लॉट की समस्या से जूझ रही ऑस्ट्रेलियाई टीम अब उनकी ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है.

नए चेहरों के साथ घोषित यह टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में संतुलित दिख रही है. स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के साथ-साथ मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड और नाथन लियोन जैसे दिग्गज गेंदबाज टीम को मजबूती दे रहे हैं. आइए जानते हैं एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट के लिए घोषित ऑस्ट्रेलियाई टीम और पूरी सीरीज का शेड्यूल.

अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी

ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट के लिए घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले ब्रेंडन डॉगेट, जेक वेदराल्ड और शॉन एबॉट को टीम में जगह दी है. वहीं, पिछले साल बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेब्यू करने वाले सैम कॉन्स्टस को इस बार बाहर कर दिया गया है. टीम में मार्नस लाबुशेन की वापसी हुई है. लाबुशेन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ हाल की सीरीज नहीं खेली थी, लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका फॉर्म शानदार रहा. इसी दम पर वो फिर से टीम का हिस्सा बने हैं.

जेक वेदराल्ड की सरप्राइज एंट्री

टीम में एक चौंकाने वाला नाम जेक वेदराल्ड का भी है. उन्हें बतौर ओपनर मौका मिल सकता है और यह उनका टेस्ट डेब्यू भी हो सकता है. वेदराल्ड ने पिछली शेफील्ड शील्ड सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के लिए श्रीलंका ए के खिलाफ शानदार शतक भी लगाया था. उनके चयन को लेकर क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह है.

शानदार बॉलिंग अटैक

ऑस्ट्रेलिया का बॉलिंग अटैक इस बार भी दमदार नजर आ रहा है. स्कॉट बोलैंड के साथ मिशेल स्टार्क और जोश हेज़लवुड की जोड़ी टीम की रफ्तार बढ़ाएगी. तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट और सीन एबॉट बैकअप विकल्प होंगे. वहीं, ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर और कैमरन ग्रीन टीम को संतुलन देंगे. इस टीम का मकसद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज में मजबूत शुरुआत करना है.

पहले एशेज टेस्ट के लिए टीम

स्टीव स्मिथ (कप्तान), मिच स्टार्क, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैम ग्रीन, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर.

एशेज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

टेस्ट स्थान तारीखें
पहला टेस्ट पर्थ 21 – 25 नवंबर 2025
दूसरा टेस्ट ब्रिसबेन 4 – 8 दिसंबर 2025
तीसरा टेस्ट एडिलेड 17 – 21 दिसंबर 2025
चौथा टेस्ट मेलबर्न 26 – 30 दिसंबर 2025
पांचवां टेस्ट सिडनी 4 – 8 जनवरी 2026

यह भी पढ़ें :- AUS vs IND 4th T20I: ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत मुकाबला, जानें हेड-टू-हेड, पिच और वेदर रिपोर्ट

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खेल खबरें