Sports News
कौन हैं आरोन जॉर्ज? जिन्होंने पाकिस्तान से लिया बदला, जानें उनकी सफलता की कहानी
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, January 7, 2026
Last Updated On: Wednesday, January 7, 2026
Who is Aaron George: भारतीय अंडर-19 बल्लेबाज एरोन जॉर्ज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे में शतक लगाकर सबका ध्यान खींच लिया. पाकिस्तान के खिलाफ निराशा के बाद दमदार वापसी करने वाले एरोन जॉर्ज की कहानी संघर्ष, मेहनत और सफलता से भरी है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Wednesday, January 7, 2026
Who is Aaron George: भारतीय क्रिकेट को एक और उभरता हुआ सितारा मिल गया है. साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे मुकाबले में एरोन जॉर्ज ने शानदार शतक जड़ते हुए अपने इरादे साफ कर दिए. कप्तान वैभव सूर्यवंशी के साथ रिकॉर्ड साझेदारी करने वाले एरोन ने न सिर्फ टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई, बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ पिछली नाकामी का भी जोरदार जवाब दिया. केरल में जन्मे और हैदराबाद में पले-बढ़े एरोन जॉर्ज की यह सफलता उनके पिता के अधूरे सपने को पूरा करने की कहानी भी बयां करती है.
दरअसल, साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे यूथ वनडे में भारतीय सलामी जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. टॉस हारने के बाद भारतीय अंडर-19 टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी. पारी की शुरुआत कप्तान वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज ने की. दोनों बल्लेबाज शुरुआत से ही आक्रामक दिखे. साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाया गया.
कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने बेहद तेज अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने सिर्फ 63 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. वैभव ने 74 गेंदों पर 127 रन की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में टाइमिंग और ताकत का बेहतरीन मेल देखने को मिला.
227 रन की ऐतिहासिक साझेदारी
वैभव सूर्यवंशी और एरोन जॉर्ज के बीच पहले विकेट के लिए बड़ी साझेदारी हुई. दोनों ने 154 गेंदों पर 227 रन जोड़े. यह साझेदारी मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुई. वैभव के आउट होने के बाद भी भारतीय टीम की रन गति नहीं रुकी.
इसके बाद एरोन जॉर्ज ने अपनी पारी को संभाले रखा. उन्होंने 91 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. वेदांत त्रिवेदी के साथ एरोन ने दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 52 रन जोड़े. एरोन जॉर्ज ने 111.32 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने 106 गेंदों पर 118 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 16 शानदार चौके निकले. जेसन राउल्स की गेंद पर एरोन जॉर्ज, डेनियल बोसमैन को कैच दे बैठे.
कौन हैं एरोन जॉर्ज?
एरोन जॉर्ज एक राइट हैंड बल्लेबाज हैं. वह पहले ही अंडर-19 एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. एरोन का जन्म केरल में हुआ था. हालांकि, उनकी परवरिश हैदराबाद में हुई. वह घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद के लिए खेलते हैं.
वीनू मांकड़ ट्रॉफी में एरोन जॉर्ज का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा है. पिछले दो सीजन में उन्होंने क्रमशः 341 और 373 रन बनाए थे. उनकी निरंतरता ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है.
कभी पिता भी बनना चाहते थे क्रिकेटर
एरोन जॉर्ज के पिता का नाम ईसो वर्गीज है. ईसो का सपना था कि वह खुद क्रिकेटर बनें. लेकिन, उन्हें जरूरी सपोर्ट नहीं मिल पाया. इसी वजह से वह प्रोफेशनल क्रिकेट नहीं खेल सके. अब वही सपना उनका बेटा एरोन पूरा कर रहा है.
अंडर-19 एशिया कप के बाद एरोन जॉर्ज साउथ अफ्रीका दौरे पर भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह लगातार रन बना रहे हैं. इससे उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा है.
एबी डिविलियर्स हैं आदर्श
एरोन जॉर्ज साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स को अपना आदर्श मानते हैं. क्रिकेट के अलावा एरोन को टेबल टेनिस और बास्केटबॉल खेलना भी पसंद है.
अब तक एरोन जॉर्ज भारत के लिए 7 यूथ वनडे मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में उन्होंने 61.83 के औसत से 371 रन बनाए हैं. उनके नाम 1 शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 118 रन की अहम पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.
यह भी पढ़ें :- कौन हैं रिद्धिमा पाठक? देश के लिए ठुकराया BPL का ऑफर, सोशल मीडिया पर दिया साफ संदेश
















