Womens T20 ICC Ranking : महिला टी-20 आईसीसी रैंकिंग में स्मृति मंधाना टॉप-10 में शामिल, जानें दुनिया के अन्य खिलाड़ियों का हाल

Womens T20 ICC Ranking : महिला टी-20 आईसीसी रैंकिंग में स्मृति मंधाना टॉप-10 में शामिल, जानें दुनिया के अन्य खिलाड़ियों का हाल

Authored By: JP Yadav

Published On: Wednesday, March 26, 2025

Updated On: Wednesday, March 26, 2025

Womens T20 ICC Ranking : महिला टी-20 आईसीसी रैंकिंग में स्मृति मंधाना टॉप-10 में शामिल, जानें दुनिया के अन्य खिलाड़ियों का हाल
Womens T20 ICC Ranking : महिला टी-20 आईसीसी रैंकिंग में स्मृति मंधाना टॉप-10 में शामिल, जानें दुनिया के अन्य खिलाड़ियों का हाल

Womens T20 ICC Ranking : आईसीसी ने महिला टी-20 आईसीसी रैंकिंग जारी की है. इसमें स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा टॉप-3 में शामिल हो गई हैं.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Wednesday, March 26, 2025

Womens T20 ICC Ranking : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana, vice-captain of the Indian women’s cricket team) और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (All-rounder Deepti Sharma) ने मंगलवार को जारी ताजा आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों की रैंकिंग में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा. महिला टी-20 आईसीसी रैंकिंग में स्मृति मंधाना के अलावा कोई भी भारतीय खिलाड़ी टॉप-10 में नहीं है.

हरमनप्रीत कौर : सूची में कप्तान हरमनप्रीत कौर 11वें स्थान पर, जेमिमा रोड्रिग्स 15वें स्थान पर और शेफाली वर्मा उनसे एक पायदान नीचे हैं. रणजी स्तर पर अपना बेहतरीन प्रदर्शन देने के बाद हरमनप्रीत कौर को 2009 में भारतीय क्रिकेट टीम में जगह मिली. इसके बाद से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं.

बेथ मूनी : बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी शीर्ष पर हैं, उनके बाद टीम की साथी तहलिया मैकग्रा मौजूद हैं. मूनी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 75 और 70 रन बनाकर शीर्ष पर अपनी बढ़त में इजाफा किया।

फोबे लिचफील्ड: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 32 रन की पारी खेलने वाली फोबे लिचफील्ड तीन स्थान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गईं.

मेली केर: स्टार ऑलराउंडर मेली केर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में 40 रन की पारी के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान की बढ़त हासिल की.

जॉर्जिया प्लिमर: न्यूजीलैंड की जॉर्जिया प्लिमर पिछले महीने शीर्ष क्रम में कुछ लगातार पारियों की बदौलत 20 स्थान का सुधार करते हुए 50वें स्थान पर पहुंच गई हैं.

दीप्ति: भारतीय महिला खिलाड़ी दीप्ति ने इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टोन और पाकिस्तान की सादिया इकबाल के बाद गेंदबाजों में अपना तीसरा स्थान बरकरार रखा. दीप्ति भगवान शर्मा (Deepti Bhagwan Sharma) एक अंतरराष्ट्रीय भारतीय महिला क्रिकेटर हैं. वह एक ऑलराउंडर हैं जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी और दाएं हाथ से ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करती हैं. दीप्ति शर्मा वनडे में 188 रन का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं

एनाबेल सदरलैंड: ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एनाबेल सदरलैंड ने आईसीसी महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है. सदरलैंड टी20 अंतरराष्ट्रीय गेंदबाजों के लिए व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रेटिंग पर पहुंच गई. वो न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट लेने के बाद दो स्थान की छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुंच गई.

डार्सी ब्राउन ने लगाई लंबी छलांग

डार्सी ब्राउन 12 पायदान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंची. केर टी20 अंतरराष्ट्रीय ऑलराउंडरों की रैंकिंग में वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज के बाद दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं जबकि मैकग्रा तीन पायदान ऊपर 18वें स्थान पर और सदरलैंड एक पायदान ऊपर 21वें स्थान पर ऊपर की ओर बढ़ने वाली खिलाड़ियों में शामिल हैं.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें