Himani Mor कौन हैं जिन्होंने चुराया नीरज चोपड़ा का दिल, शादी के खुलासे से फैन्स भी रह गए हैरान
Himani Mor कौन हैं जिन्होंने चुराया नीरज चोपड़ा का दिल, शादी के खुलासे से फैन्स भी रह गए हैरान
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, January 20, 2025
Updated On: Thursday, January 23, 2025
Himani Mor: भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर हिमानी मोर के साथ अपनी शादी की फोटो पोस्ट कर दुनिया भर को हैरान कर दिया.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Thursday, January 23, 2025
Himani Mor : जौनपुर (उत्तर प्रदेश) की मछलीशहर सीट से लोकसभा सांसद प्रिया सरोज और स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी-सगाई की चर्चा के बीच रविवार (19 जनवरी) को खेल जगत से बड़ी खबर सामने आ गई. देश ही नहीं दुनिया के नामी भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (India Javelin star) ने रविवार (19 जनवरी, 2025) को सोशल मीडिया पर अचानक अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करके अपने फैन्स को भी चौंका दिया. उन्होंने टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर (Tennis player Himani Mor) से शादी की है. इसके साथ ही वह किसी अनजान जगह पर हनीमून के लिए रवाना हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ओलिंपिक में गोल्ड हासिल करने वाले (Olympic medallist Neeraj Chopra) ने हिमानी से शादी पिछले दिनों की थी, लेकिन इसका सोशल मीडिया पर एलान रविवार को किया. अब लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर हिमानी मोर हैं कौन? जिन्होंने भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा का दिल चुरा लिया और फिर दोनों ने गुपचुप शादी तक कर ली.
टेनिस खिलाड़ी हैं हिमानी
मूलरूप से दिल्ली से सटे सोनीपत (हरियाणा) की रहने वालीं हिमानी मोर टेनिस खेलती हैं. उन्होंने टेनिस खेलते हुए कई टूर्नामेंट भी जीते हैं. उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हिमानी विश्व जूनियर टेनिस टूर्नामेंट 2017 में रनरअप थीं. वहीं, इसके अगले ही वर्ष यानी वर्ष 2018 में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की टूर्नामेंट में एंट्री की. इससे पहले वह 2017 में वे विश्व की 17वीं नंबर की खिलाड़ी थीं. इसके बाद वह सर्वश्रेष्ठ अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) रैंकिंग के एकल में 42 वें और युगल में 27वें नंबर पर शामिल हुईं. उन्होंने यह उपलब्धि वर्ष 2018 में हासिल की थी. इसके बाद टेनिस खेलते हुए उन्होंने AITA महिला युगल रैंकिंग के लिए टॉप-30 में 14 सप्ताह बिताए और यहां पर टेनिस के गुर सीखे. फिलहाल वह अमेरिका में रहती हैं.

himani mor
सोनीपत में हुई है स्कूल शिक्षा
शानदार टेनिस खेलने वालीं हिमानी मोर का बचपन सोनीपत में बीता है. यही के लिटिल एंजेल्स स्कूल से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा हासिल की है. यह वही स्कूल है, जहां से जहां से देस के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सुमित नगाल ने भी शिक्षा हासिल की है. पढ़ाई में भी बहुत अच्छी हिमानी ने किशोर उम्र (Teenage) में ही टेनिस को करियर के रूप में चुना. 25 वर्षीय हिमानी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले मिरांडा हाउस कॉलेज से आगे की पढ़ाई की है. हिमानी ने दिल्ली के मिरांडा हाउस से राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में ग्रेजुएशन की है. सोनीपत के लारसौली की रहने वाली हिमानी फिलहाल न्यू हैम्पशायर (अमेरिका) में फ्रैंकलिन पियर्स विश्वविद्यालय में खेल प्रबंधन में डिग्री भी हासिल कर रही हैं.

Himani Mor Marriage
नीरज के नाम कई उपलब्धियां
गौरतलब है दो बार ओलिंपिक में पदक हासिल करने वाले भाला फेंक स्टार नीरज चोपड़ा ने देश के लिए कई उपलब्धियां हासिल की हैं. टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने के बाद 2023 में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत जीता है. दरअसल, टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भाला फेंक में नीरज ने गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया था. एथलेटिक्स में यह देश के लिए पहला व्यक्तिगत गोल्ड था. उपलब्धियों की बात करें तो वर्ष 2024 पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीता था. इससे पहले 2022 और 2023 में नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग के वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत को गोल्ड दिलाया था. उपलब्धियों के लिए नीरज को खेल रत्न भी दिया जा चुका है. यहां पर बता दें कि वर्ष 2024 में कई सेलिब्रिटी ने शादी की, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रही राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी. बताया जाता है कि इस शादी में सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च किए गए. कुछ लोगों का दावा है कि इस शादी में हजारों करोड़ रुपये खर्च किए गए. प्री वेडिंग में ही सैकड़ों करोड़ रुपये खर्च हुए थे.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।