छत्तीसगढ़ न्यूज़ (Chhattisgarh News)

  • Chhattisgarh News

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि साल 2026 तक देश से नक्सलियों का खात्मा कर देंगे। वामपंथी उग्रवाद को देश के लिए घातक बताते हुए उन्होंने यह बात कही थी। उसी कड़ी में नक्सलियों के विरूद्ध बस्तर में बड़ी कार्रवाई की गई। इसमें दर्जनों उग्रवादियों का खात्मा किया गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय नई दिल्ली में 7 अक्टूबर को एक उच्चस्तरीय बैठक भी कर रही है, जिसमें आगे की रणनीति को तेज कैसे किया जाए, इसको लेकर बातें होंगी।

  • Chhattisgarh News

    छत्तीसगढ़ के अलावा भारत के कई राज्यों में प्रचुर मात्रा में खनिज भंडार (Mineral Reserves) हैं। खनिजों का पता लगाने के लिए निरंतर अनुसंधान चलते रहते हैं। इसी कड़ी में जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (Geological Survey of India) के एक हालिया सर्वे में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा के लगभग 250 हेक्टेयर क्षेत्र में लीथियम का बड़ा भंडार होने की पुष्टि हुई है। इस प्रारंभिक सर्वे में लगभग 10 पीपीएम से 2 हजार पीपीएम लीथियम कंटेंट मिलने का दावा किया गया है। ब्लॉक में रेयर अर्थ एलिमेंट की भी उपस्थिति पाई गई है। राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर उनके प्रतिनिधि के रूप में नेशनल मिनिरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट की छठी गवर्निंग बॉडी मीटिंग में सम्मिलित होने पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस बारे में और जानकारी देते हुए कह कि कटघोरा में जल्दी ही देश की पहली लीथियम खदान शुरू होगी।

ताजा खबरें

खास आकर्षण