Delhi Old house tax waived off Scheme: दिल्ली के लाखों लोगों को हाउस टैक्स में मिलेगी बंपर छूट !

Delhi Old house tax waived off Scheme: दिल्ली के लाखों लोगों को हाउस टैक्स में मिलेगी बंपर छूट !

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, February 25, 2025

Updated On: Tuesday, February 25, 2025

Delhi Old house tax waived off Scheme: दिल्ली के लाखों लोगों को हाउस टैक्स में मिलेगी बंपर छूट !
Delhi Old house tax waived off Scheme: दिल्ली के लाखों लोगों को हाउस टैक्स में मिलेगी बंपर छूट !

Delhi MCD House Tax Waiver Scheme: दिल्ली के लोगों को हाउस टैक्स में भारी छूट मिलेगी, लेकिन इसके लिए कुछ क्राइटेरिया तय किए गए हैं, जिनके बारे में इस स्टोरी में जान लें.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Tuesday, February 25, 2025

Delhi MCD House Tax Waiver Scheme : देश की राजधानी दिल्ली में रहते हैं और आपका अपना घर है तो यह खबर आपके बेहद काम की है. आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) हाउस-टैक्स माफी योजना लाई है. इसके तहत दिल्लीवासियों का पुराना हाउस-टैक्स माफ (Old house tax waived off) होगा. दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) ने इसके लिए एक योजना तैयार की है, जिसके लागू होने के साथ ही लाखों घर मालिकों को राहत मिलेगी.

लाखों लोगों को मिलेगी राहत

पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में MCD के मेयर महेश खिंची, डिप्टी मेयर रविंदर भारद्वाज, सदन के नेता मुकेश गोयल और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) की इस योजना का एलान किया. दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) की योजना के मुताबिक, अगर दिल्लीवासी अपना 2024-25 का हाउस-टैक्स (House Tax 2024-25) भरते हैं तो उनका पुराना बकाया हाउस-टैक्स माफ (Old house tax waived off) हो जाएगा. MCD की यह योजना लाखों लोगों के लिए राहत लेकर आई है, जिन्होंने अपना हाउस टैक्स नहीं भरा है.

किन्हें मिलेगी छूट

दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation of Delhi) की इस योजना में आवासीय दुकानों समेत 100 वर्ग गज तक की संपत्तियों को अगले वित्तीय वर्ष से हाउस-टैक्स में पूरी तरह छूट देने का प्रावधान है. इसी तरह 100 से 500 वर्ग गज के बीच के घरों में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी. इसके अलावा 1,300 हाउसिंग सोसायटियों को जो पहले किसी भी छूट के लिए योग्य नहीं थीं, उन्हें अब 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी. जिनके घर में दुकानें भी संचालित हैं. उनके घर का भी हाउस टैक्स माफ कर दिया जाएगा.

किनका हाउस टैक्स नहीं होगा माफ

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह (Senior Aam Aadmi Party leader Sanjay Singh) और एमसीडी मेयर महेश खींची (delhi mcd mayor mahesh khechhi) ने पिछले दिनों इस घोषणा में हाउस टैक्स माफी योजना को लेकर कुछ नियमों का भी जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि इस हाउस टैक्स माफी की सुविधा उन लोगों को ही मिलेगी. जो लोग तय अवधि के दौरान फाइनेंशियल ईयर 2024-25 का हाउस टैक्स चुका देंगे. उन्होंने कहा कि जो लेट टैक्स चुकाएंगे उन्हें टैक्स माफी की सुविधा नहीं मिलेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि दिल्लीवाली से दिल्ली नगर निगम की इस छूट का लाभ उठाएं. बताया जा रहा है कि दिल्ली के लोग इस योजना का लाभ उठाएंगे, क्योंकि इससे उन्हें छूट भी मिलेगी.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें