DU को आज मिलेगा नया प्रेसिडेंट, जानें कौन हैं आर्यन मान और जोसलीन जिनके बीच है कांटे की टक्कर

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Friday, September 19, 2025

Last Updated On: Friday, September 19, 2025

DUSU Election 2025 DU नया प्रेसिडेंट आर्यन मान बनाम जोसलीन.
DUSU Election 2025 DU नया प्रेसिडेंट आर्यन मान बनाम जोसलीन.

DUSU Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव 2025 में आज नतीजे आने वाले हैं. अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के आर्यन मान और एनएसयूआई की जोसलीन नंदिता चौधरी के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. सुबह से वोटों की गिनती जारी है और पूरे देश की निगाहें डूसू चुनाव पर टिकी हैं.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Friday, September 19, 2025

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव (DUSU Election 2025) को लेकर आज राजधानी का माहौल पूरी तरह सियासी रंग में रंगा हुआ है. देश के सबसे बड़े छात्र चुनावों में से एक माने जाने वाले डूसू में इस बार कुल 21 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई है, लेकिन असली जंग अध्यक्ष पद पर आर्यन मान और जोसलीन नंदिता चौधरी के बीच मानी जा रही है. ABVP ने जहां आर्यन मान को मैदान में उतारा है, वहीं NSUI की ओर से जोसलीन उतरी हैं. दोनों ही युवा चेहरे न सिर्फ दिल्ली विश्वविद्यालय बल्कि राष्ट्रीय राजनीति में भी चर्चा का विषय बन चुके हैं. आज यानी 19 सितंबर 2025 को यह साफ हो जाएगा कि DUSU का नया प्रेसिडेंट कौन होगा. आइए जानते हैं कि कौन हैं आर्यन मान और जोसलीन जिनके बीच है कांटे की टक्कर.

DUSU चुनाव में उम्मीदवारों की सूची

  • दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) और राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) ने केंद्रीय पैनल की चारों अहम सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतार दिए हैं.
  • एबीवीपी की ओर से अध्यक्ष पद पर आर्यन मान को टिकट दिया गया है. उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार गोविंद तंवर, सचिव पद पर कुणाल चौधरी और सह सचिव पद पर दीपिका झा चुनावी मैदान में हैं.
  • वहीं, एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए जोसलीन नंदिता चौधरी पर दांव लगाया है. उपाध्यक्ष पद पर राहुल झांसला, सचिव पद पर कबीर और सह सचिव पद पर लव कुश बधाना उम्मीदवार हैं.

कौन हैं आर्यन मान?

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ओर से डूसू अध्यक्ष पद के उम्मीदवार बनाए गए आर्यन मान हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं. वह हंसराज कॉलेज से स्नातक कर चुके हैं और इस समय दिल्ली विश्वविद्यालय से पुस्तकालय विज्ञान में परास्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं.

आर्यन लंबे समय से छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं. उन्होंने विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई और कैंपस में बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए कई पहल की. इसके अलावा, वे एक अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी भी हैं. इस बार चुनाव में उनका मतपत्र क्रमांक 3 है.

कौन हैं जोसलीन?

एनएसयूआई की तरफ से अध्यक्ष पद की उम्मीदवार जोसलीन नंदिता चौधरी इस समय दिल्ली विश्वविद्यालय से एमए कर रही हैं. उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई जयपुर स्थित डीपीएस से पूरी की.

हालांकि, चुनावी माहौल में उनका नाम चर्चा का विषय भी बना. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने दावा किया कि उनका पहले का नाम जीतु चौधरी था, जिसे बाद में बदलकर जोसलीन रखा गया. इसी कारण से उनकी पहचान को लेकर सवाल उठे और वे विवादों में आ गईं.

दो चरणों में मतदान

इस बार डूसू चुनाव का मतदान दो चरणों में कराया गया. सुबह 8:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक डे क्लासेज के छात्रों ने वोट डाले. वहीं दोपहर 3 बजे से शाम 7:30 बजे तक ईवनिंग क्लासेज के छात्रों ने मतदान किया.

चुनावी माहौल में इस बार एक खास बदलाव भी देखने को मिला. वर्षों बाद पहली बार विश्वविद्यालय की दीवारें पोस्टरों और नारेबाजी से मुक्त रहीं. प्रशासन ने लिंगदोह समिति के दिशा-निर्देशों के तहत एंटी-डीफेसमेंट नियमों को सख्ती से लागू किया.

क्यों खास हैं ये चुनाव?

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के चुनाव हमेशा से खास माने जाते हैं क्योंकि यहां से कई राष्ट्रीय नेता निकले हैं. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली, पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, अजय माकन, अलका लांबा, प्रवेश साहिब सिंह वर्मा और विजय गोयल जैसे बड़े नाम डूसू से राजनीति में आए. दिल्ली की मौजूदा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी इसी छात्रसंघ राजनीति के रास्ते आगे बढ़ीं और राज्य की राजनीति में अपनी पहचान बनाई.

ये भी पढ़ें:- दिल्ली-NCR में फिर मूसलाधार बारिश का दौर, 43 से अधिक गांव बुरी तरह प्रभावित

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य राज्य खबरें