States News
कहीं सियासत की भेंट न चढ़ जाए दिल्ली में महिला दिवस !
कहीं सियासत की भेंट न चढ़ जाए दिल्ली में महिला दिवस !
Authored By: सतीश झा
Published On: Friday, March 7, 2025
Updated On: Friday, March 7, 2025
यूं तो महिला दिवस के अवसर पर सरकारी और गैर-सरकारी स्तर पर 8 मार्च को कई आयोजन होते आ रहे हैं. इस वर्ष भी हो रहे हैं. लेकिन, दिल्ली में इस साल सियासत अधिक हो रही है. इसके केंद्र में महिला से किए गए वादे हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने दिल्ली की महिलाओं को प्रतिमाह 2500 रुपये देने का वादा कर चुकी है. सरकारी स्तर पर क्या तैयारी है, इसकी जानकारी आम जनता को नहीं है. लिहाजा, दिल्ली में इसको लेकर सियासी उफान आने की पूरी संभावना दिखती है.
Authored By: सतीश झा
Updated On: Friday, March 7, 2025
Political Debate on Women’s Day: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने विधानसभा चुनाव के दौरान महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया था. लेकिन अब इस योजना को लेकर सरकार की तैयारियों पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है. ऐसे में विपक्षी दल इस मुद्दे को भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर बहस छिड़ गई है. विपक्ष सरकार से यह सवाल पूछ रहा है कि क्या दिल्ली सरकार इस योजना को लागू करने में कोई बाधा तो नहीं डाल रही?
महिला दिवस पर राजनीतिक माहौल गर्माने के आसार
इस मुद्दे पर दिल्ली की राजनीति गरमाती नजर आ रही है. महिला दिवस पर सरकार की ओर से किए जाने वाले आयोजनों और योजनाओं को लेकर कोई बड़ी घोषणा नहीं हुई है, जिससे सियासी बहस और तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और बुराड़ी से विधायक संजीव झा का कहना है कि दिल्ली की महिलाओं के बैंक अकाउंट में कब आएंगे ₹2500? PM मोदी जी ने चुनाव में वादा किया था कि दिल्ली की हर महिला को ₹2500 प्रति माह मिलेंगे. अब CM रेखा गुप्ता जी को यह गारंटी पूरी करनी है. क्या रेखा जी मोदी जी की गारंटी निभाएंगी? या यह भी एक और ‘जुमला’ निकलेगा?
नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना को लेकर दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने इस योजना को लेकर जल्द से जल्द स्पष्ट नीति बनाने और सभी पात्र महिलाओं तक इसका लाभ पहुंचाने की मांग की है. दिल्ली में महिला समृद्धि योजना को लागू करने के संबंध में आतिशी ने पत्र में उल्लेख किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली की महिलाओं से वादा किया था कि महिला दिवस के अवसर पर उनके खातों में ₹2500 की राशि भेजी जाएगी. अब महिला दिवस में सिर्फ एक दिन शेष रह गया है. आतिशी ने आगे लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि 8 मार्च को महिला दिवस के दिन दिल्ली की महिलाओं के खातों में ₹2500 की राशि हस्तांतरित होगी और इसका संदेश उनके मोबाइल पर प्राप्त होगा.
क्या महिला दिवस सियासत की भेंट चढ़ेगा?
विशेषज्ञों का मानना है कि महिला सशक्तिकरण जैसे गंभीर विषय पर राजनीति हावी हो सकती है. दिल्ली में महिलाएं सरकार से उन वादों को पूरा करने की उम्मीद कर रही हैं, जो चुनावों के दौरान किए गए थे. ऐसे में महिला दिवस पर क्या घोषणाएं होती हैं और इसका सियासी असर क्या रहेगा, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
महिलाओं के लिए बड़ा तोहफा?
यदि यह योजना पूरी तरह लागू होती है, तो यह दिल्ली की माताओं-बहनों के लिए एक बड़ी आर्थिक राहत साबित होगी. महिला दिवस पर इस योजना की शुरुआत को लेकर दिल्ली की महिलाओं में उत्सुकता बनी हुई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री इस पर क्या निर्णय लेती हैं और सरकार इस योजना को किस तरह लागू करती है.