Assembly Election News
Haryana Election Result 2024 : भाजपा की हुई जीत को जलेबी की हर ओर क्यों हो रही है चर्चा
Haryana Election Result 2024 : भाजपा की हुई जीत को जलेबी की हर ओर क्यों हो रही है चर्चा
Authored By: सतीश झा
Published On: Tuesday, October 8, 2024
Updated On: Tuesday, October 8, 2024
हरियाणा विधानसभा में जैसे जैसे भाजपा की जीत पक्की होने लगी, वैसे वैसे सोशल मीडिया और आपसी बातचीत में जलेबी की चर्चा खूब होने लगी। अब तक चुनावी जीत के मौके पर लड्डू को लेकर लोगों की बात होती थी, यह पहली बार हुआ कि चुनावी जीत के बाद हर कोई जलेबी को लेकर वाद-विवाद में लगा हुआ और कांग्रेस कार्यालयों में लड्डू की बात तक नहीं हुई।
Authored By: सतीश झा
Updated On: Tuesday, October 8, 2024
यूं तो जलेबी एक भारतीय मिठाई है, जिसे अब तक ग्रामीण परिवेश का माना जाता रहा है। बीते कुछ वर्षों से नामी गिरामी पार्टियों में और बडे़ शहरों में इसे रबडी के साथ परोसा जाता रहा है। लेकिन, यही जलेबी (Jalebi) हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में खूब सुर्खियां बटोरनी में कामयाब रही।
कई चुनावी विश्लेषकों ने तो आपसी बातचीत में यह भी कह दिया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में सांसद राहुल गांधी के जलेबी को लेकर दिए गए बयान से भी कांग्रेस को झटका लगा है।
हरियाणा चुनाव में जलेबी की यूं ही थी चर्चा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान जलेबी का जिक्र करते हुए एक नई चर्चा छेड़ दी। राहुल गांधी ने गोहाना के प्रसिद्ध मटूराम हलवाई की जलेबी को “सबसे स्वादिष्ट” बताया और कहा कि अगर ऐसे पारंपरिक उत्पादों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जाए, तो इससे रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकते हैं और छोटे व्यवसाय राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।
उनके इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने तंज कसा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने इसे राहुल गांधी की “राजनीति की गंभीरता” पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनावी मुद्दों की बजाय कांग्रेस नेता जलेबी पर ध्यान दे रहे हैं। बीजेपी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस की इस “जलेबी फैक्ट्री” टिप्पणी पर मजाक उड़ाया।
जटिलताओं को लेकर पहले भी हो चुका है जलेबी की बात
हरियाणा चुनाव में “जलेबी” एक प्रतीक के रूप में अक्सर चर्चा का विषय बनती है। इसका इस्तेमाल चुनावी माहौल और राजनीति की जटिलताओं को दर्शाने के लिए किया जाता है। हरियाणा की राजनीति में कई बार पार्टियों और नेताओं के बदलते रुख या गठबंधनों को “जलेबी” की तरह घुमावदार बताया जाता है।
इसका मतलब यह है कि राजनीति में स्थितियां सरल नहीं होतीं और कई बार एक पार्टी या नेता अपने फायदे के लिए अलग-अलग गठजोड़ और नीतियों में बदलाव करते रहते हैं। हरियाणा के चुनावों में यह कहावत लोकप्रिय है कि “राजनीति में सब कुछ जलेबी की तरह टेढ़ा-मेढ़ा और घुमावदार होता है।”