Haryana Election Result 2024 : भाजपा की हुई जीत को जलेबी की हर ओर क्यों हो रही है चर्चा

Haryana Election Result 2024 : भाजपा की हुई जीत को जलेबी की हर ओर क्यों हो रही है चर्चा

Authored By: सतीश झा

Published On: Tuesday, October 8, 2024

bjp haryana election 2024
bjp haryana election 2024

हरियाणा विधानसभा में जैसे जैसे भाजपा की जीत पक्की होने लगी, वैसे वैसे सोशल मीडिया और आपसी बातचीत में जलेबी की चर्चा खूब होने लगी। अब तक चुनावी जीत के मौके पर लड्डू को लेकर लोगों की बात होती थी, यह पहली बार हुआ कि चुनावी जीत के बाद हर कोई जलेबी को लेकर वाद-विवाद में लगा हुआ और कांग्रेस कार्यालयों में लड्डू की बात तक नहीं हुई।

यूं तो जलेबी एक भारतीय मिठाई है, जिसे अब तक ग्रामीण परिवेश का माना जाता रहा है। बीते कुछ वर्षों से नामी गिरामी पार्टियों में और बडे़ शहरों में इसे रबडी के साथ परोसा जाता रहा है। लेकिन, यही जलेबी (Jalebi) हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) में खूब सुर्खियां बटोरनी में कामयाब रही।

कई चुनावी विश्लेषकों ने तो आपसी बातचीत में यह भी कह दिया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान में सांसद राहुल गांधी के जलेबी को लेकर दिए गए बयान से भी कांग्रेस को झटका लगा है।

हरियाणा चुनाव में जलेबी की यूं ही थी चर्चा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने हरियाणा चुनाव प्रचार के दौरान जलेबी का जिक्र करते हुए एक नई चर्चा छेड़ दी। राहुल गांधी ने गोहाना के प्रसिद्ध मटूराम हलवाई की जलेबी को “सबसे स्वादिष्ट” बताया और कहा कि अगर ऐसे पारंपरिक उत्पादों को बड़े पैमाने पर बढ़ावा दिया जाए, तो इससे रोजगार के नए अवसर पैदा हो सकते हैं और छोटे व्यवसाय राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकते हैं।

उनके इस बयान पर बीजेपी नेताओं ने तंज कसा। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने इसे राहुल गांधी की “राजनीति की गंभीरता” पर सवाल उठाते हुए कहा कि चुनावी मुद्दों की बजाय कांग्रेस नेता जलेबी पर ध्यान दे रहे हैं। बीजेपी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर भी कांग्रेस की इस “जलेबी फैक्ट्री” टिप्पणी पर मजाक उड़ाया।

haryana chunav me jeet ka jashn mana rahi bjp

जटिलताओं को लेकर पहले भी हो चुका है जलेबी की बात

हरियाणा चुनाव में “जलेबी” एक प्रतीक के रूप में अक्सर चर्चा का विषय बनती है। इसका इस्तेमाल चुनावी माहौल और राजनीति की जटिलताओं को दर्शाने के लिए किया जाता है। हरियाणा की राजनीति में कई बार पार्टियों और नेताओं के बदलते रुख या गठबंधनों को “जलेबी” की तरह घुमावदार बताया जाता है।

इसका मतलब यह है कि राजनीति में स्थितियां सरल नहीं होतीं और कई बार एक पार्टी या नेता अपने फायदे के लिए अलग-अलग गठजोड़ और नीतियों में बदलाव करते रहते हैं। हरियाणा के चुनावों में यह कहावत लोकप्रिय है कि “राजनीति में सब कुछ जलेबी की तरह टेढ़ा-मेढ़ा और घुमावदार होता है।”

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें