बाढ़ में फंसे पंजाब की उम्मीद बनी भारतीय सेना, युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Saturday, September 6, 2025
Updated On: Saturday, September 6, 2025
पंजाब में भयानक बाढ़ से जूझ रहे लोगों के लिए भारतीय सेना उम्मीद की किरण बनकर सामने आई है. हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू ऑपरेशन, घायलों की मदद और जरूरी सामान पहुंचाने का काम सेना युद्धस्तर पर कर रही है. इस बीच, कांग्रेस नेताओं ने भी बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री भेजी है.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Saturday, September 6, 2025
पंजाब इस समय भीषण बाढ़ की मार झेल रहा है (Punjab Floods Indian Army Relief ). नदियों के उफान से सैकड़ों गांव जलमग्न हो चुके हैं और अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है. ऐसे संकट की घड़ी में भारतीय सेना एक बार फिर राहत और बचाव कार्यों में जुटकर जनता की सबसे बड़ी ताकत बनी है. हेलिकॉप्टर से लेकर जमीनी स्तर तक, जवान हर मुश्किल मोर्चे पर डटे हुए हैं.
वहीं, कांग्रेस नेताओं ने भी प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री पहुंचाकर लोगों को सहारा देने की कोशिश की है. पंजाब के हालात भयावह हैं लेकिन सेना और स्थानीय मददगार दलों की तत्परता से लोगों के भीतर उम्मीद की किरण जागी हुई है.
हर जगह भारतीय सेना ने संभाला मोर्चा
दरअसल, घायलों को सुरक्षित निकालना हो, ज़रूरी सामान पहुंचाना हो या फिर मुश्किल हालात में जवानों की तैनाती करनी हो हर जगह भारतीय सेना डटी हुई है. कुछ इसी तरह के दृश्यों के जरिए सेना ने पंजाब की जनता को यह संदेश दिया है कि मुश्किल वक्त में हिम्मत नहीं हारनी चाहिए.
भारतीय सेना की टीमें हेलिकॉप्टर की मदद से उन इलाकों तक पहुंच रही हैं, जहां जाना बेहद कठिन है. शनिवार को सेना की वज्र कोर ने चार जगहों की वीडियो साझा की, जिनमें जवान तेज़ी से राहत और बचाव कार्य करते दिखे. सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा- “बाढ़ की तबाही, धुंधली नज़र, डूबे हुए खेत और तेज़ हवाएं हमें नहीं रोक सकतीं. घायलों को बाहर निकालना, ज़रूरी सामान पहुंचाना और सैनिकों की तैनाती करना हमारे पंख मिशन के लिए बने हैं, सिर्फ सीमाओं के लिए नहीं.”
बाढ़ की मार झेल रहे हैं कई गांव
बता दें कि पंजाब के सैकड़ों गांव इस समय बाढ़ की मार झेल रहे हैं. नदियां उफान पर हैं और हर ओर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि राज्य के सभी 23 जिले बाढ़ प्रभावित घोषित किए जा चुके हैं. किसानों की फसलें पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं और अब तक 43 लोगों की जान जा चुकी है.
राहत कार्य का काम लगातार रहेगा जारी
इसी बीच, शनिवार को अमृतसर में कांग्रेस नेताओं ने बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए राहत सामग्री रवाना की. चार ट्रक सामान से भरकर गांवों की ओर भेजे गए. इस दौरान पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, प्रदेश प्रभारी भूपेश बघेल और पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मौजूद रहे. कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया कि प्रभावित इलाकों में 1000 बैग पशु चारा और 300 राहत किटें बांटी गई हैं. इन किटों में आटा, दाल, चावल, साबुन और अन्य ज़रूरी सामान शामिल है. पार्टी ने यह भी कहा कि आगे भी राहत कार्य लगातार जारी रहेंगे.
ये भी पढ़ें:- दिल्ली-NCR में फिर मूसलाधार बारिश का दौर, 43 से अधिक गांव बुरी तरह प्रभावित