Uttar Pradesh Congress District President List: यूपी विधानसभा चुनाव 2027 के लिए कांग्रेस तैयार, 75 जिलों में घोषित किए जिलाध्यक्ष, देखें नाम

Uttar Pradesh Congress District President List: यूपी विधानसभा चुनाव 2027 के लिए कांग्रेस तैयार, 75 जिलों में घोषित किए जिलाध्यक्ष, देखें नाम

Authored By: JP Yadav

Published On: Friday, March 21, 2025

Updated On: Friday, March 21, 2025

Uttar Pradesh Congress District President List: यूपी विधानसभा चुनाव 2027 के लिए कांग्रेस तैयार, 75 जिलों में घोषित किए जिलाध्यक्ष, देखें नाम
Uttar Pradesh Congress District President List: यूपी विधानसभा चुनाव 2027 के लिए कांग्रेस तैयार, 75 जिलों में घोषित किए जिलाध्यक्ष, देखें नाम

Uttar Pradesh Congress District President List: लखनऊ जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी रुद्र दमन सिंह बबलू को दी गई है. जबकि शहर अध्यक्ष पर कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Friday, March 21, 2025

Uttar Pradesh Congress District President List: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 के लिए कांग्रेस ने भी अभी से तैयारी तेज कर दी है. यह वजह है कि कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षों की घोषणा की है. इतना ही नहीं, कांग्रेस पार्टी ने महानगर अध्यक्ष के नाम का भी एलान किया है. उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में कांग्रेस ने अपने पदाधिकारी घोषित कर दिए हैं. कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी टीम तैयार कर ली है. जिला अध्यक्षों की घोषणा महानगर अध्यक्षों के एलान की जानकारी कांग्रेस पार्टी ने मुहैया कराई है. इस कड़ी में कांग्रेस ने राजधानी लखनऊ में जिला अध्यक्ष की कमान रुद्र दमन सिंह को दी है.

केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी की गई सूची

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में संगठन के विस्तार को लेकर चल रही कवायद के बीच कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के जिला अध्यक्षों व शहर अध्यक्षों की सूची जारी की. कांग्रेस ने प्रदेश में कुल 133 जिला अध्यक्षों व शहर अध्यक्षों की सूची जारी की है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल की तरफ से सभी नए जिला अध्यक्षों और शहर अध्यक्षों की सूची जारी की गई है.

लखनऊ जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी रुद्र दमन सिंह बबलू को दी गई है. जबकि शहर अध्यक्ष पर कोई बदलाव नहीं किया गया है लखनऊ शहर अध्यक्ष डॉ शहजाद और अमित त्यागी को ही बनाया गया है. कानपुर नगर की बात करें तो महानगर की जिम्मेदारी पवन गुप्ता को सौंपी गई है. जबकि कानपुर देहात की जिम्मेदारी अमित सिंह गौर को दी गई है.

प्रयागराज में 3 अध्यक्ष बनाए गए हैं

ललितपुर में दया राम रजक, जालौन में अरविंद सेंगर और महोबा में संतोष धुरिया को जिलाध्यक्ष जिम्मेदारी दी गई है, जबकि बस्ती में जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी विश्वनाथ चौधरी को सौंपी गई है. बुंदेलखंड के जिलों की बात की जाए तो झांसी में कांग्रेस ने देशराज रिछारिया को जिला अध्यक्ष बनाया है. बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने प्रयागराज में 3 अध्यक्ष बनाए हैं. महानगर के अलावा गंगा पार और यमुना पार के लिए अलग-अलग जिला अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. प्रयागराज महानगर कांग्रेस कमेटी की जिम्मेदारी पार्टी के पुराने नेता फ़ुजैल हाशमी को सौंपी गई है.

मथुरा में मुकेश धनगर को कमान

पूर्वी यूपी की बात करें तो हापुड़ में राकेश त्यागी, मेरठ में गौरव भाटी, गौतमबुद्ध नगर में दीपक भाटी, बागपत में लव कश्यप, कासगंज में राजेंद्र कश्यप, अलीगढ़ में ठाकुर सोमवीर सिंह, बुलंदशहर में जियाउर्रहमान, मथुरा में मुकेश धनगर, एटा में हाजी आशिक हुसैन, हाथरस में विवेक कुमार उपाध्याय और आगरा में रामनाथ सिकरवार को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य राज्य खबरें