Tech News
2025 Tata Tigor और टिगोर EV भारत मोबिलिटी एक्सपो से पहले लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर की डिटेल
2025 Tata Tigor और टिगोर EV भारत मोबिलिटी एक्सपो से पहले लॉन्च, जानें प्राइस और फीचर की डिटेल
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, January 11, 2025
Updated On: Saturday, January 11, 2025
2025 टाटा टिगोर की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि 2025 टिगोर ईवी की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, January 11, 2025
टाटा मोटर्स (Tata Tigor) ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर के अपडेटेड मॉडल लॉन्च कर दिए हैं। 2025 टाटा टिगोर की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि 2025 टिगोर ईवी की कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू होती है। बता दें कि Tigor को आखिरी बार 2020 में अपडेट किया गया था। हालांकि 2025 Tata Tigor का फेसलिफ्ट लॉन्च किया गया है और इसे Bharat Mobility Global Expo 2025 में प्रदर्शित किया जाएगा। आइए जानते हैं नए टिगोर रेंज में क्या बदलाव किए गए हैं।
2025 टाटा टिगोर रेंज में क्या है नया?
नई टाटा टिगोर का डिजाइन पहले जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ मामूली बदलाव किए गए हैं।
- नई टिगोर में फ्रंट ग्रिल और बंपर्स को थोड़ा अपडेट किया गया है, जिससे इसका लुक फ्रेश नजर आता है। हालांकि टायरों के अलॉय व्हील्स और हेडलाइट्स का डिजाइन पुराने मॉडल जैसा ही है।
- फीचर्स की लिस्ट में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। बेस मॉडल में अब डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्ट स्टीयरिंग व्हील, फैब्रिक सीट्स, एयरबैग्स और ISOFIX सीट एंकर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- वहीं, टॉप वेरिएंट में 10.3-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360-डिग्री कैमरा, ऑटोमैटिक वाइपर्स और हेडलाइट्स, क्रूज कंट्रोल और अन्य एडवांस फीचर्स मिलते हैं।
2025 टाटा टिगोर और टिगोर EV स्पेसिफिकेशन
बाहरी और फीचर्स में बदलाव के बावजूद इंजन और बैटरी सेटअप में कोई बदलाव नहीं किया गया है। टिगोर में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन या CNG विकल्प मिलता है, जबकि टिगोर EV में 26 kWh बैटरी पैक है, जो फुल चार्ज पर 315 किलोमीटर की रेंज देता है।
2025 टाटा टिगोर के पेट्रोल वेरिएंट में 1.2-लीटर का इंजन है, जो 84 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, CNG वेरिएंट में भी 1.2-लीटर का इंजन दिया गया है, जो 72 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का टॉर्क देता है। दोनों वेरिएंट्स में मैनुअल (एमटी) और ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के विकल्प उपलब्ध हैं।
2025 Tata Tigor कीमत और वेरिएंट्स
Tigor में किए गए बदलावों के साथ Tata ने कीमत और वेरिएंट्स में भी बदलाव किए हैं। पहले का बेस वेरिएंट XE अब बंद कर दिया गया है और 2025 Tata Tigor रेंज XM वेरिएंट से शुरू होती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। दिलचस्प बात यह है कि पिछले XM वेरिएंट की कीमत 6.60 लाख रुपये थी। 2025 Tata Tigor को एक नया टॉप-एंड वेरिएंट XZ plus Lux भी मिला है जिसकी कीमत 8.50 लाख रुपये है। वहीं, XZ plus की कीमत 7.90 लाख रुपये है, जो पिछले मॉडल से 10,000 रुपये ज्यादा है।
CNG रेंज में दो नए ट्रिम लेवल आए हैं। बेस XM ट्रिम को अब XT ट्रिम से बदला गया है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 7.70 लाख रुपये है। नई टॉप-एंड XZ plus Lux की कीमत 9.50 लाख रुपये है और XZ plus की कीमत 8.90 लाख रुपये है।