Tech News
2025 Kia EV6 भारत में लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 663 किलोमीटर
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Sunday, September 14, 2025
Last Updated On: Sunday, September 14, 2025
किया ने इस बार गाड़ी में बड़ा बदलाव बैटरी पैक को लेकर किया है। पहले इस्तेमाल होने वाली 77.4 किलोवॉट-घंटे की बैटरी को हटाकर अब नई 84 किलोवॉट-घंटे की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार चार्ज करने पर 663 किलोमीटर तक चल सकती है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Sunday, September 14, 2025
किया मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक कार 2025 Kia EV6 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती कीमत 65.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह मॉडल अब केवल जीटी लाइन एडल डब्ल्यूडी वेरिएंट में उपलब्ध होगा। इससे पहले यह कार दो वेरिएंट्स, जीटी लाइन और जीटी लाइन एडल डब्ल्यूडी में आती थी, जिनकी कीमत क्रमशः 60.9 लाख रुपये और 65.7 लाख रुपये थी। नई किया EV6 को सबसे पहले भारत मोबिलिटी ग्लोबल ऑटो एक्सपो 2025 में पेश किया गया था। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला हुंडई आयोनिक 5, बीवाईडी सीलियन 7, बीएमडब्ल्यू आईएक्स1, मर्सिडीज बेंज ईक्यूए और वोल्वो सी40 रिचार्ज से होगा।
2025 Kia EV6 के स्पेसिफिकेशंस
किया ने इस बार गाड़ी में बड़ा बदलाव बैटरी पैक को लेकर किया है। पहले इस्तेमाल होने वाली 77.4 किलोवॉट-घंटे की बैटरी को हटाकर अब नई 84 किलोवॉट-घंटे की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह कार एक बार चार्ज करने पर 663 किलोमीटर तक चल सकती है। बैटरी में 350 किलोवॉट डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिससे केवल 18 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्जिंग हो जाती है। पावर के मामले में यह इलेक्ट्रिक कार 320 बीएचपी की ताकत और 605 एनएम का टॉर्क देती है। कंपनी ने इसके सस्पेंशन सिस्टम और बॉडी स्ट्रक्चर में भी सुधार किया है ताकि राइड क्वालिटी आरामदायक रहे और सुरक्षा भी मजबूत हो।
2025 Kia EV6 का डिजाइन
नई किया EV6 फेसलिफ्ट को और अधिक आकर्षक और आधुनिक बनाया गया है। इसके फ्रंट में नए एलईडी डीआरएल और हेडलैम्प्स लगाए गए हैं, जो इसे पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक देते हैं। यह डिजाइन काफी हद तक कंपनी की कॉन्सेप्ट कार ईवी3 और ईवी4 से प्रेरित है। कार में 19 इंच के ब्लैक एंड व्हाइट एयरो अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। पीछे की ओर एक लंबी हॉरिजॉन्टल एलईडी टेललाइट स्ट्रिप जोड़ी गई है, जो इसे प्रीमियम और फ्यूचरिस्टिक लुक देती है।
2025 Kia EV6 का इंटीरियर और फीचर्स
गाड़ी के इंटीरियर में भी बड़े बदलाव किए गए हैं। इसमें ड्यूल 12.3 इंच का कर्व्ड पैनोरमिक डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें एक तरफ ड्राइवर के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी तरफ इंफोटेनमेंट स्क्रीन है। नई किया EV6 में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट मिलता है। स्टेयरिंग व्हील पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जिससे ड्राइवर बिना पारंपरिक चाबी का इस्तेमाल किए ही गाड़ी को स्टार्ट कर सकता है।
इसके अलावा, इस इलेक्ट्रिक कार में ओवर-द-एयर अपडेट्स की सुविधा दी गई है, जिससे नेविगेशन और इलेक्ट्रिकल कंट्रोल सिस्टम समय-समय पर अपडेट होते रहेंगे। कार के अंदर डिजिटल रियरव्यू मिरर, 12 इंच का हेड्स-अप डिस्प्ले और ऑगमेंटेड रियलिटी नेविगेशन सिस्टम जैसे आधुनिक फीचर्स भी शामिल किए गए हैं। इन सभी अपडेट्स के चलते यह कार न केवल तकनीकी रूप से एडवांस्ड है बल्कि लग्जरी और प्रैक्टिकैलिटी का भी बेहतरीन संतुलन पेश करती है।