Tech News
Force Gurkha भारतीय रक्षा बलों में शामिल, जानें कितनी मजबूत है यह SUV?
Force Gurkha भारतीय रक्षा बलों में शामिल, जानें कितनी मजबूत है यह SUV?
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Friday, March 28, 2025
Updated On: Friday, March 28, 2025
Force Gurkha में 2.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 91bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन कम RPM पर भी शानदार टॉर्क डिलीवरी प्रदान करता है, जिससे ऑफ-रोडिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन मिलता है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Friday, March 28, 2025
Force Gurkha भारत की सबसे सक्षम ऑफ-रोड SUVs में से एक है, जो अब भारतीय रक्षा बलों में अपनी सेवाएं देगी। भारतीय ऑटोमोबाइल निर्माता को भारतीय बलों से 2,978 यूनिट Gurkha की आपूर्ति का आदेश मिला है। कंपनी पहले से ही भारतीय सेना को कई वाहन उपलब्ध करा रही है, जिनमें आर्मी-स्पेक Gurkha, सैन्य उद्देश्यों के लिए मॉडिफाइड Trax Cruiser, एंबुलेंस और लॉजिस्टिक्स के लिए Traveller और सैन्य लॉजिस्टिक्स के लिए Kargotrans शामिल हैं।
Gurkha की ऑफ-रोड क्षमताएं
Force Gurkha अपनी बेहतरीन ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए जानी जाती है। इसमें मजबूत बॉडी, हैवी-ड्यूटी लैडर-फ्रेम चेसिस और डीप वॉटर वेडिंग कैपेसिटी दी गई है। यह Selectable 4X4 सिस्टम से लैस है, जिसमें शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई 4WD और हाई व लो-रेंज गियरबॉक्स शामिल हैं। इसके फ्रंट और रियर एक्सल पर मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल दिए गए हैं, जो इसे स्लश, चट्टानों और रेत जैसे कठिन इलाकों में बेहतरीन ग्रिप प्रदान करते हैं।
इसमें इंडिपेंडेंट फ्रंट और मल्टी-लिंक रियर सस्पेंशन सेटअप दिया गया है, जिससे उबड़-खाबड़ रास्तों पर बेहतरीन व्हील आर्टिकुलेशन मिलता है। Gurkha फैक्ट्री-फिटेड स्नॉर्कल के साथ आती है, जिससे यह 700mm तक पानी में चल सकती है, जो अपनी श्रेणी में सबसे बेहतर है। इसके अलावा, 205mm का ऊंचा ग्राउंड क्लीयरेंस इसे अंडरबॉडी डैमेज से बचाता है। इसका एप्रोच एंगल 37 डिग्री, ब्रेकओवर एंगल 28 डिग्री और डिपार्चर एंगल 33 डिग्री है, जिससे यह कठिन रास्तों, ढलानों और ऊंची चढ़ाई वाले इलाकों में आसानी से चल सकती है।
Force Gurkha में 245/70 R16 ऑल-टेरेन टायर्स दिए गए हैं, जो बर्फ, कीचड़ और चट्टानों पर बेहतरीन पकड़ प्रदान करते हैं। इसके स्टील व्हील्स और हाई व्हील ट्रेवल इसकी ऑफ-रोड क्षमताओं को और बढ़ाते हैं। यह फैक्ट्री-फिटेड रिकवरी हुक, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, ABS, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हटाने योग्य हार्डटॉप और दरवाजे, फोल्डेबल विंडशील्ड, कस्टमाइजेबल रूफ रैक और जेरी कैन होल्डर्स के साथ आती है।
इंजन परफॉर्मेंस और ऑफ-रोड क्षमता
Force Gurkha में 2.6-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 91bhp की अधिकतम पावर और 250Nm का टॉर्क पैदा करता है। यह इंजन कम RPM पर भी शानदार टॉर्क डिलीवरी प्रदान करता है, जिससे ऑफ-रोडिंग के दौरान बेहतर प्रदर्शन मिलता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, जिसे टॉर्क-हैवी परफॉर्मेंस के लिए डिजाइन किया गया है।