Tech News
Upcoming Bikes January 2026: गदर काटने आ रही हैं ये बाइक्स, Bullet 650 से लेकर KTM RC 160 तक की लिस्ट
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Wednesday, January 7, 2026
Last Updated On: Wednesday, January 7, 2026
Upcoming Bikes January 2026: जनवरी 2026 दोपहिया वाहन बाजार के लिए बेहद खास रहने वाला है. Royal Enfield Bullet 650, BMW F 450 GS, KTM RC 160 और Bajaj की नई 125cc बाइक जैसी कई दमदार मोटरसाइकिलें लॉन्च की तैयारी में हैं. जानिए Jan 2026 Upcoming Bikes की पूरी लिस्ट, फीचर्स और संभावित कीमत.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Wednesday, January 7, 2026
Upcoming Bikes January 2026: नए साल की शुरुआत बाइक प्रेमियों के लिए जबरदस्त होने वाली है. जनवरी 2026 में भारतीय मोटरसाइकिल बाजार में एक के बाद एक बड़ी और चर्चित बाइक्स एंट्री लेने को तैयार हैं. रॉयल एनफील्ड अपनी बहुप्रतीक्षित Bullet 650 लॉन्च कर सकती है, तो वहीं KTM अपनी नई RC 160 से स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट में हलचल मचाने वाली है.
सिर्फ यही नहीं, BMW, Bajaj और Brixton जैसी कंपनियां भी इस महीने नई मोटरसाइकिल्स पेश कर सकती हैं. कोई एडवेंचर सेगमेंट में दम दिखाएगा, तो कोई किफायती 125cc सेगमेंट में ग्राहकों को लुभाने उतरेगा. अगर आप 2026 Bikes List में नई बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह लिस्ट आपके लिए बेहद जरूरी है.
Royal Enfield Bullet 650
रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में अपनी मोटरसाइकिलें बेचती है. कंपनी 650 सीसी सेगमेंट में भी मजबूत पकड़ रखती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनवरी 2026 में कंपनी Bullet 650 को लॉन्च कर सकती है. यह बाइक मौजूदा Bullet 350 से काफी हद तक मिलती-जुलती हो सकती है. डिजाइन क्लासिक और रेट्रो स्टाइल में आने की उम्मीद है. इंजन ज्यादा पावरफुल होगा. कीमत की बात करें तो इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत करीब 3.40 लाख रुपये तक हो सकती है.
Bajaj 125 CC मोटरसाइकिल
बजाज ऑटो भी भारत में अलग-अलग सेगमेंट में बाइक्स ऑफर करती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसी महीने एक नई मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है. यह बाइक 125 सीसी सेगमेंट में आ सकती है. माना जा रहा है कि इसे मौजूदा N125 के प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा. हालांकि, इसका डिजाइन थोड़ा नया और फ्रेश हो सकता है. बाइक में कुछ नए फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं. कंपनी इस सेगमेंट में युवाओं को टारगेट कर सकती है.
BMW F 450 GS
बीएमडब्ल्यू की मोटरसाइकिलें भारत में प्रीमियम सेगमेंट में जानी जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जनवरी 2026 में BMW F 450 GS को लॉन्च किया जा सकता है. यह एक एडवेंचर सेगमेंट की बाइक होगी. इसमें दमदार इंजन मिलने की उम्मीद है. साथ ही कंपनी इसमें एडवांस फीचर्स भी दे सकती है. लंबी दूरी की राइड और ऑफ-रोडिंग पसंद करने वालों के लिए यह बाइक खास हो सकती है.
Brixton Crossfire 500 Storr
ब्रिक्सटन कंपनी की मिडिलवेट एडवेंचर मोटरसाइकिल Crossfire 500 Storr इस महीने भारतीय बाजार में एंट्री करने वाली है. इसमें 486 सीसी का पैरेलल ट्विन, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. यह इंजन 47.6 हॉर्सपावर और 43 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक का लुक काफी दमदार है. इसमें 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले मिलता है. साथ ही यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है. सेफ्टी के लिए डुअल चैनल एबीएस मौजूद है. रैली टायर्स इसे एडवेंचर राइड के लिए और मजबूत बनाते हैं.
KTM RC 160
केटीएम इस महीने भारतीय बाजार में RC 160 को लॉन्च कर सकती है. यह बाइक Duke 160 का पूरी तरह फेयर्ड वर्जन होगी. इसमें वही मैकेनिकल स्पेसिफिकेशंस मिलने की उम्मीद है, जो 160 ड्यूक में दिए जाते हैं. हालांकि, डिजाइन और फीचर्स के मामले में यह बाइक ज्यादा स्पोर्टी होगी. बेहतर फीचर्स के चलते RC 160 अपने सेगमेंट की खास बाइक बन सकती है.
यह भी पढ़ें :- Motorola Razr Fold Review: 8.1-इंच फोल्डेबल डिस्प्ले, Moto Pen और AI फीचर्स के साथ Motorola का बड़ा लॉन्च















