किफायती रेंज वाली बेस्ट सेडान, खरीदने से पहले यहां देखें कीमत

Authored By: संतोष आनंद, तकनीकी विषयों के जानकार

Published On: Friday, May 3, 2024

Categories: Auto News, Technology

Updated On: Thursday, May 16, 2024

kiphayati range vali best sedan car

सेडान कारों की खास तौर पर कंफर्ट और केबिन के अंदर अच्छे स्पेस की वजह से लोगों के बीच काफी डिमांड है और सेडान की इन्हीं खूबियों की वजह से लोग इसे खरीदना पसंद करते हैं।

अगर आप कम कीमत में आने वाली सेडान (Sedan) कार की तलाश में हैं, तो आज बाजार में ऑप्शंस की कमी नहीं है। बता दें कि देश में एसयूवी के इस दौर में सेडान की डिमांड भी बनी हुई है। इसका क्रेज इसलिए भी ज्यादा है, क्योंकि कंफर्ट के साथ बेहतर स्पेस भी मिल जाता है। आइए आपको बताते हैं कुछ ऐसी ही सेडान (best sedan cars) के बारे में, जिनकी डिमांड आज भी मार्केट में खूब है…

Tata Tigor

tigor car

टाटा की सब-कॉम्पैक्ट सेडान Tigor भारतीय बाजार में बेहद लोकप्रिय है। कार देखो के मुताबिक इसकी कीमत 6.30 लाख से 9.55 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) है। यह छह ट्रिम लेवल – XE, XM, XZ और XZ+ में उपलब्ध है। बात दें कि Tata Tigor CNG का विकल्प भी XZ और XZ+ ट्रिम लेवर पर उपलब्ध कराती है। टिगोर सेडान में 7-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन सिस्टम है जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो (वायरलेस नहीं), पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल (टॉप ट्रिम स्तरों के साथ उपलब्ध) जैसी सुविधाएं हैं।

Hyundai Verna

Verna की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत कार देखो के मुताबिक 11 लाख से 17.42 लाख रुपये के बीच है। इसका डिजाइन भी प्रभावी है। यह कार आपको तीन इंजन ऑप्शन में मिलती है जिसमें 1.5 लीटर का MPI पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर का U2 CRDi डीजल इंजन और 1.0L का kappa टर्बो GDi पेट्रोल इंजन शामिल है। इस कार में भी मैन्युअल और AT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स के साथ कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया हैं। Verna का डिजाइन और केबिन काफी स्पोर्टी है और आपको पसंद आएगा, साथ ही क्वालिटी भी अच्छी है। इसके बूट में भी काफी जगह दी गई है।

Skoda Slavia

Slavia के साथ Skoda की कीमत कार देखो के मुताबिक, दिल्ली में 11.53 लाख रुपये से 19.13 लाख रुपये के बीच है। यह ऑन रोड कीमत है। इंजन की बात करें, तो स्कोडा Slavia में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 1.0 लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो कि 115ps की पावर और 178Nm का टॉर्क देता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसका मैन्युअल वर्जन 19.47kmpl और 18.07kmpl की माइलेज देते हैं। इसके अलावा, यह 1.5 लीटर 4 सिलिंडर TSI इंजन में है। यह इंजन 150PS तक की पावर और 250Nm टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इस इंजन का मैन्युअल वर्जन 18.72 kmpl और 18.41 kmpl की माइलेज देते हैं। कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें एयर बैग्स,एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, ऑटोमेटिक हेडलाइट्स और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Maruti Suzuki Ciaz

मारुति सुजुकी सियाज (Maruti Suzuki Ciaz) की कीमत कार देखो के मुताबिक दिल्ली में 6.24 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये की बीच है। इंजन की बात करें, तो इसमें 1.5 लीटर का K15 Smart Hybrid पेट्रोल इंजन लगा है। यह इंजन 77Kw की पावर और 138 Nm का टॉर्क देता है। इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल और 4 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इस कार में बेहतर स्पेस मिल जाता है और बूट में आपको काफी जगह मिलती है। कार की सीटें काफी आरामदायक हैं। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयरबैग्स के साथ कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। डिजाइन और केबिन इसका काफी अच्छा है और प्रीमियम भी नजर आता है।

Honda City

यह लोगों की पसंदीदा कार है। दिल्ली में इस कार की एक्स-शो रूम कीमत 11.82 लाख रुपये से 16.30 लाख रुपये तक जाती है। डिजाइन में फेरबदल करके इसे भी ग्राहकों की कसौटी पर खरा उतारने की कोशिश कंपनी कर रही है। इस कार को दो इंजन ऑप्शन में उतारा गया है, जिसमें 1.5L पेट्रोल और डीजल इंजन में आपको मिलेगी। इसके अलावा, यह कार मैन्युअल और AT गियरबॉक्स से भी लैस है। कार में स्पेस काफी है और फीचर्स भी इसमें आपको ठीक-ठाक मिल जाएंगे। बूट में भी काफी जगह दी गई है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और एयर बैग्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड है।

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

Leave A Comment

सम्बंधित खबरें