Apple के नए iOS 26.1अपडेट में Liquid Glass डिजाइन के अलावा और क्या-क्या मिला नया?

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Tuesday, November 4, 2025

Last Updated On: Tuesday, November 4, 2025

Apple iOS 26.1 अपडेट में Liquid Glass डिजाइन और नए फीचर्स का अनुभव करें.
Apple iOS 26.1 अपडेट में Liquid Glass डिजाइन और नए फीचर्स का अनुभव करें.

Apple iOS 26.1 update: Apple ने अपने iPhone यूजर्स के लिए iOS 26.1 अपडेट रोलआउट कर दिया है. इस नए अपडेट में Liquid Glass डिजाइन को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है. अब यूजर्स Clear और Tinted जैसे नए विज़ुअल स्टाइल्स चुन सकते हैं. इसके अलावा Apple Music, AirPods, Fitness ऐप और FaceTime कॉल्स में भी कई अहम सुधार किए गए हैं.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Tuesday, November 4, 2025

Apple iOS 26.1 Update: अगर आप iPhone यूजर हैं तो आपके लिए खुशखबरी है, क्योंकि Apple ने iOS 26.1 का अपडेट जारी कर दिया है. यह अपडेट सिर्फ डिजाइन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें कई नए फीचर्स और सुधार शामिल किए गए हैं. कंपनी ने Liquid Glass डिजाइन में नए विजुअल स्टाइल्स जोड़े हैं ताकि यूजर्स अपने इंटरफेस की ट्रांसपेरेंसी को कस्टमाइज कर सकें. साथ ही, Apple Music में नया Swipe Gesture, AirPods में अधिक भाषाओं के लिए Live Translation सपोर्ट, Fitness ऐप में मैन्युअल वर्कआउट लॉग और FaceTime कॉल्स में बेहतर ऑडियो क्वालिटी जैसे सुधार इसे और पावरफुल बनाते हैं. iOS 26.1 अब दुनियाभर में रोलआउट होना शुरू हो गया है, जिसे यूजर्स आसानी से अपने iPhone की Settings से इंस्टॉल कर सकते हैं.

Liquid Glass में जोड़े गए दो नए विजुअल स्टाइल

दरअसल, इस बार का अपडेट सबसे ज्यादा Liquid Glass सेटिंग पर फोकस करता है. इसमें दो नए विजुअल स्टाइल जोड़े गए हैं Clear और Tinted. Clear ऑप्शन में वही ट्रांसपेरेंट लुक है जो iOS 26 में मिला था. वहीं, Tinted ऑप्शन में हल्की फ्रॉस्टेड लेयर जुड़ जाती है, जिससे बैकग्राउंड थोड़ा कम ट्रांसपेरेंट दिखता है. इसका फायदा ये है कि अब टेक्स्ट और आइकॉन पहले से ज्यादा साफ और पढ़ने में आसान लगते हैं.

क्या-क्या नया है इस अपडेट में?

iOS 26.1 सिर्फ लुक्स के लिए नहीं, बल्कि कई ऐप्स और फीचर्स को भी बेहतर बनाता है. Apple Music में अब नया MiniPlayer Swipe Gesture जोड़ा गया है. इसके जरिए यूजर्स बिना ऐप खोले ही अगले या पिछले गाने पर स्विच कर सकते हैं. वहीं, AirPods के Live Translation फीचर में अब Chinese, Japanese, Korean और Italian जैसी नई भाषाओं का सपोर्ट मिल गया है.

Fitness ऐप और FaceTime कॉल्स भी हुईं अपग्रेड

फिटनेस लवर्स के लिए भी यह अपडेट काफी काम का है. अब Fitness ऐप में यूजर्स वर्कआउट को मैन्युअली लॉग कर सकते हैं, जिससे एक्सरसाइज रिकॉर्ड और सटीक रहेगा. साथ ही, FaceTime कॉल्स की ऑडियो क्वालिटी भी अब बेहतर हो गई है, खासकर तब जब नेटवर्क कमजोर हो. अगर आप भी अपने iPhone में iOS 26.1 इंस्टॉल करना चाहते हैं, तो Settings > General > Software Update में जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या आपको इसे इंस्टॉल करना चाहिए?

आम तौर पर किसी भी नए अपडेट के आने के बाद तुरंत उसे इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं होती. बेहतर होता है कुछ दिन इंतजार किया जाए. ऐसा इसलिए ताकि अगर उस अपडेट में कोई बड़ी गड़बड़ी हो, तो लोगों के अनुभव से आपको पहले ही पता चल जाए. लेकिन अगर आप iOS 26 के स्लो एनिमेशन, लिक्विड ग्लास डिजाइन या बैटरी ड्रेन जैसी दिक्कतों से परेशान हैं, तो iOS 26.1 अपडेट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. इसे इंस्टॉल करना सही रहेगा.

यह भी पढ़ें :- WhatsApp यूजर्स Passkeys का इस्तेमाल करके चैट बैकअप को सुरक्षित रख सकते हैं: जानिए कैसे करें एक्टिवेट

About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य टेक खबरें