iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: जानें दोनों फोन में क्या है अंतर
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, September 13, 2025
Last Updated On: Saturday, September 13, 2025
iPhone 17 Pro अपने डिजाइन, डिस्प्ले ब्राइटनेस, परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरा सिस्टम में iPhone 16 Pro से कहीं आगे निकल गया है। iPhone 16 Pro अब भी एक सक्षम फ्लैगशिप है, लेकिन iPhone 17 Pro Apple की Pro सीरीज में बड़ा बदलाव लेकर आया है।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Saturday, September 13, 2025
Apple ने अपने 2025 Awe Dropping इवेंट में iPhone 17 सीरीज लॉन्च की है। इस बार चार मॉडल्स पेश किए गए हैं iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone Air। इनमें iPhone 17 Pro सबसे ज्यादा चर्चा में है, क्योंकि इसमें पिछले साल के iPhone 16 Pro की तुलना में कई बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। आइए जानते हैं कि iPhone 17 Pro और iPhone 16 Pro में क्या-क्या फर्क है और नया मॉडल कितना अपग्रेडेड है।
iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: कीमत
iPhone 16 Pro को सितंबर 2024 में लॉन्च किया गया था, जिसकी शुरुआती कीमत 1,19,900 रुपये (128GB वेरिएंट) थी। यह 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट्स में उपलब्ध था। कलर ऑप्शन में ब्लैक टाइटेनियम, व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और डेजर्ट टाइटेनियम शामिल थे। वहीं नया iPhone 17 Pro 1,34,900 रुपये (256GB वेरिएंट) से शुरू होता है। यह 12 सितंबर से प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध होगा और 19 सितंबर से इसकी डिलीवरी शुरू होगी। इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं – कॉस्मिक ऑरेंज, डीप ब्लू और सिल्वर।
iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: डिजाइन और बिल्ड
iPhone 17 Pro में सबसे बड़ा बदलाव इसका रियर पैनल है। इसमें नया कैमरा प्लेटो डिजाइन दिया गया है, जो बैक पैनल पर फैला हुआ है। यह डिजाइन iPhone 11 Pro से अब तक चले आ रहे कॉर्नर-एलाइन कैमरा सेटअप को रिप्लेस करता है। इसके अलावा, Apple ने फ्रेम मैटीरियल भी बदला है। iPhone 16 Pro में टाइटेनियम फ्रेम मिलता था, जबकि iPhone 17 Pro अब एल्यूमिनियम यूनिबॉडी डिजाइन के साथ आता है। हालांकि इसमें Action Button, Camera Control Button, MagSafe और IP68 डस्ट-वॉटर रेसिस्टेंस जैसी सुविधाएं बरकरार हैं। फ्रंट पर नया Ceramic Shield 2 प्रोटेक्शन दिया गया है, जिससे टिकाऊपन और बढ़ी है।
iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: डिस्प्ले
दोनों ही फोन्स में 6.3 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 2622×1206 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। Dynamic Island और Always-On Display दोनों ही फोन्स में मिलते हैं। लेकिन फर्क ब्राइटनेस में है। iPhone 16 Pro की पीक ब्राइटनेस 2000 निट्स थी, जबकि iPhone 17 Pro में यह बढ़कर 3000 निट्स हो गई है। साथ ही, Ceramic Shield 2 स्क्रीन को और ज्यादा रिफ्लेक्शन-रेसिस्टेंट बनाता है, जिससे आउटडोर विजिबिलिटी बेहतर हो गई है।
iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: परफॉर्मेंस और बैटरी
iPhone 16 Pro को A18 Pro चिपसेट से पावर मिलती है, जबकि iPhone 17 Pro में नया A19 Pro प्रोसेसर दिया गया है। इसमें एल्यूमिनियम चेसिस के अंदर वेपर चेंबर कूलिंग सिस्टम है, जिससे 40% तक बेहतर सस्टेन्ड परफॉर्मेंस मिलती है। बैटरी बैकअप में भी बड़ा अपग्रेड है। iPhone 16 Pro जहां 27 घंटे तक वीडियो प्लेबैक सपोर्ट करता था, वहीं iPhone 17 Pro 33 घंटे तक चल सकता है। चार्जिंग स्पीड में भी सुधार हुआ है- iPhone 17 Pro सिर्फ 20 मिनट में 50% चार्ज हो जाता है (40W चार्जर के साथ), जबकि iPhone 16 Pro को 30 मिनट लगते थे (30W चार्जर पर)।
iPhone 17 Pro vs iPhone 16 Pro: कैमरा
कैमरा के मामले में iPhone 17 Pro को बड़ा अपग्रेड मिला है। इसमें ट्रिपल 48MP कैमरा सेटअप है – Fusion मेन कैमरा (f/1.78), अल्ट्रा-वाइड (f/2.2) और टेलीफोटो (f/2.8) लेंस के साथ 8x ऑप्टिकल जूम। वहीं iPhone 16 Pro में 48MP मेन और अल्ट्रा-वाइड लेंस तो थे, लेकिन टेलीफोटो सिर्फ 12MP का था और इसमें 5x ऑप्टिकल जूम ही मिलता था।
सेल्फी कैमरा भी बेहतर हुआ है। iPhone 17 Pro में 18MP सेंटर स्टेज फ्रंट कैमरा है, जबकि iPhone 16 Pro में 12MP सेंसर दिया गया था। नया सिस्टम फ्रेमिंग को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करता है, चाहे एक व्यक्ति हो या पूरा ग्रुप।
iPhone 17 Pro अपने डिजाइन, डिस्प्ले ब्राइटनेस, परफॉर्मेंस, बैटरी और कैमरा सिस्टम में iPhone 16 Pro से कहीं आगे निकल गया है। iPhone 16 Pro अब भी एक सक्षम फ्लैगशिप है, लेकिन iPhone 17 Pro Apple की Pro सीरीज में बड़ा बदलाव लेकर आया है।