Tech News
Moto G85 5G फोन 12 जीबी रैम,50एमपी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Moto G85 5G फोन 12 जीबी रैम,50एमपी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, July 10, 2024
Updated On: Wednesday, July 10, 2024
मोटोरोला ने भारत में अपना नया फोन Moto G85 5G लॉन्च कर दिया है। 20,000 रुपये से कम में लॉन्च हुए इस फोन के फीचर्स भी काफी दमदार है। इसमें आपको 12 जीबी तक रैम, 50 एमपी प्राइमरी कैमरा और 32 एमपी का सेल्फी कैमरा भी मिल जाता है। इसके अलावा, फोन में 5000mAh की पावरफुल बैटरी, स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। आइए जानते हैं Moto G85 5G के बारे में डिटेल से...
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Wednesday, July 10, 2024
Motorola G85 5G की कीमत
भारत में Motorola G85 5G को दो वैरियंट में लॉन्च किया गया है। फोन के 8GB रैम +128GB वैरियंट की कीमत 17,999 रुपये है, वहीं 12जीबी रैम +256 जीबी वैरियंट की कीमत 19,999 रुपये है। यदि आप अभी फोन खरीदना चाहते हैं, तो लॉन्च ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं। दोनों ही वैरियंट पर कंपनी 1000 रुपये का इंस्टैंट बैंक ऑफर दे रही है, जिसके बाद दोनों ही फोन की कीमत में 1000 रुपये की कटौती हो जाती है यानी बेस वैरियंट को 16,999 और टॉप वैरियंट को 18,999 रुपये में खरीद पाएंगे। बता दें कि फोन की सेल 16 जुलाई से शुरू होगी।
Moto G85 5G के स्पेसिफिकेशंस
Moto G85 5G फोन को भारत में 6.67 इंच का FHD+ pOLED 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट, 1600निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। साथ ही, डिस्प्ले पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। मोटोरोला जी85 5जी फोन में कंपनी ने Snapdragon 6s Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसमें आपको 12GB तक रैम मिलता है, लेकिन RAM बूस्ट तकनीक की मदद से रैम को 24GB बढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा, स्टोरेज के लिए 128GB और 256GB का ऑप्शन मिलता है।
फोन के कैमरा फीचर की बात करें, तो मोटो जी85 5जी स्मार्टफोन डुअल रियर कैमरा के साथ आता है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। रही बात सेल्फी कि तो इसके लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।
बैटरी और चार्जिंग फीचर
Moto G85 5G में कंपनी ने 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी है। इसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें एंड्रॉयड 14 ओएस, डुअल सिम 5G, 4G, NFC, Bluetooth 5.1, 5GHZ Wi-Fi, 13 5G बैंड्स दिए गए हैं। Moto G85 5G के लिए कंपनी ने 4 साल के ओएस अपग्रेड का वादा कर रही है। यह फोन कोबाल्ट ब्लू, ओलिव ग्रीन ओर अर्बन ग्रे कलर में उपलब्ध है।