OpenAI ने भारतीय यूजर्स के लिए लॉन्च किया ‘चैटजीपीटी गो’, 399 रुपए प्रति माह शुल्क के साथ मिलेगी सर्विस
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, August 19, 2025
Updated On: Tuesday, August 19, 2025
ओपनएआई ने भारतीय यूजर्स के लिए नया सब्सक्रिप्शन प्लान ‘चैटजीपीटी गो’ लॉन्च किया है. यह सेवा जीएसटी सहित 399 रुपए प्रति माह उपलब्ध होगी, जिसका भुगतान यूपीआई से किया जा सकता है. यह प्लान जीपीटी-5 पर आधारित है और यूजर्स को ज्यादा मैसेज लिमिट, इमेज जनरेशन और दोगुनी मेमोरी जैसी सुविधाएं देगा.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Tuesday, August 19, 2025
ChatGPT Go India Launch: अमेरिकी एआई दिग्गज OpenAI ने भारत में अपने यूजर्स के लिए बड़ी घोषणा की है. कंपनी ने मंगलवार को ‘चैटजीपीटी गो’ नामक नया सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किया, जो मात्र 399 रुपए प्रति माह में उपलब्ध होगा. खास बात यह है कि भुगतान यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है. इस नई योजना का उद्देश्य भारत में यूजर्स के लिए उन्नत एआई टूल्स को अधिक सुलभ और किफायती बनाना है.
यह प्लान खास तौर पर भारतीय यूजर्स के लिए तैयार किया गया है ताकि वे किफायती दामों में उन्नत एआई टूल्स का इस्तेमाल कर सकें. जीपीटी-5 द्वारा संचालित ‘चैटजीपीटी गो’ में मुफ्त योजना की तुलना में दस गुना ज्यादा मैसेज और इमेज जनरेशन की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही यूजर्स को ज्यादा फाइल अपलोड करने और पर्सनलाइज्ड रिस्पॉन्स के लिए दोगुनी मेमोरी का लाभ भी मिलेगा.
दस गुना ज्यादा इमेज जनरेट करने की सुविधा
‘चैटजीपीटी गो’ पूरी तरह जीपीटी-5 पर आधारित है, जहां यूजर्स भारतीय भाषाओं में बातचीत कर सकते हैं. कंपनी का कहना है कि यह प्लान रोज़ाना पहले से 10 गुना अधिक इमेज और फाइल अपलोड की सुविधा देता है. साथ ही, इसमें पर्सनलाइज्ड जवाब देने के लिए पहले से दोगुनी मेमोरी भी शामिल की गई है.
इस हफ्ते की शुरुआत में चैटजीपीटी वेब ऐप कोड में दिखा यह लो-कॉस्ट सब्सक्रिप्शन प्लान मौजूदा पेड प्लान से सस्ता है, लेकिन फ्री प्लान से कहीं बेहतर सुविधाएं देता है. यह आम यूजर्स के लिए कब लॉन्च होगा, फिलहाल इसकी तारीख साफ नहीं है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह बहुत जल्द उपलब्ध होगा.
चैटजीपीटी प्लस और प्रो भी मौजूद
- नए ऑप्शन के साथ-साथ कंपनी का ChatGPT प्लस प्लान भी जारी रहेगा, जिसकी कीमत 1,999 रुपए प्रति माह है. इसमें पावर यूजर्स को तेज एक्सेस, ज्यादा स्पीड और हाई लिमिट्स का फायदा मिलता है.
- इसके अलावा, प्रोफेशनल्स और कंपनियों के लिए ChatGPT प्रो का विकल्प भी है. यह सबसे एडवांस्ड मॉडल और कस्टमाइजेशन की सुविधा देता है, जिसकी कीमत 19,900 रुपए (जीएसटी सहित) प्रति माह है.
यूपीआई से कर सकेंगे पेमेंट
OpenAI के वाइस प्रेसिडेंट निक टर्ली ने कहा कि भारत में लाखों लोग रोज़ाना पढ़ाई, काम, क्रिएटिविटी और समस्या समाधान के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल करते हैं. उन्होंने बताया कि ‘चैटजीपीटी गो’ इन क्षमताओं को और भी आसान बना देगा और यूपीआई के जरिए पेमेंट की सुविधा से सब्सक्रिप्शन लेना बेहद सहज हो जाएगा.
कंपनी ने कहा कि भारत चैटजीपीटी का दूसरा सबसे बड़ा बाजार है और यह सबसे तेज़ी से बढ़ते हुए देशों में शामिल है. जीपीटी-5 फिलहाल सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन प्लस सब्सक्राइबर्स को इसका ज्यादा इस्तेमाल करने का फायदा मिलेगा, वहीं प्रो सब्सक्राइबर्स को जीपीटी-5 प्रो का एक्सेस मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- GPT 4 vs GPT 5: जानें दोनों में क्या बदला है और कौन है फास्ट