Tech News
Airtel ने लॉन्च किया ₹319 प्रीपेड प्लान, Jio को देगा टक्कर
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Wednesday, August 20, 2025
Last Updated On: Wednesday, August 20, 2025
एयरटेल और जियो दोनों ही कंपनियों का 319 रुपये वाला प्रीपेड प्लान मासिक जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है। हालांकि एयरटेल ने पहले के मुकाबले डेटा में कटौती कर दी है, फिर भी यह प्लान सामान्य डेटा यूजर्स के लिए ठीक-ठाक विकल्प है। वहीं ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को इससे थोड़ा कम फायदा मिलेगा।
Authored By: संतोष आनंद
Last Updated On: Wednesday, August 20, 2025
भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने ग्राहकों के लिए 319 रुपये वाला प्रीपेड प्लान फिर से लॉन्च कर दिया है। यह प्लान पहले भी एयरटेल की लिस्टिंग में शामिल था, लेकिन बीच में इसे हटा दिया गया था। अब इसे वापस लाया गया है और यह सीधी टक्कर देता है जियो के 319 रुपये वाले प्लान को।
319 रुपये वाले प्लान के फायदे
इस प्लान में यूजर्स को कई सुविधाएं मिलती हैं। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोजाना 1.5 जीबी इंटरनेट डेटा और हर दिन 100 एसएमएस की सुविधा शामिल है। इसके साथ ही इस प्लान की वैधता 30 दिनों की होती है। यह उन ग्राहकों के लिए अच्छा विकल्प है जो हर महीने एक बार ही रिचार्ज करना पसंद करते हैं।
पुराने प्लान से बदलाव
जब यह प्लान पहले उपलब्ध था, तब इसमें रोजाना 2 जीबी इंटरनेट डेटा और 5जी डेटा बेनिफिट्स भी शामिल रहते थे। अब कंपनी ने इसमें बदलाव करते हुए केवल 1.5 जीबी डेली डेटा की सुविधा दी है। कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
कीमत और खर्च का हिसाब
इस प्लान का औसत खर्च लगभग 10.63 रुपये प्रति दिन बैठता है। कीमत के लिहाज से यह बहुत सस्ता तो नहीं है, लेकिन उन ग्राहकों के लिए सही है जो हर महीने एक निश्चित खर्च के साथ डेटा और कॉलिंग की सुविधा लेना चाहते हैं।
जियो से तुलना
जियो भी अपने ग्राहकों को 319 रुपये में ऐसा ही प्लान देता है। जियो के प्लान में भी अनलिमिटेड कॉलिंग, 1.5 जीबी डेली डेटा और 100 एसएमएस रोजाना की सुविधा है। फर्क सिर्फ इतना है कि जियो का यह प्लान कैलेंडर मंथ वैलिडिटी के साथ आता है, जबकि एयरटेल का प्लान 30 दिन की तय वैधता देता है।
किसके लिए बेहतर है यह प्लान
अगर आपके इलाके में एयरटेल का नेटवर्क बेहतर है तो 319 रुपये वाला यह प्लान आपके लिए अच्छा विकल्प रहेगा। वहीं अगर जियो का नेटवर्क और 5जी स्पीड ज्यादा मजबूत है, तो जियो का प्लान आपके लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
एयरटेल और जियो दोनों ही कंपनियों का 319 रुपये वाला प्रीपेड प्लान मासिक जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है। हालांकि एयरटेल ने पहले के मुकाबले डेटा में कटौती कर दी है, फिर भी यह प्लान सामान्य डेटा यूजर्स के लिए ठीक-ठाक विकल्प है। वहीं ज्यादा डेटा इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को इससे थोड़ा कम फायदा मिलेगा।