Tech News
अपने यूजर्स के लिए BSNL लेकर आया लेटेस्ट रिचार्ज प्लान, नोट करें डेटा, कॉलिंग और कीमत समेत अन्य डिटेल
अपने यूजर्स के लिए BSNL लेकर आया लेटेस्ट रिचार्ज प्लान, नोट करें डेटा, कॉलिंग और कीमत समेत अन्य डिटेल
Authored By: JP Yadav
Published On: Monday, February 24, 2025
Updated On: Monday, February 24, 2025
BSNL के पास अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं. BSNL ने एक सस्ता और किफायती एनुअल प्लान भी पेश किया है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Monday, February 24, 2025
BSNL recharge plans: पिछले एक साल के दौरान टेलिकॉम कंपनियों ने प्रीपेड और पोस्टपेड रिचार्ज के दामों में बढ़ोतरी की है. इसके चलते लोगों का बजट भी गड़बड़ाया है. हाल फिलहाल रिचार्ज के दामों में कमी की कोई उम्मीद भी नहीं है. ऐसे में अगर आप भी सस्ता रिचार्ज प्लान तलाश रहे हैं तो भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) आपके लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान्स (BSNL Recharge Plans) लेकर आया है. यहां पर हम बता रहे हैं कि यूजर्स के लिए एक अच्छे और सस्ते रिचार्ज प्लान्स के बारे में, जिसे हाल ही में BSNL ने अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया है.
13 महीने की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान
BSNLने अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा सस्ता और फायदेमंद प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 12 महीने नहीं बल्कि 13 महीने की लंबी वैलिडिटी मिल रही है. BSNL ने अपने यूजर्स के लिए 2399 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. BSNL ने इस रिचार्ज प्लान को 395 दिनों तक अनलिमिटेड फ्रीडम वाला पासपोर्ट बताया है. इस रिचार्ज प्लान में 12 महीने की बजाय 13 महीने की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है. देश में कोई भी टेलीकॉम कंपनी के पास इतना सस्ता और किफायती प्लान नहीं है. इस प्लान की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसमें हर महीने रिचार्ज कराने के झंझट से मुक्ति भी मिल जाएगी.
क्या-क्या मिलेगी सुविधा ?
BSNL का 2399 रुपये वाला 13 महीने का प्लान उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही अच्छा है. Jio, Airtel, Vodafone समेत अन्य टेलिकॉम कंपनियों की तुलना में BSNL का यह प्लान बहुत ही सस्ता है. सबसे बड़ा फायदा यह है कि साल भर आपको रिचार्ज से मुक्ति मिल जाएगी. अन्य फायदे की बात करें तो 395 दिनों के लिए सभी लोकल और एसटीडी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा BSNL अपने 2399 रुपये वाले प्लान में दे रहा है. इसके अलावा हर दिन 100 एसएमएस फ्री कर सकेंगे.
डेटा भी मिलेगा भरपूर
यूट्यूब, मेल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव रहते हैं तो BSNL का 2399 रुपये वाला यह प्लान बहुत ही शानदार है. 2399 रुपये वाले इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में BSNL यूजर्स को 395 दिनों के लिए कुल 790GB डेटा ऑफर दे रहा है. इस प्लान को लेकर यूजर्स हर दिन 2GB डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे. अच्छी बात यह है कि डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी यूजर्स इंटरनेट ब्राउजिंग कर पाएंगे. शर्त यह है कि यूजर्स को सिर्फ 40Kbps की स्पीड मिलेगी.