कॉरपोरेट यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए ईजमायट्रिप ने लॉन्च किया ‘ईएमटी डेस्क’
कॉरपोरेट यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए ईजमायट्रिप ने लॉन्च किया ‘ईएमटी डेस्क’
Authored By: अंशु सिंह
Published On: Tuesday, December 3, 2024
Updated On: Wednesday, December 4, 2024
भारत के प्रमुख ऑनलाइन ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म्स में से एक ईजमायट्रिप (EaseMyTrip.com) ने ईएमटी डेस्क लॉन्च किया है। यह एक ऑल-इन-वन प्लेटफॉर्म है, जिसे कॉरपोरेट यात्राओं को बेहतर बनाने और आधुनिक व्यवसायों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तैयार किया गया है।
Authored By: अंशु सिंह
Updated On: Wednesday, December 4, 2024
ईएमटी डेस्क (EMT Desk) की खूबियों की बात करें, तो इसमें चैटबोट का सहयोग लिया जा सकता है। आप CO2 के उत्सर्जन की सूचना भी प्राप्त कर सकते हैं। यह पावर बीआई एनालिटिक्स और यूजर के लिए अनुकूल मोबाइल एप है, जो यात्रा के आधुनिक प्रबंधन के लिए क्षमता, जानकारियां और सुविधा प्रदान करता है। ईजमायट्रिप के को-फाउंडर रिकांत पिट्टी ने बताया, ‘ईएमटी डेस्क का शुभारंभ कॉरपोरेट यात्रा के अनुभव को अधिक आसान और असरदार बनाने की हमारी सोच से मेल खाता है। ईएमटी डेस्क के साथ हम ऑनलाइन सुविधा तथा कॉरपोरेट यात्रा की रणनीतिक आवश्यकताओं के बीच का अंतर दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि व्यवसायों के पास अपने यात्रा अनुभवों की योजना बनाने, प्रबंधन करने और उन्हें बेहतर बनाने के लिए स्मार्ट, स्थायी तथा सुगम टूल्स हों।’
सातों दिन 24 घंटे काम करता है ईएमटी डेस्क
ईएमटी डेस्क में एक सहज सिस्टम में रणनीतिक रूप से निगरानी रखने, कर्मचारियों के बेनेफिट्स और यात्रा के वास्तविक समय में प्रबंधन का संयोजन किया गया है। यह प्लेटफॉर्म उन व्यावसायों के लिए एक स्मार्ट अनुभव सुनिश्चित करता है, जो अपने खर्च को कम से कम करना चाहते हैं और कर्मचारियों की यात्रा को संतोषजनक बनाना चाहते हैं। कर्मचारियों को फ्लाइट टिकट में डिस्काउंट और प्रमुख होटलों में रूकने तथा एक सेंट्रलाइज़्ड बुकिंग सिस्टम की सुविधा दी गई है।
इसके अलावा, ईएमटी डेस्क 24×7 सहयोग के साथ कॉरपोरेट यात्रा को कारगर बनाता है। वह सुनिश्चित करता है कि यात्रा की योजना का अनुपालन तथा 3-स्तर की स्वीकृति का मैट्रिक्स ईमेल एवं व्हाट्सएप के माध्यम से मैनेज किया जा सके। ईएमटी डेस्क के साथ ईज़मायट्रिप कॉरपोरेट ग्राहकों की अनूठी जरूरतें पूरी करता है। एक समर्पित ट्रैवल मैनेजर हर अकाउंट पर नजर रखता है। वह रणनीतिक योजना और बजट का विश्लेषण प्रदान करता है, ताकि व्यवसाय के लिए यात्रा बेहतर एवं किफायती हो सके। इस प्लेटफॉर्म का एडमिन पैनल खर्चों पर नजर रखने, रिपोर्ट बनाने और यात्रा की योजना के प्रबंधन जैसे कार्य करता है। इस प्रकार प्रबंधकीय कार्य आसानी से हो जाते हैं और वित्तीय पारदर्शिता सुनिश्चित होती है।
एक साल पहले लॉन्च हुआ था कॉरपोरेट ट्रैवल बिजनेस डिविजन
ईज़मायट्रिप ने पहली बार 2023 में अपना कॉरपोरेट ट्रैवल बिजनेस डिविजन लॉन्च किया था। कंपनी ने कस्टम रेट्स, वॉल्यूम डिस्काउंट्स तथा लॉयल्टी रिवार्ड्स के साथ कॉरपोरेट प्रोग्राम दिए थे। वैश्विक भागीदारों के एक नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए इस डिविजन ने समर्पित अकाउंट मैनेजर और एनालिटिक्स टूल्स की पेशकश की थी, ताकि कॉरपोरेट ग्राहकों को खर्चे के प्रबंधन, अनुपालन सुनिश्चित करने और बचत को जानने में मदद मिले। ईएमटी डेस्क इसी आधार पर आगे बढ़ रहा है। यह व्यवसाय के लिए होने वाली यात्राओं को आधुनिक उद्यमों के लिए विस्तृत तथा यूजर के अनुकूल समाधानों से समृद्ध बनाने के लिये ईज़मायट्रिप की प्रतिबद्धता दिखाता है।
यह भी पढ़ें
news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।