Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega 14 August 2025: अगले 2 दिनों के लिए कहीं धीमी तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें अपने यहां का हाल
Authored By: JP Yadav
Published On: Wednesday, August 13, 2025
Last Updated On: Wednesday, August 13, 2025
Aaj Ka Mausam Thursday 14 August 2025 in Hindi: मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में अगले दो दिन (14 और 15 अगस्त) तक बारिश होने का अलर्ट है.
Authored By: JP Yadav
Last Updated On: Wednesday, August 13, 2025
Aaj Ka Weather Thursday 14 August 2025 : मॉनसून के एक्टिव होने के चलते देशभर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. कुछ राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है तो कहीं पर बारिश का दौर थमता नजर आ रहा है. बारिश के चलते उत्तर प्रदेश और बिहार में कई जिलों के निचले इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. बिहार में तो 10 नदियां उफान पर हैं तो करीब दर्जनभर जिले पानी भरने की वजह से टापू बन चुके हैं. यहां पर लोगों को दिक्कत पेश आ रही है. बिहार और यूपी में कई जगहों पर सड़कों पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की समस्याएं भी हो रही हैं. उधर, पहाड़ी राज्यों की बात करें तो लैंडस्लाइड और बाढ़ के कारण काफी नुकसान हुआ है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अगले कुछ दिनों के दौरान तेज बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, केरल और माहे, कोंकण और गोवा, मध्य प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मिजोरम और त्रिपुरा, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, ओडिशा, पंजाब, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और विदर्भ में अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार (14 अगस्त) को मध्यम से लेकर भारी बारिश की संभावना है.
बिहार: फिलहाल नहीं थमेगा बारिश का सिलसिला
बिहार में मॉनसून सक्रिय है और इसके चलते लगातार बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, 14 अगस्त को भी बारिश का सिलसिला थमने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने 14 अगस्त को बारिश के चलते 25 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, वहीं कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मुजफ्फरपुर और मुंगेर के अलावा पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सीतामढ़ी और शिवहर में तेज बारिश की संभावना है.
दिल्ली (Delhi) में कल का मौसम कैसा रहेगा? 2 दिन होगी तेज बारिश
दिल्ली में आज का मौसम : दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की बारिश थमी हुई है. इस बीच मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14 और 15 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इस दौरान शहर में झमाझम बारिश के साथ लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं, लोगों से मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की गई है.
Delhi Weather Today
एनसीआर (National Capital Region) में कल का मौसम कैसा रहेगा? हल्की बारिश से मिलेगी राहत
एनसीआर में आज का मौसम: दिल्ली की ही तरह एनसीआर के जिलों में भी 15 अगस्त तक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान सुबह के समय हल्की बारिश की संभावना है. IMD के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में 18 अगस्त तक लगातार बारिश का अनुमान है. इसका मतलब दिल्ली-एनसीआर में लगातार 6 दिन बारिश देखने को मिलेगी.
Noida Weather Today
Ghaziabad Weather Today
Gurugram Weather Today
Greater Noida Weather Today
यूपी (Uttar Pradesh) में कल का मौसम कैसा रहेगा? भारी बारिश का अलर्ट
उतर प्रदेश में आज का मौसम: मौसम का मिजाज उत्तर प्रदेश में तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 14 अगस्त को भी कुछ जिलों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, कुछ स्थानों पर तेज बारिश का असर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग की ओर से यूपी के 52 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, देवरिया, गोरखपुर, सीतापुर, पीलीभीत और आसपास के इलाके में भारी से भी भारी बारिश की संभावनवा है. इसके अलावा, सहारनपुर, बिजनौर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और आसपास के इलाके में तेज बारिश की संभावना है.
Lucknow Weather Today
उत्तराखंड (Uttarakhand) में कल का मौसम कैसा रहेगा? कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी
उत्तराखंड में आज का मौसम: मौसम विभाग ने उत्तराखंड में अगले 2 दिनों के लिए भी भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. गुरुवार को हरिद्वार, बागेश्वर, देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर में तेज बारिश की संभावना को देखते हुए ‘रेड अलर्ट’ और जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का ‘आरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.
Dehradun Weather Today
हरियाणा (Haryana) में कल का मौसम कैसा रहेगा? 2 दिन होगी बारिश
हरियाणा में आज का मौसम: हरियाणा में मॉनसून की बारिश जारी है. पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र और करनाल में बारिश की संभावना है. प्रदेश में 2 दिनों तक मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. हालांकि जन्माष्टमी के बाद लोगों को बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी.
Haryana Weather Today
हिमाचल (Himachal) में कल का मौसम कैसा रहेगा? जारी रहेगी बारिश
हिमाचल प्रदेश में आज का मौसम: पर्वतीय राज्य हिमाचल प्रदेश में अगले 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 14 अगस्त को उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. बारिश के मद्देनजर उत्तराखंड में 15 और 16 अगस्त को येलो अलर्ट रहेगा. हिमाचल के ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है.
Shimla Weather Today
पंजाब (Punjab) में कल का मौसम कैसा रहेगा?: 2 दिन होगी बारिश
पंजाब में आज का मौसम: पूरे पंजाब में अच्छी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.चंडीगढ़ मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया है. गुरुवार (14 अगस्त) को फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, नवांशहर, रूपनगर, होशियारपुर और मोहाली में अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा गुरुवार को संगरूर, जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, कपूरथला और पटियाला में कई स्थानों पर बारिश की संभावना है.
Chandigarh Weather Today
राजस्थान (Rajasthan) में कल का मौसम कैसा रहेगा? बारिश का अलर्ट
राजस्थान में आज का मौसम : इस बार राजस्थान में अच्छी बारिश हुई है, लेकिन पिछले कुछ दिन में बारिश का सिलसिला लगभग थम सा गया है. मौसम विभाग के अनुसार, अब एक बार फिर राजस्थान में मॉनसून करवट लेने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के कई हिस्सों में 13, 14, 15, 16 और 17 अगस्त के दौरान हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में फिर से गिरावट होगी. वहीं कई जिलों में 15 और 16 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट है.
Rajasthan Weather Today
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में कल का मौसम कैसा रहेगा? वीकेंड तक होगी बारिश
जम्मू-कश्मीर में आज का मौसम : केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में मौसम का मिजाज बदला-बदला सा है. जम्मू क्षेत्र के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई, जिससे दो इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को जम्मू संभाग के कई हिस्सों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान जताया है, जबकि कुछ जगहों पर भारी बारिश की संभावना है.