यहूदी उत्सव मना रहे थे, बच्चे खेल रहे थे, तभी चली गोलियां: बॉन्डी बीच आतंकी हमले की जानें पूरी कहानी

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Sunday, December 14, 2025

Last Updated On: Sunday, December 14, 2025

सिडनी के बॉन्डी बीच पर यहूदियों के ‘हनुक्का उत्सव’ में हुए आतंकवादी हमले में बच्चों और एक पुलिस अधिकारी सहित करीब 12 लोग मारे गए हैं. इस हमले में लगभग 29 घायल हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया में हुए इस आतंकवादी हमले से पूरी दुनिया स्तब्ध है. माना जा रहा है कि हमले में दो आतंकवादी शामिल थे. एक को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है.

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Last Updated On: Sunday, December 14, 2025

आज देर शाम ऑस्ट्रेलिया (Australia) का सिडनी (Sydney) शहर आतंकी गोलियों से गूंज गया. शहर के बॉन्डी बीच पर यहूदी समुदाय के लोग हनुक्का उत्सव मनाने इकट्ठा हुए थे. उसी दौरान भीषण गोलीबारी हुई. गोलीबारी में बच्चों और एक पुलिस अधिकारी सहित कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. करीब 29 लोगों के घायल होने की खबर भी है.

घायलों में पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं. स्थानीय अधिकारियों ने इसे एक लक्षित और पूर्व योजनाबद्ध आतंकवादी हमला बताया है.

आतंकी निशाने पर हनुक्का उत्सव

यह आतंकी हमला यहूदियों के ‘हनुक्का बाय द सी’ (Hanukkah By The Sea) नामक कार्यक्रम में हुआ. यह हनुक्का पर्व (Hanukkah Festival) की शुरुआत के मौके पर आयोजित किया गया था. घटना के समय बॉन्डी बीच पार्क में सैकड़ों लोग मौजूद थे. बच्चे खेल के मैदान थे. उनके परिवार उत्सव में शामिल हो रहे थे. तभी अचानक गोलीबारी शुरू हो गई. पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

दो आतंकवादी शामिल

ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि इस हमले को दो आतंकवादी शामिल थे. उसने ही इसे अंजाम दिया. न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने एक हमलावर की पहचान नवीद अकरम (24) के रूप में की है. जानकारी के मुताबिक स्थानीय पुलिस सिडनी के बोनिरिग इलाके में उसके घर पर छापेमारी कर रही है.

हमले के दौरान एक आतंकवादी को पुलिस ने मौके पर ही मार गिराया. वहीं दूसरे आतंकवादी (Terrorist) को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. उसका इलाज चल रहा है.

आतंकी निशाने पर यहूदी समुदाय (Jewish Community)

न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने कहा कि यह हमला सिडनी के यहूदी समुदाय को निशाना बनाकर किया गया. वहीं पुलिस कमिश्नर मैल लैन्योन ने बताया है कि घटना की प्रकृति और हथियारों के इस्तेमाल को देखते हुए इसे आतंकवादी हमला घोषित किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि घायलों में कई के हालत गंभीर है. इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. घायलों में दो पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री अल्बनीस ने जताया शोक

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस (Prime Minister Anthony Albanese) ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है. उन्होंने कहा, ‘वह इस नरसंहार से स्तब्ध हैं. यह हनुक्का उत्सव के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई यहूदी नागरिकों पर एक घृणित हमला है.’

उन्होंने आगे कहा कि यह खुशी मनाने का दिन था. लेकिन इसे हिंसा और नफरत ने कलंकित कर दिया है. हमारे देश में आतंकवाद और यहूदी-विरोधी नफरत के लिए कोई जगह नहीं है. हमले के बाद प्रधानमंत्री अल्बनीस ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर कैबिनेट की आपात बैठक बुलाई।

महीनों से हमले की तैयारी

स्थानीय पुलिस सूत्रों की मानें, तो यह हमला महीनों पहले से योजनाबद्ध लग रहा है. अधिकारी संभावित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) की रिपोर्ट की भी जांच कर रहे हैं. बीच के करीब एक पैदल पुल के नीचे संदिग्ध डिवाइस की अपुष्ट सूचना मिलने पर पूरे इलाके की तलाशी ली जा रही है.

हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

आतंकवादी गोलीबारी की भयावह तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साफ दिखाई दे रहा है. ऑस्ट्रेलियाई न्यूज चैनल पर भी हमले के वीडियो देखे जा सकते हैं. एक वीडियो में एक राहगीर ने एक आतंकवादी से हथियार छीनकर उस पर निशाना लगाया है. हालांकि वह आतंकवादी वहां से भाग गया.

अन्य वीडियो में पुलिस को पीड़ितों को CPR देते हुए, गोलियों की आवाज़ से घबराकर लोगों को भागते और सुरक्षाबलों को हथियारबंद हमलावरों को काबू में करते हुए देखा जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया में ऐसी घटना दुर्लभ

बॉन्डी बीच सिडनी का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है. इस बीच पर रोज़ाना हजारों लोग आते हैं. 1996 के पोर्ट आर्थर नरसंहार (Port Arthur Massacre) के बाद यहां सख्त बंदूक कानून लागू किया गया है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में इस तरह की सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं बेहद दुर्लभ है. फिर भी यह हुआ है.

फिलहाल पुलिस पूरे इलाके में हाई अलर्ट पर है और जांच जारी है.

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें