Special Coverage
Ceasefire In Gaza: इजराइली कैबिनेट ने गाजा समझौते पर लगाई मोहर
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Friday, October 10, 2025
Last Updated On: Friday, October 10, 2025
इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय से जारी बयान में कहा गया है कि कैबिनेट ने बंधकों की रिहाई के लिए ‘गाजा समझौते’ को मंज़ूरी दे दी है। इसके बाद बंधकों की रिहाई का रास्ता साफ होता दिख रहा है। हालांकि समझौते के कई अन्य विवादास्पद पहलुओं का इसमें उल्लेख नहीं किया गया है।
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Last Updated On: Friday, October 10, 2025
Ceasefire In Gaza: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए इज़राइल से एक राहत भरी खबर आ रही है. इजराइली कैबिनेट ने गाजा में युद्धविराम और हमास द्वारा बंधक बनाए गए सभी शेष बंधकों की रिहाई की योजना को मंज़ूरी दे दी. यह मध्य पूर्व में दो साल से चल रहे विनाशकारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
हालांकि इस युद्धविराम समझौते में कई अनुत्तरित प्रश्नों का जवाब मिलना अभी बाकी है. मसलन, हमास निरस्त्रीकरण करेगा या नहीं और कैसे करेगा? गाजा पर शासन कौन करेगा? लेकिन इन अनुत्तरित प्रश्नों के बीच यह महत्वपूर्ण है कि दोनों पक्ष युद्ध को समाप्त करने के और करीब पहुंच गए हैं.
क्या-क्या है समझौते में
डोनाल्ड ट्रंप की योजना में गाजा के अंदर इज़राइल से लगी सीमा पर एक स्वतंत्र सैन्य अड्डा स्थापित करने का प्रस्ताव है. इस सैन्य अड्डे पर एक अंतरराष्ट्रीय बल तैनात किया जाएगा. इसमें मुख्यतः अरब और मुस्लिम देशों के सैनिक शामिल होंगे. इनके ऊपर गाजा के अंदर सुरक्षा के लिए ज़िम्मेदारी होगा. अमेरिका अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्त पोषित पुनर्निर्माण अभियान का नेतृत्व करेगा.
इस समझौते में फ़िलिस्तीनी प्राधिकरण की एक भूमिका का भी प्रावधान है. जानकारी के मुताबिक नेतन्याहू लंबे समय से इसका विरोध करते रहे हैं. लेकिन इसके लिए पश्चिमी तट के कुछ हिस्सों का प्रशासन करने वाले प्राधिकरण को पहले खुद के लिए एक व्यापक सुधार कार्यक्रम चलाना होगा। इसमें वर्षों लग सकते हैं.
इजराइली हमले जारी
गाजा समझौते पर इज़राइली कैबिनेट की मंजूरी मिलने से कुछ घंटे पहले तक इज़राइली हमले जारी रहे. फ़िलिस्तीनी नागरिक सुरक्षा के मुताबिक उत्तरी गाज़ा में विस्फोट हुए है. गाज़ा शहर में एक इमारत पर हुए हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है. 40 से ज़्यादा लोग मलबे में दबे हैं.
वहीं एक इज़राइली सैन्य अधिकारी ने बताया कि इज़राइल उन ठिकानों पर हमला कर रहा है जो उसके सैनिकों के लिए ख़तरा पैदा कर रहे थे. हमास ने इस हमले को लेकर इज़राइल की कड़ी आलोचना की है. हमास की ओर से कहा गया है कि नेतन्याहू गाज़ा में युद्ध समाप्त करने के लिए हुए समझौतों को उलझाने और भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.
समझौते पर हमास ने क्या कहा
हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी और प्रमुख वार्ताकार खलील अल-हय्या ने कहा है कि इज़राइल लगभग 2,000 फ़िलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा. मिस्र के साथ सीमा पार खोलेगा. गाजा में नागरिक एवं सहायता की अनुमति देगा और गाज़ा से वापस लौटेगा. हालांकि उन्होंने गाजा से इज़राइली वापसी की सीमा के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया है.
अमेरिका भेजेगी सेना
इन सब घटनाक्रमों के बीच अमेरिकी सेना के एक उच्च अधिकारी ने कहा है कि वे एक अंतर्राष्ट्रीय टीम के हिस्से के रूप में युद्धविराम समझौते की निगरानी करने में मदद के लिए इज़राइल में लगभग 200 सैनिक भेजेंगे. यह निगरानी टीम कब इजराइल जाएगी, इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है.
बंधक परिवारों से ट्रंप ने की बात
अमेरिकी वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट किए गए वीडियो में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बंधक परिवारों के एक समूह से फ़ोन पर बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्रंप ने परिवारों से कहा, ‘वे सभी 13 अक्टूबर को अपने घर वापस आ रहे हैं।’ बताया जा रहा है कि शांति समझौते लागू होने के कुछ दिनों बाद ट्रंप इस क्षेत्र का दौरा कर सकते हैं.
मिस्र भी समझौते में शामिल
इस समझौते में मिस्र भी शामिल है. मिस्र में ही शांति समझौते को लेकर बैठक हुई है. बताया गया है कि इस समझौते पर मिस्र में हस्ताक्षर होने की उम्मीद थी. समझौते में रिहा किए जाने वाले कैदियों की सूची और गाजा में नए ठिकानों पर इज़राइली वापसी के पहले चरण के नक्शे शामिल होंगे.
यह भी बताया गया है कि इज़राइल कैदियों की सूची प्रकाशित करेगा और उनके हमलों के पीड़ितों के पास आपत्ति दर्ज कराने के लिए 24 घंटे का समय होगा. साथ ही गाजा और मिस्र के बीच राफा क्रॉसिंग सहित पांच सीमा चौकियां फिर से खोली जाएंगी.
हजारों की गई जान
यह युद्ध 7 अक्टूबर, 2023 को हमास द्वारा इज़राइल पर किए गए घातक हमले के साथ शुरू हुआ था। हमास के नेतृत्व वाले हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 बंधक बनाए गए। वहीं गाज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इज़राइल के आक्रमण में, गाज़ा में 67,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए हैं और लगभग 170,000 घायल हुए हैं.
नेतन्याहू के लिए आगे क्या
नेतन्याहू के लिए आने वाले दिन राजनीतिक रूप से मुश्किल हो सकते हैं, क्योंकि गाजा युद्ध में भाग लेने के दौरान उन पर चल रहे भ्रष्टाचार के मुकदमे का साया रहा है.
सत्ता पर उनकी पकड़ काफी हद तक कट्टरपंथी, अति-दक्षिणपंथी गठबंधन सहयोगियों के समर्थन पर निर्भर रही है, जिन्होंने उनसे आग्रह किया है कि जब तक हमास का सफाया नहीं हो जाता, तब तक वे उसके खिलाफ अभियान जारी रखें. लेकिन ट्रंप ने कहा कि युद्धविराम और बंधक समझौते से नेतन्याहू की राजनीतिक स्थिति मज़बूत हुई है. ट्रंप ने कहा, ‘आज वह पांच दिन पहले की तुलना में कहीं ज़्यादा लोकप्रिय हैं. मैं आपको अभी बता सकता हूं कि लोगों को उनके खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.’