Special Coverage
G20 Summit in South Africa: ट्रंप ने अब किस देश से ले लिया पंगा? जी-20 में नहीं लेंगे भाग
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Friday, November 7, 2025
Last Updated On: Friday, November 7, 2025
G20 Summit in South Africa: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने साउथ अफ्रीका में होने वाले G-20 समिट में शामिल होने से मना कर दिया है. मियामी के एक बिजनेस फोरम में ट्रंप ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका को अब G-20 में नहीं होना चाहिए क्योंकि वहां मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है. ट्रंप की जगह उपराष्ट्रपति जेडी वेंस इस समिट में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Friday, November 7, 2025
G20 Summit in South Africa, Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी है. उन्होंने साउथ अफ्रीका में होने वाले G-20 समिट में हिस्सा लेने से साफ इनकार कर दिया है. मियामी में आयोजित एक बिजनेस फोरम में ट्रंप ने कहा कि वे इस महीने के अंत में जोहान्सबर्ग में होने वाले समिट में नहीं जाएंगे क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को अब G-20 का हिस्सा नहीं रहना चाहिए. ट्रंप का तर्क है कि वहां मानवाधिकारों का हनन और सामाजिक अन्याय बढ़ रहा है, खास तौर पर श्वेत किसानों के खिलाफ. उनके इस बयान से न केवल अमेरिकी कूटनीति में नई चर्चा छिड़ गई है, बल्कि साउथ अफ्रीकी सरकार ने भी इसे “राजनीतिक बयानबाज़ी” बताते हुए सिरे से खारिज किया है.
साउथ अफ्रीका को जी-20 में नहीं होना चाहिए – ट्रंप
दरअसल, ट्रंप ने बुधवार को मियामी में अमेरिका बिजनेस फोरम में कहा, ‘मैं नहीं जा रहा हूं. दक्षिण अफ्रीका में जी20 की बैठक है. साउथ अफ्रीका को तो अब G20 में होना ही नहीं चाहिए क्योंकि वहां जो हुआ है वह बुरा है. मैंने उनसे कह दिया है कि मैं नहीं जा रहा हूं. मैं वहां अपने देश का प्रतिनिधि नहीं करूंगा. उसे वहां नहीं होना चाहिए.’
गौरतलब है कि इसके पीछे उनका तर्क था कि साउथ अफ्रीका को अब जी-20 में रहना भी नहीं चाहिए क्योंकि वहां की लीडरशिप के सामने दमनकारी घटनाएं हो रही हैं, खास तौर पर व्हाइट साउथ अफ्रीकन किसानों के खिलाफ मानवता के अधिकारों का हनन हो रहा है.
ट्रंप के इस फैसले के बाद अब उपराष्ट्रपति जेडी वेंस दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी-20 समिट में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे. वेंस के साथ अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल में कई वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल रहेंगे. ये अधिकारी वैश्विक अर्थव्यवस्था, जलवायु परिवर्तन और व्यापार नीति से जुड़ी अहम बैठकों में हिस्सा लेंगे.
दक्षिण अफ्रीका की सरकार ने किया खारिज
ट्रंप का यह बयान ऐसे समय आया है जब दक्षिण अफ्रीका पहली बार जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और 22–23 नवंबर को समिट की मेजबानी की तैयारी में जुटा है. वहीं, दक्षिण अफ्रीकी सरकार ने ट्रंप के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. सरकार ने कहा कि ट्रंप का बयान सिर्फ राजनीतिक फायदा उठाने की कोशिश है. एक आधिकारिक बयान में कहा गया, “ट्रंप के आरोप न सिर्फ गलत हैं, बल्कि हमारे लोकतंत्र और सामाजिक एकता को ठेस पहुंचाने वाले हैं. दक्षिण अफ्रीका ने हमेशा मानवाधिकार और समानता की रक्षा की है चाहे वो रंगभेद का दौर रहा हो या आज का समय.”
दक्षिण अफ्रीका कर रहा जी-20 समिट होस्ट
भारत ने दिसंबर 2022 से नवंबर 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता की थी और सितंबर 2023 में नई दिल्ली में 18वें जी-20 समिट की मेजबानी की थी. उस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी भारत आए थे. जी-20 में कुल 19 देश शामिल हैं अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, दक्षिण कोरिया, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, ब्रिटेन और अमेरिका. इसके अलावा यूरोपीय संघ और अफ्रीकी संघ भी इस समूह का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें :- अमेरिका, रूस और चीन को लेकर घोषणा, ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान, अब दुनिया बनेगी ‘न्यूक्लियर फ्री’?















