पूरे गाजा पर कब्जा करेगा इजराइल, ‘वॉर प्लान’ बनकर तैयार

Authored By: Ranjan Gupta

Published On: Friday, August 8, 2025

Last Updated On: Friday, August 8, 2025

Israel Gaza War Plan 2025 में गाजा पर कब्जे की इजराइल की रणनीति.
Israel Gaza War Plan 2025 में गाजा पर कब्जे की इजराइल की रणनीति.

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा सिटी पर सैन्य कब्जे की योजना को मंजूरी दी है. उनका कहना है कि उद्देश्य गाजा को मिलाना नहीं, बल्कि हमास को पूरी तरह खत्म कर एक अस्थायी प्रशासन के हवाले करना है. फिलिस्तीनी अथॉरिटी को भी गाजा का नियंत्रण नहीं मिलेगा, जबकि हमास ने इस योजना को खारिज कर दिया है.

Authored By: Ranjan Gupta

Last Updated On: Friday, August 8, 2025

मध्य पूर्व में तनाव एक बार फिर चरम पर है. (Israel Gaza War Plan 2025) इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा सिटी पर कब्जे की योजना को हरी झंडी दे दी है, जो 22 महीने से जारी संघर्ष का नया चरण माना जा रहा है. नेतन्याहू ने साफ किया है कि इजराइल गाजा को अपने साथ मिलाने का इरादा नहीं रखता, बल्कि हमास का सफाया कर वहां अस्थायी प्रशासन स्थापित करना चाहता है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि न तो हमास और न ही फिलिस्तीनी अथॉरिटी को गाजा का नियंत्रण मिलेगा. 

इस बीच, जॉर्डन और अरब देशों ने केवल फिलिस्तीनियों की सहमति वाले फैसलों को मान्यता देने की बात कही है, जबकि हमास ने इजराइल की इस योजना को पूरी तरह खारिज कर दिया है.

हमारा लक्ष्य हमास का सफाया- नेतन्याहू 

युद्ध ने पहले ही लगभग 60 हजार फिलिस्तीनियों को मार डाला है. गाजा के अधिकांश हिस्से को नष्ट कर दिया है और लगभग 20 लाख फिलिस्तीनियों के इस क्षेत्र को अकाल की ओर धकेल दिया है. गुरुवार को भारतीय पत्रकारों के एक समूह से बातचीत में नेतन्याहू ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य है- हमास का सफाया, बंधकों की रिहाई और गाजा को एक डिमिलिट्राइज्ड (निर्शस्त्र) क्षेत्र बनाना.’ इजराइल की सुरक्षा कैबिनेट इस मुद्दे पर मीटिंग कर रही है. 

इससे पहले फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में नेतन्याहू ने कहा था, ‘हम गाजा पर सैन्य नियंत्रण लेने का इरादा रखते हैं.’ उनका कहना है कि हमास को हटाकर ऐसा नागरिक शासन लाना होगा, ‘जो न तो हमास हो और न ही इजराइल के विनाश की वकालत करने वाला कोई संगठन.’

गाजा की सुरक्षा पर इजराइल का नियंत्रण

नेतन्याहू ने बताया कि युद्ध खत्म होने के बाद भी गाजा की सुरक्षा पर इजराइल का नियंत्रण रहेगा. उन्होंने कहा, ‘हम कभी भी गाज़ा को हमास या फ़िलिस्तीनी अथॉरिटी को नहीं सौंपेंगे. वहां हमारी सुरक्षा परिधि होगी.’ उन्होंने दावा किया कि इजराइल ने गाजा में दो मिलियन टन से अधिक खाद्य सामग्री भेजी है, लेकिन वितरण में समस्या आई. नेतन्याहू ने कहा, ‘हमने हजारों ट्रकों को गाजा जाने दिया, लेकिन हमास ने राहत को रोक दिया. असल में मानवीय संकट हमास ने पैदा किया है.’

इजराइल सुरक्षा प्रदान करेगा 

  • नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल सुरक्षा प्रदान करेगा और एक सुरक्षा परिधि स्थापित करेगा. उन्होंने दावा किया कि अगर हमास हथियार डाल दे और बंधकों को रिहा कर दे, तो युद्ध कल ही खत्म हो सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि गाजा के कुछ फिलिस्तीनी भी हमास के खिलाफ लड़ रहे हैं.
  • हालांकि, नेतन्याहू के बयानों को हमास ने पूरी तरह खारिज कर दिया. जॉर्डन ने भी कहा कि वह गाजा के भविष्य के लिए केवल वही फैसले स्वीकार करेगा जो फिलिस्तीनियों की सहमति से हों.

हमास को पूरी तरह से खत्म करेगा इजराइल

बता दें कि अरब देशों ने गाजा के पुनर्निर्माण में मदद की इच्छा जताई है, लेकिन उन्होंने पीए की भागीदारी को अनिवार्य बताया है, क्योंकि वे वेस्ट बैंक और गाजा में एक ही शासकीय निकाय के जरिए दो-राज्य समाधान की दिशा में काम करना चाहते हैं.

वहीं, नेतन्याहू ने फिलिस्तीनी अथॉरिटी की भूमिका को खारिज कर दिया है और हमास के लिए कोई व्यवहार्य विकल्प पेश करने से भी इनकार किया है, जिसके कारण आलोचकों का कहना है कि युद्ध अनावश्यक रूप से लंबा खिंच रहा है. नेतन्याहू का तर्क है कि हमास को पूरी तरह परास्त किए बिना कोई विकल्प गाजा में टिक नहीं पाएगा.

ये भी पढ़ें:- कंबोडिया और थाईलैंड ने संघर्षविराम समझौते पर किए हस्ताक्षर, विशेष जीबीसी बैठक के बाद लिया गया फैसला



About the Author: Ranjan Gupta
रंजन कुमार गुप्ता डिजिटल कंटेंट राइटर हैं, जिन्हें डिजिटल न्यूज चैनल में तीन वर्ष से अधिक का अनुभव प्राप्त है. वे कंटेंट राइटिंग, गहन रिसर्च और SEO ऑप्टिमाइजेशन में माहिर हैं. शब्दों से असर डालना उनकी कला है और कंटेंट को गूगल पर रैंक कराना उनका जुनून! वो न केवल पाठकों के लिए उपयोगी और रोचक लेख तैयार करते हैं, बल्कि गूगल के एल्गोरिदम को भी ध्यान में रखते हुए SEO-बेस्ड कंटेंट तैयार करते हैं. रंजन का मानना है कि "हर जानकारी अगर सही रूप में दी जाए, तो वह लोगों की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है." यही सोच उन्हें हर लेख में निखरने का अवसर देती है.


Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें