lex fridman podcast pm modi: कौन हैं Lex Fridman, Google में की थी जॉब; जानिये क्या है यूक्रेन से कनेक्शन

lex fridman podcast pm modi: कौन हैं Lex Fridman, Google में की थी जॉब; जानिये क्या है यूक्रेन से कनेक्शन

Authored By: JP Yadav

Published On: Monday, March 17, 2025

Updated On: Monday, March 17, 2025

lex fridman podcast pm modi: कौन हैं Lex Fridman, क्या है नरेन्द्र मोदी, एलोन मस्क समेत दुनिया की दिग्गज हस्तियों से 'संबंध'
lex fridman podcast pm modi: कौन हैं Lex Fridman, क्या है नरेन्द्र मोदी, एलोन मस्क समेत दुनिया की दिग्गज हस्तियों से 'संबंध'

lex fridman podcast pm modi: 41 वर्षीय लेक्स फ्रीडमैन साइंटिस्ट और रिसर्चर भी हैं. कंप्यूटर साइंटिस्ट लेक्स फ्रीडमैन का पॉडकास्ट शो का नाम Lex Fridman Podcast है.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Monday, March 17, 2025

lex fridman podcast pm modi : अमेरिका के जानेमाने पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन (Lex Fridman) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के साथ लंबी बातचीत की है. इस पॉडकास्ट का प्रसारण रविवार 16 मार्च को शाम 5:30 बजे किया गया. इसमें नरेन्द्र मोदी की बचपन से लेकर सार्वजनिक और राजनीतिक जीवन की यात्रा समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. पीएम नरेन्द्र मोदी ने खुद सोशल मीडिया पोस्ट में इस बातचीत की जानकारी साझा की. इस स्टोरी में जानते हैं कि कौन हैं पॉडकास्टर लेक्स फ्रीडमैन और उन्होंने यहां तक का सफर कैसे तय किया.

चर्चित हस्तियों के साथ कर चुके हैं पॉडकास्ट

लेक्स फ्रीडमैन वर्ष 2018 से इस पॉडकास्ट को होस्ट कर रहे हैं. लेक्स फ्रीडमैन ने दुनिया भर में चर्चित हस्तियों के साथ पॉडकास्ट शूट किया है. इनमें कारोबारी जगत के अलावा राजनीत से जुड़े दिग्गजों के नाम शामिल हैं. उन्होंने सैम हैरिस, जो रोगन, विटालिक ब्यूटिरिन, ग्रिम्स, डैन कार्लिन, रोजर पेनरोज, जॉर्डन पीटरसन, रिचर्ड डॉकिन्स, लिव बोएरी, लियोनार्ड सुस्किंड, डेविड फ्रावर, एलोन मस्क और मार्क जुकरबर्ग, वोलोडिमिर जेलेंस्की, कान्ये वेस्ट, डोनाल्ड हॉफमैन और रिक रुबिन के साथ पॉडकास्ट किया है. ये सभी पॉडकास्ट काफी चर्चित हुए. इस लिस्ट में नरेन्द्र मोदी का नाम भी शामिल हो गया है.

यहूदी परिवार में हुआ जन्म

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वर्ष 2015 से मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (MIT) में रिसर्चर के रूप में काम कर रहे हैं, जबकि पॉडकास्ट की दुनिया में उनकी एंट्री 2018 में हुई. ऑस्टिन और बोस्टन में रहने वाले लेक्स फ्रीडमैन एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्चर भी हैं. इन्होंने डीप लर्निंग ( deeplearning AI) का कोर्स किया है. यह जानकर हैरत होगी कि उनका जन्म सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक में हुआ था. यह फिलहाल उज्बेकिस्तान में है. दरअसल, लेक्स फ्रीडमैन का जन्म सोवियत संघ का हिस्सा रहे ताजिक सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक में एक यहूदी परिवार में हुआ. उनका असल नाम एलेक्सई एलेक्सान्ड्रोविच फ्रीडमैन है.

11 साल की उम्र से रह रहे अमेरिका में

11 साल की उम्र में वे शिकागो आ गए थे या कहें कि सोवियत संघ के पतन की वजह से उनका परिवार अमेरिका के शिकागो में आकर बस गया. शुरुआती पढ़ाई इलिनॉय के एक स्कूल से की. आगे की पढ़ाई की कड़ी में ड्रेक्जेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की. वर्ष 2014 में फ्रीडमैन ने ड्रेक्जेल से ही इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग में पीएचडी पूरी की. वर्ष 2015 में लेक्स फ्रीडमैन ने मैसाचुसेट्स प्रौद्योगिकी संस्थान से पढ़ाई की है. कुल मिलाकर वह एक वैज्ञानिक हैं. लेक्स फ्रीडमैन की रुचि इंसानों और रोबोट में है. पिता एलेक्जेंडर फ्रीडमैन ड्रेक्जेल यूनिवर्सिटी में प्लाज्मा फीजिसिस्ट और प्रोफेसर थे. पिता को काम करते देख उनकी रुचि साइंस में जगी. लेक्स फ्रीडमैन के भाई ग्रेगरी फ्रीडमैन भी ड्रेक्जेल में ही प्रोफेसर हैं. उनकी मानें तो उनके माता-पिता का जन्म यूक्रेन में हुआ, जबकि उनका जन्म ताजिकिस्तान में हुआ। उनकी रशियन और अंग्रेजी दोनों ही भाषा पर अच्छी कमांड है.

गूगल का हिस्सा बने थे

2014 में लेक्स फ्रीडमैन पीएचडी करने के दौरान गूगल का हिस्सा बने थे. लेकिन छह महीने में ही उन्होंने कंपनी को बाय-बाय कह दिया. इसके अगले वर्ष 2015 में लेक्स फ्रीडमैन ने दुनिया के टॉप तकनीक संस्थान- मैसाच्युसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) के एजलैब में काम शुरू किया. यहां साइकोलॉजी और बिग डाटा के क्षेत्र में काम किया. एमआईटी में काम करने के दौरान 2019 में फ्रीडमैन ने टेस्ला के ऑटो पायलट सिस्टम को लेकर एक स्टडी प्रकाशित की थी, जिसने कंपनी के संस्थापक एलन मस्क का ध्यान भी आकर्षित किया था.

एलॉन मस्क ने की थी फ्रीडमैन की तारीफ

वर्ष 2019 में टेस्ला के मालिक एलॉन मस्क ने फ्रीडमैन के एक अध्ययन की तारीफ की. इस स्टडी में बताया गया था कि टेस्ला कार का सेमी-ऑटोमेटिक सिस्टम सुरक्षित है. यह भी जानकारी दी गई थी कि ड्राइवर गाड़ी चलाते वक्त ध्यान केंद्रित रखते हैं. यह अलग बात है कि कई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (artifical Intelligence) विशेषज्ञों ने इस स्टडी की आलोचना की थी. आरोप है कि निष्पक्ष होकर रिव्यू नहीं दिया गया था.

कैसे आए पॉडकास्ट की दुनिया में

एलॉन मस्क ने इस स्टडी की तारीफ की थी. इसके बाद फ्रीडमैन को पॉडकास्ट में इंटरव्यू के लिए अपने दफ्तर में बुलाया था. फ्रीडमैन की तरफ से लिए गए मस्क के इंटरव्यू उनके पॉडकास्ट को भरपूर लोकप्रियता मिली. हैरत की बात है कि इंटरव्यू में जिसकी तारीफ हुई उसे एमआईटी ने यानी स्टडी को अपनी वेबसाइट से हटा दिया. इसके बाद पॉडकास्टिंग को ही पेशा बना लिया.

पीएम मोदी के लिए रखा 48 घंटे का उपवास

अमेरिका के जाने-माने पॉडकास्ट लेक्स फ्रीडमैन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इंटरव्यू लेने के बाद चर्चा में हैं. यह जानकारी सामने आई है कि फ्रीडमैन ने पीएम नरेन्द्र मोदी से बात करने के लिए 45 घंटे का उपवास किया. अपने पॉडकास्ट की शुरुआत के दौरान ही उन्होंने पीएम मोदी से बताया कि मैंने आपसे बात करने के लिए 45 घंटे यानी लगभग दो दिनों से उपवास रखा है इस दौरान सिर्फ मैंने पानी पिया है.

लेक्स फ्रीडमैन की कितनी है नेटवर्थ

लेक्स फ्रीडमैन दरअसल अपने यूट्यूब चैनल से जबरदस्त कमाई करते हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. साल 2024 में ‘द वीक’ के अनुसार उनकी कुल नेटवर्क 80 लाख डॉलर के आसपास थी.

यह भी पढ़ें: Apoorva Mukhija Profile: अपूर्वा मखीजा के बिंदास अंदाज, कमाई, पढ़ाई और शौक के बारे में जानिये, कहां से होती है इतनी कमाई

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें