Special Coverage
हे भगवान! अपने ही लोगों पर पाकिस्तानी सेना ने क्यों किया एयर स्ट्राइक?
Authored By: सतीश झा
Published On: Monday, September 22, 2025
Last Updated On: Monday, September 22, 2025
पाकिस्तान (Pakistan) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. पाकिस्तानी वायु सेना ने अपने ही नागरिकों पर हवाई हमला किया, जिससे कम से कम 30 लोगों की मौत हुई और कई लोग घायल हुए. यह हमला तड़के करीब 2 बजे किया गया. इस हमले के पीछे की सटीक वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह किसी आंतरिक सुरक्षा अभियान या किसी विशेष ठिकाने को निशाना बनाने की कोशिश हो सकती है.
Authored By: सतीश झा
Last Updated On: Monday, September 22, 2025
पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी वायु सेना (Air Force) ने अपने ही देश के नागरिकों पर बमबारी की. पाकिस्तानी वायुसेना ने रविवार देर रात लड़ाकू विमानों से आठ एलएस-6 बम गिराए. इस एयर स्ट्राइक (Air Strike) में कम से कम 30 लोग मारे गए, जिनमें सभी पाकिस्तानी नागरिक थे. इसके अलावा कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. हालांकि, इस हमले के पीछे की वजह और स्थानीय अधिकारियों की प्रतिक्रिया अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस घटना पर गहरा संज्ञान लेने की संभावना जताई है.
खैबर पख्तूनख्वा की तिराह घाटी में पाकिस्तानी सेना द्वारा टीटीपी ठिकानों पर हवाई हमले के बाद कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर आम नागरिक थे. तिराह घाटी खैबर दर्रे और खानकी घाटी के बीच स्थित है और यह पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा के पास आता है.
एक अन्य खबर के मुताबिक, 13-14 सितंबर को खैबर पख्तूनख्वा में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में कम से कम 31 टीटीपी आतंकवादी मारे गए. यह कार्रवाई पाकिस्तान की सुरक्षा बलों ने की. हाल ही में पाकिस्तान में आतंकवादी गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है, खासकर अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे प्रांतों में.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पिछले सप्ताह चेतावनी दी थी कि अफगानिस्तान को आतंकवादियों का साथ देने या पाकिस्तान के साथ खड़े होने के बीच चुनाव करना होगा, ताकि सीमा पर सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. यह कार्रवाई पाकिस्तान की आंतरिक सुरक्षा और आतंकवाद नियंत्रण प्रयासों का हिस्सा मानी जा रही है.
यह हमला पाकिस्तान के अंदर ही अपने नागरिकों पर सैन्य कार्रवाई का दुर्लभ और चिंताजनक मामला माना जा रहा है, जिसे लेकर क्षेत्र में सुरक्षा और मानवाधिकारों की चिंता बढ़ गई है. रिपोर्टों के अनुसार, मृतकों में महिलाएँ और बच्चे भी शामिल हैं. बचाव अभियान अभी भी जारी है, इसलिए हताहतों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में घायल बच्चों को अस्थायी बिस्तरों पर लेटे हुए दिखाया गया है, जबकि आसपास के स्थानीय लोग नुकसान का आकलन कर रहे हैं.
एनडीटीवी ने पाकिस्तान के स्थानीय समाचार स्रोतों के हवाले से बताया कि रविवार देर रात, पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने तिराह घाटी के मत्रे दारा गांव पर आठ एलएस-6 बम गिराए, जिससे इलाके में भारी तबाही मच गई. खैबर पख्तूनख्वा की पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, इस साल जनवरी से अगस्त के महीने तक कुल 605 आतंकवादी घटनाएं इस क्षेत्र में दर्ज की गई हैं. वहीं, अकेले अगस्त के महीने में 129 घटनाएं दर्ज हुई हैं.
स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, वायु सेना ने क्षेत्र में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों को निशाना बनाया. हाल के दिनों में, खैबर पख्तूनख्वा में अफ़ग़ानिस्तान की सीमा से लगे पहाड़ी प्रांतों में आतंकवादियों के खिलाफ कई सैन्य अभियान चलाए गए हैं. सेना ने बताया कि डेरा इस्माइल खान जिले में एक खुफिया-आधारित अभियान के दौरान सात टीटीपी आतंकवादी मारे गए. सेना की मीडिया शाखा, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के बयान के अनुसार, इनमें से तीन अफ़ग़ान नागरिक और दो आत्मघाती हमलावर थे.
यह भी पढ़ें :- NEXT-Gen GST सुधार, मोदी सरकार के मंत्री सहित ये लोग गिना रहे हैं जनता को फायदे ही फायदे