Russia-Ukraine War: क्या अमेरिका की नई शांति डील से खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध?

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Published On: Monday, December 1, 2025

Last Updated On: Monday, December 1, 2025

Russia-Ukraine War: अमेरिका की नई शांति डील क्या रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कर पाएगी, जानें पूरी जानकारी.
Russia-Ukraine War: अमेरिका की नई शांति डील क्या रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कर पाएगी, जानें पूरी जानकारी.

रूस-यूक्रेन युद्ध लगभग चार साल से चल रहा है। अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर इस युद्ध को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने एक संशोधित शांति समझौता तैयार किया है, इस पर दोनों देशों के साथ बातचीत शुरू हो गई है।

Authored By: गुंजन शांडिल्य

Last Updated On: Monday, December 1, 2025

Russia-Ukraine War: करीब 1,375 दिनों से चल रहा रूस-यूक्रेन युद्ध का अंत होगा या नहीं, यह सवाल दुनिया भर में आज भी बहस का मुद्दा बना हुआ है। कुछ हफ़्ते पहले, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक नए शांति समझौते का ड्राफ़्ट तैयार किया था. अमेरिका अभी इस ड्राफ़्ट पर दोनों देशों के साथ बातचीत कर रहा है. उम्मीद है कि दोनों देश जल्द ही इस समझौते पर सहमत हो जाएंगे. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति का दावा है कि रूस-यूक्रेन युद्ध कुछ ही दिनों में खत्म हो जाएगा.

तीस नवंबर की देर रात फ्लोरिडा में इस पर एक बैठक हुई. इस बैठक में यूक्रेन के एक डेलीगेशन ने हिस्सा लिया. इस यूक्रेनी डेलीगेशन का नेतृत्व नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सेक्रेटरी रुस्तम उमरोव कर रहे थे. वे यूक्रेन के नए चीफ नेगोशिएटर हैं. वहीं अमेरिका की ओर से बैठक में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर उपस्थित थे. जानकारी के मुताबिक विटकॉफ अगले हफ्ते बातचीत के लिए मॉस्को जाने वाले हैं.

मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने क्या कहा?

इस बैठक के बाद अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट मार्को रुबियो का कहना है कि रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए यूक्रेन के साथ हुई बातचीत अच्छी रही है, लेकिन इस पर अभी और काम करना बाकी है.

पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में रुबियो ने कहा, ‘यह बातचीत सिर्फ़ उन शर्तों के बारे में नहीं है, जो लड़ाई खत्म करती हैं. बल्कि यह उन शर्तों के बारे में भी है, जो यूक्रेन को लंबे समय तक खुशहाली के लिए तैयार करती हैं. आज हमने एस पर बेहतर काम किया है, लेकिन अभी और काम किया जाना बाकी है.’

रुबियो के मुताबिक, उन्होंने यूक्रेनी डेलीगेशन को बताया है कि रूस के साथ शांति बातचीत का मकसद यूक्रेन को ‘सॉवरेन, इंडिपेंडेंट और खुशहाल’ बनाना है.

यहां ध्यान देने वाली बात है कि बैठक का यह दौर 28-पॉइंटस वाले अमेरिकी शांति समझौते के लीक होने के बाद शुरू हुआ. ड्राफ्ट लीक होने के बाद यूक्रेन और उसके यूरोपियन साथी देशों ने तर्क दिया था कि यह मसौदा रूस के पक्ष में था, जबकि रूस ने चार साल पहले युद्ध शुरू किया था.

यूक्रेनी डेलीगेशन का नेतृत्व रुस्तम उमरोव (Rustam Umarov) के पास

बातचीत शुरू होते ही यूक्रेनी डेलीगेशन के नेतृत्वकर्ता रुस्तम उमरोव ने कहा, ‘हम यूक्रेन के भविष्य, अपने देश की सुरक्षा, यूक्रेन पर हमले को दोबारा न करने, देश की खुशहाली, यूक्रेन को फिर से कैसे बनाया जाए, इस बारे में बात कर रहे हैं.’ उन्होंने आगे यह भी बताया कि अमेरिका हमारी बात सुन रहा है. वह हमारा समर्थन कर रहा है साथ ही यूएस हमारे साथ काम कर रहा है. उन्होंने बातचीत को ‘प्रोडक्टिव और सफल’ बताया.

मालूम हो कि उमरोव को यूक्रेनी अध्यक्ष के टॉप नेगोशिएटर एंड्री यरमक की जगह लाया गया है. यरमक ने अपने घर पर एंटी-करप्शन रेड के बाद इस्तीफा दे दिया था.

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की प्रतिक्रिया

इस बैठक पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि बातचीत अच्छी चल रही है और लड़ाई खत्म करने के लिए डील होने की अच्छी संभावना है. उन्होंने बताया कि वह इस हफ़्ते विटकॉफ और शायद कुशनर को भी मॉस्को भेजेंगे ताकि वे प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन से मिल सकें और शांति प्लान पर चर्चा कर सकें, जिसमें काफ़ी बदलाव किए गए हैं.

ज़ेलेंस्की-मैक्रों (Zelensky-Macron) वार्ता

यूक्रेन से मिली रही रिपोर्ट्स में कहा गया है कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की आज यानी एक दिसंबर को फ्रांस के प्रेसिडेंट इमैनुएल मैक्रों से बातचीत के लिए पेरिस जाएंगे। फ्रांस, यूक्रेन का एक मज़बूत साथी है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, ‘यह ज़रूरी है कि बातचीत में कंस्ट्रक्टिव डायनामिक हो, यूक्रेन की ‘सॉवरेनिटी और नेशनल इंटरेस्ट’ को पक्का करने पर फ़ोकस के साथ चर्चा हो.’ उन्होंने युद्ध खत्म करने की कोशिशों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के शुक्रिया भी कहा.

28-पॉइंटस वाले अमेरिकी शांति समझौता (US Peace Agreement)

अमेरिका ने दोनों देशों के बीच युद्ध खत्म कराने के लिए यूक्रेन को 28 सूत्रीय शांति योजना का मसौदा दिया है. इसमें ड्राफ्ट में यूक्रेन को युद्ध के दौरान रूस के कब्जे में गए डोनेस्क और लुहांस्क प्रांतों पर दावा छोड़ने को कहा गया है. साथ ही सेना का आकार छोटा करने से लेकर नाटो में शामिल होने की इच्छा त्यागने और युद्ध खत्म होने के बाद यूरोपीय सेना को तैनात न करने जैसी शर्तें हैं.

अमेरिका इस शांति मसौदे पर यूक्रेनी अधिकारियों से कई दौर की बातचीत की है. इस बैठक के पहले स्विट्जरलैंड के जेनेवा में अमेरिका, यूक्रेन और यूरोपीय देशों के शीर्ष अधिकारियों की वार्ता हुई है. इसमें संशोधित शांति समझौता पर राय बनाने की पूरी कोशिश की गई है, ताकि यूक्रेन का नुकसान न हो.

रूस-यूक्रेन युद्ध 24 फरवरी 2022 को रूस के हमले के साथ शुरू हुआ. इसमें अभी तक हज़ारों सैनिक मारे गए हैं या घायल हुए हैं. इनके साथ हज़ारों आम लोग भी मारे गए हैं। कम से कम सत्तर लाख आम लोग रिफ्यूजी बने हैं.

यह भी पढ़ें :- मलेशिया में सोशल मीडिया पर क्यों लगने वाला है बैन? जानें कारण

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें