Special Coverage
कौन हैं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री Sanae Takaichi, पीएम मोदी ने दी बधाई
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, October 21, 2025
Last Updated On: Tuesday, October 21, 2025
Who is Sanae Takaichi: जापान ने इतिहास रच दिया है. मंगलवार को संसद ने ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ की नेता साने ताकाइची को देश की पहली महिला प्रधानमंत्री चुना. 64 वर्षीय ताकाइची ने शिगेरु इशिबा की जगह ली है, जिन्होंने लगातार दो चुनाव हारने के बाद इस्तीफा दिया था. ताकाइची की जीत न केवल राजनीतिक बदलाव का प्रतीक है, बल्कि जापान की पारंपरिक पुरुष-प्रधान राजनीति में महिलाओं की बढ़ती भूमिका की मिसाल भी है. आइए जानते हैं कि कौन हैं साने ताकाइची, जो बनीं जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री..
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Tuesday, October 21, 2025
Who is Sanae Takaichi: जापान की संसद ने मंगलवार को एक ऐतिहासिक फैसला किया. देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर साने ताकाइची का चुनाव किया गया है. ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ की 64 वर्षीय नेता ताकाइची अब शिगेरु इशिबा की जगह लेंगी, जिन्होंने लगातार दो चुनाव हारने के बाद इस्तीफा दे दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संसद के निचले सदन में ताकाइची को 237 वोट मिले. 465 सीटों वाले सदन में यह स्पष्ट बहुमत है. वह आज शाम जापान की 104वीं प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगी.
साने ताकाइची पिछले 30 सालों से राजनीति में सक्रिय हैं. उन्होंने आर्थिक सुरक्षा मंत्री और आंतरिक मामलों के मंत्री समेत कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं. उनकी छवि एक कड़े और रूढ़िवादी नेता की रही है. इसी वजह से कुछ आलोचक उन्हें “लेडी डोनाल्ड ट्रंप” कहते हैं. वहीं, पूर्व प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कभी उन्हें ‘तालिबान ताकाइची’ तक कहा था. ताकाइची को ‘जापान की आयरन लेडी’ भी कहा जाता है, ठीक वैसे ही जैसे ब्रिटेन की मार्गरेट थैचर को कहा जाता था.
कौन हैं साने ताकाइची? (Who is Sanae Takaichi)
ताकाइची ‘लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी’ की पहली महिला अध्यक्ष हैं, जो लंबे समय से पुरुषों का दबदबा वाली पार्टी रही है. उन्होंने 1993 में अपने गृहनगर नारा से पहली बार चुनाव जीता था. तब से वह जापानी राजनीति का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं.
वह मजबूत सेना, बढ़े हुए रक्षा बजट और सख्त आव्रजन नीति की समर्थक हैं. ताकाइची परमाणु ऊर्जा और साइबर सुरक्षा को लेकर भी मुखर रही हैं. सामाजिक मुद्दों पर वह पारंपरिक विचार रखती हैं. जैसे कि समलैंगिक विवाह का विरोध और शाही परिवार में सिर्फ पुरुष उत्तराधिकार का समर्थन.
साने ताकाइची का निजी जीवन
साने ताकाइची ने 2004 में अपनी ही पार्टी के सांसद ताकू यामामोटो से शादी की थी. हालांकि 2017 में दोनों के बीच राजनीतिक मतभेद बढ़ गए और उन्होंने तलाक ले लिया. उस वक्त उनका अलग होना सुर्खियों में रहा.
चार साल बाद, दिसंबर 2021 में दोनों ने फिर से शादी कर ली. इसके बाद ताकू यामामोटो ने अपना सरनेम बदलकर “ताकाइची” कर लिया.
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साने ताकाइची को जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनने पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि भारत और जापान की रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के लिए वे साथ मिलकर काम करने को उत्सुक हैं.
मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “साने ताकाइची, जापान के प्रधानमंत्री के रूप में आपके चुनाव पर हार्दिक बधाई. मैं भारत-जापान की विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी को और गहराई देने के लिए आपके साथ काम करने को उत्सुक हूं. हमारे दोनों देशों के संबंध पूरे इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति और स्थिरता के लिए अहम हैं.”
यह भी पढ़ें :- डोनाल्ड ट्रंप का 155% टैरिफ धमाका: चीन पर नया दबाव