Jammu-Kashmir Election: पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर थमा

Jammu-Kashmir Election: पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर थमा

jammu and kashmir first phase elections campain end
jammu and kashmir first phase elections campain end

पहले चरण में कुल 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होना होना है। इसके लिए आज शाम चुनाव प्रचार थम गया। चुनाव आयोग के मुताबिक इन 24 सीटों पर कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu-Kashmir Assembly Election) के पहले चरण के लिए होने वाले मतदान वाले सीटों पर प्रचार का शोर थम गया। अब इन सीटों पर उम्मीदवार मतदाताओं को मतदान केंद्रों तक लाने की रणनीति पर करेंगे। पहले चरण में कुल 24 सीटों पर 18 सितंबर को मतदान होना होना है। चुनाव आयोग (Election Commission) के मुताबिक इन 24 सीटों पर कुल 219 उम्मीदवार मैदान में हैं।

कांग्रेस (Congress) और नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) गठबंधन सभी 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। जबकि भाजपा (BJP) ने 16 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। पहले चरण में कई पूर्व मंत्रियों, सांसदों और विधायकों की किस्मत दांव पर लगी है। इस बार मुकाबला दोपक्षीय नहीं है बल्कि अधिकांश सीट पर त्रिकोणीय तो कई सीटों पर बहुकोणीय भी है।

सभी दलों के नेताओं ने झोंकी ताकत

पहले चरण में होने वाले मतदान वाली सीटों पर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने अपनी ताकत झोंकी है। भाजपा की ओर से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कमान थमा।

उन्होंने आज तीन अलग-अलग जिलों में जनसभाओं को संबोधित किया। उन्होंने पहली जनसभा गुलाबगढ़, दूसरी किश्तवाड़ और तीसरी जनसभा रामबन में संबोधित किया। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से उमर अब्दुल्ला ने चुनाव प्रचार को रफ्तार दिया। उन्होंने कई छोटी-छोटी सभाओं को संबोधित किया।

24 सीटों पर मतदान

पहले चरण में कुल 24 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। इनमें जम्मू संभाग के डोडा, रामबन और किश्तवाड़ जिले की सीटों पर मतदान होगा। कश्मीर संभाग के शोपियां, पुलवामा, अनंतनाग और कुलगाम जिलों की सीट पर मतदान होने जा रहा। चुनाव आयोग ने मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। 17 सितंबर को मतदान कर्मी अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच जाएंगे।

ये भी पढ़े: Jammu-Kashmir Election: एआईपी और जेईआई गठबंधन से किसे होगा चुनावी नुकसान

कई वरिष्ठ नेता मैदान में

पहले चरण में सभी पार्टियों के कई वरिष्ठ नेताओं के किस्मत ईबीएम में बंद हो जाएंगे। इनमें भाजपा के सुनील शर्मा, शक्ति परिहार, सोफी युसूफ, कांग्रेस के गुलाम अहमद मीर, विकार रसूल वानी, नेकां के सज्जाद किचलू, हसनैन मसूदी, शौकत अहमद गनई मैदान में हैं। इनके सीटों पर पहले चरण में वोटिंग होनी है।

पीडीपी (PDP) की युवा चेहरा एवं पूर्ण मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती अपना पहला चुनाव लड़ लड़ रही है। इनके सीट पर भी 18 सितंबर को मतदान होना है। इनके अलावा पीडीपी के वहीद-उर-रहमान, सरताज मदनी जैसे वरिष्ठ नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएंगे।

गुंजन शांडिल्य समसामयिक मुद्दों पर गहरी समझ और पटकथा लेखन में दक्षता के साथ 10 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। पत्रकारिता की पारंपरिक और आधुनिक शैलियों के साथ कदम मिलाकर चलने में निपुण, गुंजन ने पाठकों और दर्शकों को जोड़ने और विषयों को सहजता से समझाने में उत्कृष्टता हासिल की है। वह समसामयिक मुद्दों पर न केवल स्पष्ट और गहराई से लिखते हैं, बल्कि पटकथा लेखन में भी उनकी दक्षता ने उन्हें एक अलग पहचान दी है। उनकी लेखनी में विषय की गंभीरता और प्रस्तुति की रोचकता का अनूठा संगम दिखाई देता है।

Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खबरें