Tech News
OnePlus का यह फोन मिल रहा 17000 रुपये से कम में, जानें क्या है डील
OnePlus का यह फोन मिल रहा 17000 रुपये से कम में, जानें क्या है डील
Authored By: संतोष आनंद
Published On: Saturday, September 21, 2024
Updated On: Saturday, September 21, 2024
Amazon पर फोन अब बेस वैरियंट 17,999 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी फुल पेमेंट पर 1,250 रुपये की छूट और एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ईएमआई के माध्यम से 1,500 रुपये की छूट दे रही है।
Authored By: संतोष आनंद
Updated On: Saturday, September 21, 2024
OnePlus Nord CE 3 5G फोन इस समय अमेजन पर शानदार डील के साथ उपलब्ध है। ई-कॉमर्स दिग्गज फोन की कीमत को और कम करने के लिए बैंक डिस्काउंट भी दे रहा है। OnePlus Nord CE 3 5G में AMOLED डिस्प्ले, 80W फोस्ट चार्जिंग सपोर्ट और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर है। आइए जानते हैं क्या है इस फोन पर डील?
OnePlus Nord CE 3 5G ऑफर और प्राइस
- OnePlus Nord CE 3 के 8GB/128GB वैरियंट को 26,999 रुपये और 12GB/256GB वैरियंट को 28,999 रुपये में लॉन्च किया गया।
- Amazon पर फोन अब बेस वैरियंट 17,999 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी फुल पेमेंट पर 1,250 रुपये की छूट और एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ईएमआई के माध्यम से 1,500 रुपये की छूट दे रही है।
- इसके बाद फोन की कीमत 16,749 रुपये या 16,499 रुपये हो जाती है, जो इस बात पर निर्भर करता है कि आप भुगतान कैसे करना चुनते हैं। इस फोन को ब्लू और ग्रे कलर में खरीदा जा सकता है।
OnePlus Nord CE 3 5G स्पेसिफिकेशन्स
डिस्प्ले : OnePlus Nord CE 3 5G में 6.7 इंच की FHD+ एमोलेड डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 240Hz टच सेंपलिंग रेट, 950निट्स ब्राइटनेस और एचडीआर10+ जैसे फीचर्स हैं। यह फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक को सपोर्ट करता है।
प्रोसेसर : OnePlus Nord CE 3 5G एंड्रॉयड 13 पर लॉन्च हुआ है जो ऑक्सीजनओएस 13.1 पर काम करता है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 782जी आक्टाकोर प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में एड्रेनो 642एल जीपीयू मौजूद है।
रैम-स्टोरेज : वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन ने दो वैरियंट्स में उपलब्ध है। इसका बेस वैरियंट 8जीबी रैम + 128जीबी सपोर्ट करता है और टॉप वैरियंट में 12जीबी रैम + 256जीबी स्टोरेज दी गई है।
कैमरा : OnePlus Nord CE 3 5G में रियर पैनल पर 50 मेगापिक्सल प्राइमरी+8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल+ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद है। यह फोन ओआईएस और पीडीएएफ जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी : वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। यह मोबाइल 80वॉट सुपरवूक फास्ट चार्जिंग से लैस है।