Voting in J&K 2024 : 6 जिलों के 26 निर्वाचन क्षेत्र में हो रहा है मतदान, नेताओं के बयानों का भी दौर जारी

Voting in J&K 2024 : 6 जिलों के 26 निर्वाचन क्षेत्र में हो रहा है मतदान, नेताओं के बयानों का भी दौर जारी

Authored By: सतीश झा

Published On: Wednesday, September 25, 2024

jammu and kashmir second phase voting

कश्मीर में बुधवार सुबह सात बजे से विधानसभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार 26 विधानसभा सीटों के लिए 239 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जम्मू डिवीजन के पुंछ, राजौरी और रियासी तथा घाटी के श्रीनगर, बडगाम और गांदरबल सहित केंद्र शासित प्रदेश के छह जिलों के अधिकांश मतदान केंद्रों पर उत्सव जैसा माहौल है।

केंद्र शासित प्रदेश के 6 जिलों के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में दूसरे चरण के मतदान में दोपहर 3 बजे तक 46.12% मतदान दर्ज किया गया। दूसरी ओर एक चुनावी सभा में  लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने कहा, “…जम्मू-कश्मीर को वहां के लोग नहीं चलाते हैं, आज जम्मू-कश्मीर को दूसरे राज्य के लोग चलाते हैं…हमने सोचा था कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा वापस मिल जाएगा और यही सही तरीका होता…लेकिन पहले चुनाव करा दिए…हम चाहते हैं कि जल्द से जल्द जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा आपको वापस मिले.

चुनाव आयोग को मतदान में उत्साह को लेकर फक्र

election commissioner rajiv kumar

जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने कहा, “लोग बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए निकल रहे हैं… हमें बहुत खुशी है कि पूरी घाटी और जम्मू में उत्साह के साथ मतदान हो रहा है… चाहे श्रीनगर की घाटी हो, चाहे वो ऊंची पर्वत चोटियां हों जहां से व्यवधान के आह्वान आते थे, हर जगह लोग मतदान करने के लिए निकल रहे हैं। यहां तक ​​कि उन इलाकों में भी जहां बहिष्कार के आह्वान होते थे, मतदाताओं में उत्साह है… यह दुनिया को देखना है कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से कैसे हो सकते हैं… विधानसभा चुनाव देखने के लिए बड़ी संख्या में राजनयिक भी इलाके में हैं।

कांग्रेस (Congress) और नेकां (NC) के नहीं मिले हुए हैं दिल : भाजपा नेता

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन (BJP leader Syed Shahnawaz Hussain) ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और NC का गठबंधन तो हो गया है लेकिन दिल मिले हुए नहीं हैं। दोनों पार्टियों के घोषणापत्र भी अलग-अलग हैं। दोनों के बीच बातचीत भी नहीं हो रही है केवल मीडिया के द्वारा बातचीत हो रही है…. जब से वे(राहुल गांधी) अमेरिका में भारत के खिलाफ बोलकर आए हैं तब से कांग्रेस उन्हें छिपा रही है। कांग्रेस को लगता है कि अगर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रचार के लिए जाएंगे तो उससे उनके वोट पर असर पड़ेगा।

लोगों को अब भाजपा (BJP) के जुमलों पर भरोसा नहीं : कांग्रेस नेता

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत (Congress leader Supriya Shrinate) ने कहा, “जम्मू-कश्मीर में बहुत निर्णायक चुनाव हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर अपने भविष्य के लिए चुनाव कर रहा है। पिछले 10 सालों से जम्मू-कश्मीर में जो कुप्रबंधन चल रहा है और बेरोजगारी रही है। वहां के लोगों की अस्मिता पर प्रहार किया गया है और उनके संसाधनों को बाहरी लोगों में बांट दिया गया है… राज्य का दर्जा छीन लिया गया। स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि राज्य का दर्जा घटाकर केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया हो… हम अच्छी स्थिति में हैं और जिस तरह से मतदाताओं ने मतदान किया है। मुझे लगता है कि लोगों को अब भाजपा के जुमलों पर भरोसा नहीं है और वे बदलाव चाहते हैं.

ये भी पढ़े: कश्मीर में हो रहा है मतदान, विदेशी लोगों के आने पर सियासी बवाल

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है

Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

सम्बंधित खबरें