Assembly Election News
Jammu-Kashmir Assembly Election: दूसरे फेज के मतदान में भी मतदाता दिखा रहें हैं उत्साह
Jammu-Kashmir Assembly Election: दूसरे फेज के मतदान में भी मतदाता दिखा रहें हैं उत्साह
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Published On: Wednesday, September 25, 2024
Updated On: Wednesday, September 25, 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए आज दूसरे फेज की वोटिंग हो रही है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लग गई थी। 11 बजे तक 24 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई है।
Authored By: गुंजन शांडिल्य
Updated On: Wednesday, September 25, 2024
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (JK Assembly Election) के लिए आज दूसरे फेज की वोटिंग हो रही है। सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लग गई थी। पहले चरण में हुई बंपर वोटिंग को देखते हुए लग रहा है कि दूसरे फेज में भी जम्मू-कश्मीर के मतदाता मतदान का पिछला रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
आज जम्मू संभाग के तीन जिले (रियासी, राजौरी और पुंछ) के साथ कश्मीर संभाग के दो जिलों (श्रीनगर और बडगाम) में वोटिंग हो रही है। आज दोनों संभागों के कुल 26 सीटों पर वोटिंग हो रही है। इसके लिए 239 उम्मीदवार मैदान में हैं। इन 26 सीटों पर 25 लाख 78 हजार से ज्यादा मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
पहले फेज में 61 प्रतिशत से अधिक हुई थी वोटिंग
केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले फेज में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग हुई थी। पहले फेज में 24 सीटों पर 61.38 मतदान हुआ था। पहले फेज के रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि दूसरे फेज में भी अच्छी-खासी वोटिंग होगी।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ियाँ न हो इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद किया गया है। जम्मू-कश्मीर, पुलिस के अलावा अर्द्ध सैनिक बलों के साथ-साथ किसी आतंकी घटना को रोकने के लिए सेना की कई टुकड़ियाँ भी तैनात है। कई संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बलों ने इस तरह से पोजिशन ली है कि पड़ोस के जिले से भी आकर किसी तरह की गड़बड़ी न की जा सके। अभी तक मतदान शांति पूर्ण तरीके से हो रहा है।
#जम्मू_कश्मीर– दूसरे पेज की वोटिंग हुई शुरू। #कश्मीर_घाटी और #जम्मू के मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी लाइनें दिख रही हैं। दूसरे फेस में आज 26 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है।#JammuAndKashmirElections #JammuKashmir #JammuAndKashmirelection #AssemblyElections2024 @OmarAbdullah… pic.twitter.com/KOWXHmIUj0
— Galgotias Times (@galgotiastimes) September 25, 2024
भाजपा (BJP) नेता पर हमला
राजौरी जिले में सुबह ही भाजपा नेता मंजूर अहमद नाइक पर हमले की खबर आई थी। उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है। भाजपा ने इस हमले के लिए नेशनल कांफ्रेंस के लोगों पर आरोप लगाया है।
विदेशी राजनयिकों का दौरा
जम्मू-कश्मीर में हो रहे विधानसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान विभिन्न देशों के राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल मतदान केंद्रों का दौरा किया है। यह प्रतिनिधिमंडल मतदान प्रक्रिया देखने के लिए श्रीनगर पहुंचे हैं। इन्होंने बेमिना क्षेत्र में एक मतदान केंद्र का दौरा किया।
#जम्मू_कश्मीर– विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के #मतदान का निरीक्षण करने #अमेरिका, #यूरोपीय_संघ, #रूस और #ऑस्ट्रेलिया समेत 16 विदेशी राजनयिकों का एक समूह आज सुबह 11 बजे #श्रीनगर पहुंचेगा। 20 सदस्यीय इस प्रतिनिधिमंडल में विदेश मंत्रालय के भी चार अधिकारी शामिल हैं।… pic.twitter.com/rLCfEQ7QQa
— Galgotias Times (@galgotiastimes) September 25, 2024
मतदाताओं से प्रधानमंत्री की अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जम्मू-कश्मीर के लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपना वोट डालें और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं। इस अवसर पर मैं उन सभी युवा साथियों को बधाई देता हूं जो पहली बार वोट करने जा रहे हैं।
11 बजे तक बंपर वोटिंग
दूसरे चरण में सुबह 9 बजे तक 10.22 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं 11 बजे तक यह प्रतिशत बढ़कर 24 प्रतिशत से अधिक हो गया है। लोगों की भीड़ सुबह से ही मतदान केंद्रों पर उमड़ रही है। महिला और पुरुष दोनों अपने-अपने घरों से निकाल कर मतदान केंद्रों तक आ रहे हैं।
उमर पर भाजपा पर हमला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने मतदान के बाद भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम 10 साल से (चुनावों के लिए) इंतज़ार कर रहे हैं। पहला चरण अच्छा रहा है। हमें दूसरे चरण से भी अच्छे मतदान की उम्मीद है। मतदाताओं की यह भागीदारी भारत सरकार की वजह से नहीं है, बल्कि भारत सरकार द्वारा किए गए हर काम के बावजूद है। उन्होंने लोगों को अपमानित किया है। सरकार की सारी मशीनरी लोगों को हिरासत में रखने और परेशान करने में लगी है।