भाजपा महासचिव पर लगा पैसे बांटने का आरोप, नेताओं में हो रहा है इस कदर सियासी जुबानी हमला

भाजपा महासचिव पर लगा पैसे बांटने का आरोप, नेताओं में हो रहा है इस कदर सियासी जुबानी हमला

Authored By: सतीश झा

Published On: Tuesday, November 19, 2024

bjp leader vinod tawde

विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले महाराष्ट्र के वसई-विरार इलाके में राजनीतिक तनाव अपने चरम पर पहुंच गया। यहां बहुजन विकास अघाड़ी (बीवीए) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। घटना एक बैठक के दौरान हुई, जिसमें बीजेपी नेता विनोद तावड़े भी मौजूद थे।

बीवीए के विधायक हितेंद्र ठाकुर (Hitendra Thakur) ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं को 5 करोड़ रुपये बांटे जा रहे थे। ठाकुर का आरोप है कि यह रकम चुनाव में मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए थी। हालांकि, बीजेपी नेता विनोद तावड़े (BJP leader Vinod Tawde) ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। तावड़े ने कहा, “ये पैसे मेरे नहीं हैं और मुझ पर लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठे और बेबुनियाद हैं।” घटना के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे। इस घटना ने चुनाव से ठीक पहले राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है।

निराधार आरोप लगाकर वातावरण को प्रभावित करने का एक प्रयास

बहुजन विकास अघाड़ी द्वारा बीजेपी पर महाराष्ट्र चुनाव से पहले पैसे बांटने के आरोप लगाए जाने पर बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, ” महाराष्ट्र में एक अन्य प्रकार का अनर्गल और निराधार आरोप लगाकर वातावरण को प्रभावित करने का एक प्रयास महाविकास अघाड़ी के द्वारा किया गया है…विनोद तावड़े जी हमारे राष्ट्रीय सचिव हैं और पार्टी के कई कार्यों की देखरेख कर रहे हैं… विधानसभा के प्रत्याशी ने अपेक्षा की कि विनोद तावड़े बैठक में शामिल हो जाए जो उस होटल में चल रही थी क्योंकि वो होटल पास में था इसलिए वह वहां गए….और वहां पर बहुजन विकास अघाड़ी आ गए और अनर्गल आरोप लगाने लगे…होटल और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी की जांच की जाए…वे अपनी पराजय को जानकर ये सब बौखलाहट में कर रहे हैं”

विपक्ष का हमला

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए विपक्षी दलों ने इसे बीजेपी की “चुनावी रणनीति” करार दिया। कांग्रेस (Congress) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) ने चुनाव आयोग से तत्काल कार्रवाई की मांग की है। 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र चुनाव से पहले बीजेपी पर पैसे बांटने का आरोप लगाने वाली बहुजन विकास अघाड़ी पर शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे ने कहा, “सारे सबूतों के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए। अन्यथा महाराष्ट्र स्वयं कार्रवाई करेगा।”

पुलिस अधिकारी ने कही ये बात

बहुजन विकास अघाड़ी द्वारा बीजेपी पर महाराष्ट्र चुनाव से पहले पैसे बांटने के आरोप लगाए जाने पर वसई जोन- II की पुलिस उपायुक्त पूर्णिमा चौगुले ने कहा, “..यहां अलग-अलग फ्लोर पर बीजेपी और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ता मौजूद थे। यहां से कुछ धनराशि और कुछ डायरियां बरामद हुई हैं। हमने दो FIR दर्ज की है और तीसरी FIR भी अवैध तरीके से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने को लेकर दर्ज की जा रही है। स्थिति नियंत्रण में है…”

चुनाव आयोग की नजर

चुनाव आयोग (Election Commission) ने मामले का संज्ञान लिया है और जांच के आदेश दिए हैं। बहुजन विकास अघाड़ी के बीजेपी पर पैसे बांटने के आरोप के बाद चुनाव आयोग के अधिकारियों ने उस होटल में जांच की, जहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े एक बैठक कर रहे थे। स्थानीय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी गई है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि झड़प और पैसों के वितरण के आरोपों के पीछे की सच्चाई क्या है। वसई-विरार विधानसभा क्षेत्र में यह घटना मतदाताओं के बीच हलचल पैदा कर रही है और इसे चुनावी राजनीति के लिए अहम माना जा रहा है।

About the Author: सतीश झा
सतीश झा की लेखनी में समाज की जमीनी सच्चाई और प्रगतिशील दृष्टिकोण का मेल दिखाई देता है। बीते 20 वर्षों में राजनीति, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचारों के साथ-साथ राज्यों की खबरों पर व्यापक और गहन लेखन किया है। उनकी विशेषता समसामयिक विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत करना और पाठकों तक सटीक जानकारी पहुंचाना है। राजनीति से लेकर अंतरराष्ट्रीय मुद्दों तक, उनकी गहन पकड़ और निष्पक्षता ने उन्हें पत्रकारिता जगत में एक विशिष्ट पहचान दिलाई है

Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

सम्बंधित खबरें