Mahakumbh 2025 Fire : क्यों लगी महाकुंभ क्षेत्र में भीषण आग ? जांच के बाद सच आएगा सामने

Mahakumbh 2025 Fire : क्यों लगी महाकुंभ क्षेत्र में भीषण आग ? जांच के बाद सच आएगा सामने

Authored By: JP Yadav

Published On: Sunday, January 19, 2025

Mahakumbh 2025 Fire : क्यों लगी महाकुंभ क्षेत्र में भीषण आग ? जांच के बाद सच आएगा सामने

Mahakumbh 2025 Fire News: महाकुंभ में आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Saturday, April 26, 2025

Mahakumbh 2025 Fire News Update : प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) में जारी महाकुंभ 2025 में रविवार (19 जनवरी, 2025) को शाम 4 के बाद अचानक आग लगने से अफरातफरी मच गई. आग की इस घटना में कई टेंट जलकर राख हो गए. राहत की बात यह है कि आग से कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन टेंट जलने से बहुत से लोग बेघर जरूर हो गए. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार शाम 4 बजे के बाद महाकुंभ स्थल पर झूंसी क्षेत्र के सेक्टर 19 में एक टेंट में अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में यह आग अन्य टेंटों में फैल गई. बताया जा रहा है कि इस आग ने एक के बाद एक 200 से अधिक टेंटों को जलाकर राख कर दिया. टेंट में रखा सामान भी जलकर राख हो गया. टेंट कितने जले हैं? इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है.

दमकल की गाड़ियों ने जल्द ही पा लिया आग पर काबू

झूंसी क्षेत्र के सेक्टर 19 में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दर्जनों गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. इस दौरान यानी आग लगने के बाद अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. वहीं, पूरी तरह से मुस्तैद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने लोगों को टेंटों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. कहा यह भी जा रहा है कि आग लगने के बाद सिलेंडर में ब्लास्ट भी हुए हैं.

स्वंयसेवी संस्थान की भी मदद ली गई

उधर, प्रयागराज के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मंदर (Prayagraj District Magistrate Ravindra Kumar Mandar) ने बताया कि रविवार साढ़े 4 बजे के आसपास कुंभ क्षेत्र सेक्टर 19 के गीता प्रेस में आग लगने की सूचना मिली. फिलहाल स्थिति सामान्य है, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है. वहीं, एडीजी भानु भास्कर ने कहा कि एक सिलेंडर फटने के कारण सेक्टर 19 में आग लगी. 3 मिनट में हमारे उत्तर प्रदेश पुलिस और फायर सर्विस के लोग मौके पर पहुंच गए. स्वंयसेवी संस्थान की भी मदद ली गई और लोगों को निकाल लिया गया.

नहीं हुई कोई जन हानि

वहीं, प्रयागराज के DIG वैभव कृष्ण ने कहा कि गीता प्रेस के टेंट में आग लगी, अखाड़े में आग नहीं लगी और कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने का कारण जांच का विषय है. गौरतलब है कि महाकुंभ 13 जनवरी से शुरू हुआ है और 26 फरवरी तक चलेगा. बताया जा रहा है कि इस आयोजन में करीब 40 करोड़ लोग शामिल होंगे. इस बार भीड़ के मद्देनजर प्रशासन की ओर से कई तरह के इंतजाम किए गए हैं.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण