Adah Sharma ने महाकुंभ मेले में किया ‘शिव तांडव स्तोत्र’ का पाठ, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है एक्ट्रेस का वीडियो

Adah Sharma ने महाकुंभ मेले में किया ‘शिव तांडव स्तोत्र’ का पाठ, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है एक्ट्रेस का वीडियो

Authored By: Nikita Singh

Published On: Thursday, January 23, 2025

Adah Sharma ne Mahakumbh mein Shiv Tandav Stotram ka paath kiya, video viral

Adah Sharma at Maha Kumbh Mela 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) के करोड़ों चाहने वाले उनके लेटेस्ट वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं, जिसमें वो महाकुंभ मेले 2025 (Mahakumbh Mela 2025) में ‘शिव तांडव स्तोत्र’ का पाठ करती हुई नजर आ रही हैं.

Authored By: Nikita Singh

Updated On: Thursday, January 23, 2025

Adah Sharma at Maha Kumbh Mela 2025: ‘द केरल स्टोरी’ और 1920 जैसी फिल्मों के लिए जानी जाने वालीं एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस महाकुंभ मेले 2025 में ‘शिव तांडव स्तोत्र’ का पाठ करती हुई नजर आ रही हैं. अदा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस खास पल का वीडियो और कुछ तस्वीरें शेयर कीं.

वायरल हो रहा है अदा का वीडियो

कुंभ मेले में ‘शिव तांडव स्तोत्र’ का पाठ करते हुए अदा शर्मा का ये खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद हो रहा है. फैन्स एक्ट्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब अदा ‘शिव तांडव स्तोत्र’ की वजह से चर्चा में आई हैं. वो कई मौकों पर भगवान शंकर की स्तुति करते हुए देखी जा चुकी हैं. भगवान शिव में अदा की बहुत आस्था है. इसका जिक्र वो कई बार अपने इंटरव्यू और सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कर चुकी हैं. उनकी सादगी और खूबसूरती के अलावा फैन्स अदा की शिव भक्ति से भी काफी प्रभावित रहते हैं. ऐसे में महा कुंभ मेले में उनकी उपस्थिति ज्यादा हैरान नहीं करती.

अदा के लिए खास है महाकुंभ

एक्ट्रेस का ये कदम न सिर्फ उनके धार्मिक दृष्टिकोण को दिखाता है, बल्कि भारतीय संस्कृति के लिए एक्ट्रेस का सम्मान भी इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है. वहीं, अदा शर्मा ने महाकुंभ मेले के इस खूबसूरत अनुभव को अपनी जिंदगी के सबसे अहम पलों में से एक बताया.

अपकमिंग मूवी

अदा शर्मा ने साल 2009 में विक्रम भट्ट की हॉरर फिल्म 1920 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके बाद उन्होंने ‘हंसी तो फंसी’, ‘कमांडो’, ‘सेल्फी’ और ‘द केरल स्टोरी’ जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. हिंदी के साथ-साथ अदा कई साउथ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. अब बात करें उनकी अपकमिंग फिल्म के बारे में तो अगली बार वो फिल्म ‘क्वेश्चन मार्क’ (?) में दिखाई देंगी. हालांकि, फिल्म की रिलीज में काफी वक्त है. बताया जा रहा है कि ये फिल्म इस साल दिसंबर के महीने में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें : महाकुंभ मेले में इकोफ्रेंडली एवं सस्टेनेबल टेबलवेयर प्रोडक्ट पहुंचाएगा ‘चक’, मेला ट्रस्ट के साथ हुई साझेदारी

About the Author: Nikita Singh
करीब 10 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय प्रीति बिजनेस, लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट से जुड़ी स्टोरी लिखने में दक्ष हैं. खासतौर से एंटरटेनमेंट से संबंधी विषयों पर लिखने में माहिर हैं. लेखक का लंबा अनुभव उनके लेखन में साफ दिखता है. इसके अलावा वह फिल्मों का सही और सटीक रिव्यू करने में भी माहिर हैं. मनोरंजन से जुड़े विषय पर उनके लेख सटीक जानकारी प्रदान करते हैं. इनकी लेखनी गहराई से शोध पर आधारित होती है. इनकी खूबी यह है कि पाठक इनके लेखों से खुद को जुड़ा महसूस करते हैं.
Leave A Comment

यह भी पढ़ें

Email marketing icon with envelope and graph symbolizing growth

news via inbox

समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।

खास आकर्षण