Special Coverage
Valentine’s Day 2025 Mehndi Designs: वेलेंटाइन डे पर हाथों में मेहंदी लगाकर करें अपने प्यार का इजहार, ट्राई कीजिए ऐसे खूबसूरत डिजाइन्स
Valentine’s Day 2025 Mehndi Designs: वेलेंटाइन डे पर हाथों में मेहंदी लगाकर करें अपने प्यार का इजहार, ट्राई कीजिए ऐसे खूबसूरत डिजाइन्स
Authored By: Pooja Attri
Published On: Saturday, February 8, 2025
Updated On: Monday, February 10, 2025
Valentine's Day 2025 Mehndi Designs : मेहंदी न सिर्फ हाथों की शोभा को बढ़ाती है, बल्कि यह पार्टनर तक दिल की बात को पहुंचाने का भी एक बेहतरीन जरिया है. ऐसे में अगर आप वेलेंटाइन डे के खास अवसर पर हाथों पर रोमांटिक मेहंदी डिजाइन लगाएंगी तो पार्टनर आप पर फिदा हो जाएगा.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Monday, February 10, 2025
Valentine’s Day 2025 Mehndi Designs : प्यार भरे दिन यानी वेलेंटाइन वीक चल रहा है. ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को प्यार जताने के किसी यूनीक तरीके की तलाश कर रहे हैं तो मेहंदी एक शानदार तरीका साबित हो सकती है. मेहंदी न सिर्फ हाथों की शोभा को बढ़ाती है, बल्कि यह पार्टनर तक दिल की बात को पहुंचाने का भी एक बेहतरीन जरिया है. अगर आप इस वेलेंटाइन डे पर अपने हाथों पर ऐसे रोमांटिक मेहंदी डिजाइन लगाएंगी तो आपका प्यार और रिश्ता बेहद गहरा हो जाएगा।. आइए देखिए वेलेंटाइन डे के लिए स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स.
बेल पैटर्न डिजाइन

Photo Credit : Social Media
बेल पैटर्न मेहंदी डिजाइन्स ट्रेडिशनल होते हैं, जो देखने में काफी अट्रैक्टिव और खूबसूरत नजर आती है. अगर आप ऐसे दिलकश मेहंदी डिजाइन्स में कुछ नया ट्विस्ट लाना चाहती हैं तो आप इसमें हार्ट शेप डिजाइन्स को भी एड कर सकती हैं. ऐसे मेहंदी डिजाइन्स उंगलियों से शुरू होते हैं, जिन्हें कलाई तक बढ़ाकर लगाया जा सकता है. वेलेंटाइन डे पर पार्टनर आपके ऐसे हाथ देखकर फिर से आपका दीवाना हो जाएगा.
नेट स्टाइल मेंहदी

Photo Credit : Social Media
नेट पैटर्न मेहंदी डिजाइन्स देखने में काफी अट्रैक्टिव लगते हैं. अगर आप ऐसे मेहंदी डिजाइन्स में नयापन लाना चाहती हैं या कुछ डिटेल्स एड करना चाहती हैं तो नेट डिजाइन के अंदर हार्ट शेप वाली मेहंदी डिजाइन्स को ट्राई कर सकती हैं. वेलेंटाइन डे के लिए अगर आप ऐसी मेहंदी लगवाएंगी तो बॉयफ्रेंड बेहद इम्प्रेस हो जाएगा.
ट्रेडिशनल में मॉर्डन टच मेहंदी

Photo Credit : Social Media
अगर आप ट्रेडिशनल मेहंदी डिजाइन्स में मॉर्डन टच लाना चाहती हैं तो दिल की शेप वाली डिजाइन के साथ फ्लावर और केरी के डिजाइन्स एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन साबित हो सकते हैं. ऐसे डिजाइन के लिए आप अपनी हथेली के बीच में दिल का आकार बनवाएं और उसके चारों ओर फूलों के पैटर्न वाली सुंदर सी डिजाइन्स लगवाएं.
टैटू स्टाइल मेहंदी

Photo Credit : Social Media
अगर आप मेहंदी में कुछ यूनीक ट्विस्ट लाना चाहती हैं तो टैटू स्टाइल मेहंदी का चुनाव करें. मेहंदी के ऐसे डिफरेंट डिजाइन्स हाथों को फ्यूजन लुक देने का काम करते हैं। वेलेंटाइन डे के अवसर पर अगर आप पार्टनर को सरप्राइज करना चाहती हैं तो मेहंदी को टैटू स्टाइल में लगवाएं.