Salman Khan ने रिजेक्ट कीं ये 5 फिल्में, इनमें से 4 ने बनाया शाहरुख खान को सुपरस्टार तो एक है आमिर खान की पहली सबसे बड़ी हिट
Salman Khan ने रिजेक्ट कीं ये 5 फिल्में, इनमें से 4 ने बनाया शाहरुख खान को सुपरस्टार तो एक है आमिर खान की पहली सबसे बड़ी हिट
Authored By: Preeti Pal
Published On: Tuesday, February 11, 2025
Updated On: Monday, February 10, 2025
Salman Khan Rejected 5 Films: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने अपने अब तक के करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं. इसके अलावा उन्होंने बहुत सी बड़ी फिल्मों के ऑफर रिजेक्ट भी किए हैं. आज आपके लिए उन्हीं की एक लिस्ट लेकर आए हैं.
Authored By: Preeti Pal
Updated On: Monday, February 10, 2025
Salman Khan Rejected 5 Films: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘सिकंदर’ में नजर आएंगे. भले ही पिछले कुछ सालों से सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास कमाई नहीं कर पा रही हैं, लेकिन उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई ब्लॉकबस्टर दी हैं. इनमें ‘हम आपके हैं कौन’, ‘सुल्तान’, ‘वॉन्टेड’, ‘करण अर्जुन’, ‘बीवी नंबर 1’, ‘हम साथ-साथ हैं’, ‘तेरे नाम’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘दबंग’, ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसे कई नाम शामिल हैं. हालांकि, सलमान खान ने सिर्फ बड़ी फिल्मों में काम ही नहीं किया बल्कि कई बार बिग बैनर की फिल्मों को रिजेक्ट भी किया है. आज आपके लिए उन्हीं फिल्मों की एक लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें सलमान ने रिजेक्ट और शाहरुख खान, आमिर खान ने कुबूल किया.
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे
जब बात होती है बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत रोमांटिक फिल्मों की तो शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का जिक्र जरूर होता है. इसी फिल्म ने शाहरुख को किंग ऑफ रोमांस बनाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. साल 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म ने शाहरुख को रातों रात फैन्स के दिलों में बसा दिया. हालांकि, कम ही लोग जानते हैं कि इस फिल्म में डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा सलमान खान को कास्ट करना चाहते थे. उन्हें इस फिल्म के लिए अप्रोच भी किया गया लेकिन सलमान ने ये ऑफर रिजेक्ट कर दिया था.
बाजीगर
शाहरुख खान के करियर की पहली सुपरहिट फिल्म ‘बाजीगर’ के लिए भी मेकर्स सलमान खान को कास्ट करना चाहते थे. हालांकि, सलमान खान ने इसे भी करने से मना कर दिया था. बाद में ये फिल्म शाहरुख की झोली में आकर गिरी. साल 1993 में रिलीज हुई ‘बाजीगर’ शाहरुख खान के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है.
चक दे इंडिया
शाहरुख खान के करियर की सबसे शानदार फिल्मों में से एक यशराज फ्लिम्स की ‘चक दे इंडिया’ भी इस लिस्ट का हिस्सा है. आपको जानकर हैरान होगी कि सलमान खान इस फिल्म का ऑफर भी रिजेक्ट कर चुके हैं. 20 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 109 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था. चक दे इंडिया साल 2007 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक थी.
कल हो ना हो
सलमान खान ने एक और बड़ी फिल्म का ऑफर ठुकराया जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की थी. उस फिल्म का नाम है ‘कल हो ना हो’ जिसमें शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और सैफ अली खान लीड रोल में नजर आए. साल 2003 में रिलीज हुई ये फिल्म 32 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई और इसने 86 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी.
गजनी
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ भी पहले सलमान खान को ही ऑफर हुई थी. ये बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ क्लब में एंट्री मारी थी.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।