Badass Ravikumar Collection: ‘रविकुमार’ ने वीक डे में भी किया लोगों का मनोरंजन, जानें कितना हुआ फिल्म का टोटल कलेक्शन
Badass Ravikumar Collection: ‘रविकुमार’ ने वीक डे में भी किया लोगों का मनोरंजन, जानें कितना हुआ फिल्म का टोटल कलेक्शन
Authored By: Preeti Pal
Published On: Wednesday, February 12, 2025
Updated On: Wednesday, February 12, 2025
Badass Ravikumar Day 5 Collection: सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की नई फिल्म 'बैडएस रविकुमार' (Badass Ravikumar) सिनेमाघरों में अच्छी खासी कमाई कर रही है.
Authored By: Preeti Pal
Updated On: Wednesday, February 12, 2025
Badass Ravikumar Day 5 Collection: बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर, सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की नई फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ (Badass Ravikumar) इन दिनों काफी चर्चा में है. 7 फरवरी यानी रोज डे के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई ये फिल्म लोगों को पसंद आ रही है. फिल्म में 80 के दशक का एक्शन, ड्रामा और डायलॉग्स लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचने में कामयाब हो रहे हैं. कुल मिलाकर इस वक्त हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है.
पहले दिन की कमाई
7 फरवरी यानी ओपनिंग डे पर ‘बैडएस रविकुमार’ (Badass Ravikumar) ने बॉक्स ऑफिस पर 3.52 करोड़ रुपये की अच्छी कमाई की. दूसरे दिन कुछ गिरावट के साथ इस फिल्म का कलेक्शन 2.25 करोड़ रहा. इसके अलावा तीसरे दिन 2 करोड़ और चौथे दिन ‘बैडएस रविकुमार’ ने सिर्फ 60 लाख रुपये का ही कलेक्शन किया. पांचवें दिन भी इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 50 लाख रुपये कमा ही लिए. अब तक ये फिल्म लगभग 9 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है. यानी सिर्फ वीकेंड पर ही नहीं बल्कि वीक डेज में भी हिमेश रेशमिया की फिल्म ठीक-ठाक कमाई कर रही है.
बैडएस रविकुमार का जादू
हिमेश रेशमिया की एक्शन फिल्म ‘बैडएस रविकुमार’ में फुल एंटरटेनिंग है. जिसमें ड्रामा की कोई कमी नहीं है. यही वजह है कि फिल्म को फैन्स के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी पोजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. सिंगर से एक्टर बने हिमेश रेशमिया का कूल राउडी अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है. इसके अलावा बैडएस रविकुमार के क्लासिकल डायलॉग्स की वजह से भी ये फिल्म चर्चा में है. वैसे कीथ गोम्स के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में हिमेश के अलावा कीर्ति कुल्हारी, सोनिया कपूर, सौरभ सचदेव और प्रभु देवा भी अहम किरदारों में हैं.
इन फिल्मों में भी आ चुके हैं नजर
बैडएस रविकुमार से पहले हिमेश रेशमिया कई और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं. उन्हें आखिरी बार साल 2014 में फिल्म ‘एक्सपोज’ में देखा गया था. इससे पहले वो ‘तेरा सुरूर’, ‘आपका सुरूर’, ‘कर्ज’ और ‘खिलाड़ी 786’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इनमें से सिर्फ ‘खिलाड़ी 786’ को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों में हिमेश ने लीड हीरो का रोल निभाया है. इसके अलावा वो अपने म्यूजिक की वजह से भी लोगों की तारीफ बटोर चुके हैं. अपने अब तक के करियर में हिमेश रेशमिया ने ‘आशिक बनाया आपने’, ‘सनम तेरी कसम’, ‘तेरे नाम’, ‘वेलकम’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’ और ‘सन ऑफ सरदार’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए म्यूजिक दिया है.
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।