Best White Saree: स्टाइल के साथ मनाना चाहती हैं होली तो रीक्रिएट करें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये 5 व्हाइट साड़ी लुक्स
Best White Saree: स्टाइल के साथ मनाना चाहती हैं होली तो रीक्रिएट करें बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये 5 व्हाइट साड़ी लुक्स
Authored By: Pooja Attri
Published On: Sunday, March 2, 2025
Updated On: Monday, March 3, 2025
Best White Saree: आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ऐसे व्हाइट साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप होली पर रिक्रिएट करके उन्हीं की तरह स्टाइलिश और हसीन दिख सकती हैं.
Authored By: Pooja Attri
Updated On: Monday, March 3, 2025
Best White Saree: देशभर में होली का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. होली भारत का एक प्रमुख त्योहार है. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल यह पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा. ऐसे में अगर आप रंगो भरे इस त्योहार को स्टाइल के साथ सेलिब्रेट करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ऐसे व्हाइट साड़ी लुक्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप होली पर रिक्रिएट करके उन्हीं की तरह स्टाइलिश और हसीन दिख सकती हैं. आइए देखें शानदार व्हाइट साड़ी कलेक्शन.
शिफॉन साड़ी (Chiffon Saree)

Best White Saree
होली सेलिब्रेशन के लिए अगर आप किसी सिंपल और स्टाइलिश साड़ी की तलाश कर रही हैं तो शिफॉन साड़ी परफेक्ट ऑप्शन है. शिफॉन फैब्रिक साड़ी लाइट होने के साथ ही एलिगेंट भी लगती हैं. इसके लिए आप चाहें तो शोभिता (Sobhita Dhulipala) की इस गोल्डन जरी बॉर्डर वाली व्हाइट साड़ी से आइडिया ले सकती हैं, जिसे एक्ट्रेस ने बड़े ही क्लासी अंदाज में कैरी किया है.
यह भी पढ़ें: Stylish Blouse Sleeves Design: साड़ी में नहीं लगेंगी किसी हिरोइन से कम, जब पहनेंगी ऐसे 5 यूनीक स्लीव्स वाले ब्लाउज
नेट साड़ी (Net Saree)

Best White Saree
होली के जश्न को अगर आप सज-धजकर मनाना चाहती हैं तो नेट की साड़ी भी एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. नेट की साड़ी कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होती, यह लाइट वेट होने के साथ ही स्टनिंग लुक देने का भी काम करती है. इसके लिए अगर आप चाहें तो कियारा (Kiara Advani) की चिकनकारी वर्क की इस ऑफव्हाइट साड़ी से आइडिया ले सकती हैं, जिसमें वह हमेशा की तरह हसीन दिख रही हैं.
सिल्क साड़ी (Silk Saree)

Best White Saree
होली की पार्टी में अगर आप रॉयल अंदाज में एंट्री लेना चाहती हैं तो सिल्क साड़ी चूज करें. सिल्क साड़ी हमेशा ट्रेंड में बनी रहती है, यह शाइनी होने के साथ ही लुक को क्लासी भी बनाती है. इसके लिए आप वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की गोल्डन बॉर्डर वाली इस ऑफव्हाइट सिल्क साड़ी लुक को रिक्रिट कर सकती हैं, जिसमें वाणी किसी महारानी जैसी नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: शादी फंक्शन में दिखेंगी बला की खूबसूरत, रीक्रिएट करें एक्ट्रेस Nidhhi Agerwal के ये 5 एथनिक लुक्स
रफल साड़ी (Ruffle Saree)

Best White Saree
होली के जश्न में अगर आप स्टाइल का तड़का लगाना चाहती हैं तो रफल साड़ी शानदार लुक देने का काम करेगी. रफल साड़ी आजकल बेहद पसंद की जा रही हैं. इसके लिए आप कृति सेनन (Kriti Sanon) की इस व्हाइट ऑर्गेंजा रफल साड़ी से इन्सपिरेशन ले सकती हैं, जिसमें एक्ट्रेस के चेहरे से नजर हटाए नहीं हट रही हैं.
साटन साड़ी (Satin Saree)

Best White Saree
साटन साड़ी भी इन दिनों कफी चलन में हैं. ऐसी साड़ी स्टाइलिश लुक देने के साथ ही कंफर्टेबल भी महसूस कराती है. इसके लिए आप आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की इस प्रिंटेड साटन साड़ी से आइडिया ले सकती हैं, जिसमें आलिया हमेशा की तरह बेहद गॉर्जियस और एलिगेंट नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: Best White Kurta Set: स्टाइल के साथ मनाएं होली का त्योहार, पहनें ऐसे 5 खूबसूरत और स्टाइलिश White कुर्ता सेट
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।