Varun Chakravarthy Mystery Bowling ICC Champions Trophy 2025: क्यों वरुण चक्रवर्ती के ‘रहस्य’ को नहीं भेद पाए विरोधी

Varun Chakravarthy Mystery Bowling ICC Champions Trophy 2025: क्यों वरुण चक्रवर्ती के ‘रहस्य’ को नहीं भेद पाए विरोधी

Authored By: JP Yadav

Published On: Tuesday, March 11, 2025

Updated On: Tuesday, March 11, 2025

Varun Chakravarthy Mystery Bowling ICC Champions Trophy 2025: क्यों वरुण चक्रवर्ती के ‘रहस्य’ को नहीं भेद पाए विरोधी
Varun Chakravarthy Mystery Bowling ICC Champions Trophy 2025: क्यों वरुण चक्रवर्ती के ‘रहस्य’ को नहीं भेद पाए विरोधी

Varun Chakravarthy Mystery Bowling ICC Champions Trophy 2025: टूर्नामेंट के फाइनल में स्पिन बॉलर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का खास योगदान रहा.

Authored By: JP Yadav

Updated On: Tuesday, March 11, 2025

Varun Chakravarthy Mystery Bowling ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में कप्तान रोहित शर्मा (Team India Caption Rohit Sharma) के शानदार 76 रन बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से आसानी से हरा दिया. टीम इंडिया की जीत में रोहित (83 गेंदों पर 76 रन) और श्रेयस अय्यर (62 गेंदों पर 48 रन) की शानदार बल्लेबाजी रही और फिर भारत ने छह गेंद बाकी रहते 252 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. वहीं, न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिशेल (101 गेंदों पर 63 रन), माइकल ब्रेसवेल (40 गेंदों पर नाबाद 53 रन) और रचिन रवींद्र (29 गेंदों पर 37 रन) ने बल्ले से अहम योगदान दिया.

स्पिन के जाल मेें फंसे विरोधी

वहीं, टूर्नामेंट जिताने में रोहित शर्मा, श्रेयर अय्यर और विराट कोहली के अलावा टीम इंडिया के बॉलर्स का भी अहम योगदान रहा है. खासतौर से वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने टूर्नामेंट के हर मैच में भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन किया. वरुण चक्रवर्ती ने दबाव में प्रदर्शन करने और हर तरह की पिचों पर विकेट लेने की क्षमता दिखाई है. उनकी रहस्यमयी स्पिन काफी प्रभावशाली रही जिसमें बल्लेबाज फंसते चले गए. यह सिलसिला फाइनल मैच तक जारी रहा. बांग्लादेश, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान भारतीय स्पिन का तोड़ नहीं निकाल पाए.

फाइनल मैच में कुलदीप और वरुण के आगे ढेर हुए बैट्समैन

रोहित के लगातार 12वें टॉस हारने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए भारत के स्पिनरों ने न्यूजीलैंड को निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 251 रन पर रोक दिया, जिसमें कुलदीप यादव (2/40) और वरुण चक्रवर्ती (2/45) ने गेंद से महत्वपूर्ण योगदान दिया.

वरुण चक्रवर्ती की रहस्यमयी गेंदबाजी का कमाल

वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बनकर उभरे. उन्होंने सिर्फ़ 3 मैचों में 9 विकेट लिए, जबकि टूर्नामेंट में टीम इंडिया की सफलता के लिए उनकी रहस्यमयी गेंदबाजी बहुत कामयाब साबित हुई. चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबलों में वरुण चक्रवर्ती को देर से खिलाना टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हुआ.

शुरुआती मैचों में नहीं खेले वरुण चक्रवर्ती

टीम इंडिया की ओर से बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ वरुण चक्रवर्त को नहीं खिलाया गया था, लेकिन ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें खिलाया गया तो उन्होंने 5 विकेट झटक लिए. इसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो और फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो विकेट लेकर टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. कुल मिलाकर टूर्नामेंट जिताने में फास्ट बॉलर के साथ स्पिन बॉलर कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती का खासा योगदान रहा.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य खेल खबरें