pawan singh shweta sharma Song: पवन सिंह और एक्ट्रेस श्वेता शर्मा ने लगाया ग्लैमर का तड़का, सोशल मीडिया पर बना व्यूज का रिकॉर्ड
pawan singh shweta sharma Song: पवन सिंह और एक्ट्रेस श्वेता शर्मा ने लगाया ग्लैमर का तड़का, सोशल मीडिया पर बना व्यूज का रिकॉर्ड
Authored By: JP Yadav
Published On: Tuesday, April 22, 2025
Updated On: Tuesday, April 22, 2025
pawan singh shweta sharma Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और एक्ट्रेस श्वेता शर्मा का नया घाघरी गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Authored By: JP Yadav
Updated On: Tuesday, April 22, 2025
pawan singh shweta sharma Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav), दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal yadav Nirahua) , पवन सिंह (pawan Singh), आम्रपाली दुबे (amrapali dubey), अक्षरा सिंह (Akshara singh), मोनालिसा समेत कई अन्य कलाकारों का अलग ही जलवा है. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा को दो बड़े सुपरस्टार्स हैं, जो हमेशा चर्चा में रहते हैं. कभी फिल्मों को लेकर तो कई बार अफेयर को लेकर. फिलहाल भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने एक बार फिर अपने फैन्स को धमाकेदार तोहफा दिया है. उनका गीत ‘घाघरी’ (Ghaghari) फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. यूट्यूब पर रिलीज होते ही यह सॉन्ग बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है, साथ ही लोग इसे जमकर पसंद भी कर रहे हैं.
ग्लैमरस एक्ट्रेस श्वेता शर्मा भी नजर आ रही हैं वीडियो में
भोजुपीर स्टार पवन सिंह का नया गाना ‘घाघरी’ (Bhojpuri Ghaghari Song) रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. गाने में उनके साथ ग्लैमरस एक्ट्रेस श्वेता शर्मा (Shweta Sharma) भी धमाल मचाती नजर आ रही हैं. दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को खूब भा रही है. गाने की शुरुआत में पवन सिंह लंबी लग्जरी कार से उतरते हैं वहीं, एक्ट्रेस श्वेता शर्मा घाघरा चोली में डांस कर रही हैं. गाने में दर्शक हाथों में बंदूकें लेकर एन्जॉय करते हैं.
किसने दी है गाने को अपनी आवाज
टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होते ही यह सॉन्ग चंद घंटों में ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो गया. अब तक इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं, जबकि हजारों लाइक्स के साथ यह तेजी से ट्रेंड कर रहा है. गाने को खुद पवन सिंह और शिल्पी राज ने आवाज दी है. इससे पहले भी कई बार शिल्पी राज और पवन सिंह साथ में कई गीतों को आवाज दे चुके हैं.
गाने में जान डाल रहा डांस
धमाकेदार कोरियोग्राफी ने गाने को और भी एंटरटेनिंग बना दिया है. इसके साथ ही वीडियो में जबरदस्त सेटअप के साथ डांसिंग बीट्स भी कमाल की हैं. गाने में रंग-बिरंगी लाइट्स और श्वेता शर्मा का ग्लैमरस लुक फैन्स को खूब भा रही है. इस गाने को देखकर पवन सिंह को कोई ‘Viral King’ कह रहा है तो कोई श्वेता शर्मा की अदाओं का दीवाना हो रहा है.
कौन हैं शिल्प राज?
देवरिया (उत्तर प्रदेश) में जन्मीं शिल्पी राजभर उर्फ शिल्पी राज ने साल 2017 में अपनी अलग पहचान बनाने की शुरुआत की. हालांकि, काफी स्ट्रगल के बाद ‘भुकुर भुकुर’ गाने से शिल्पी की भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री हुई. सिंगर ने अपनी पढ़ाई बिहार के ही कॉलेज से पूरी की है. इस गाने की बात करें तो ‘घाघरी’ ना सिर्फ एक रोमांटिक नंबर है बल्कि इसमें डांस मूव्स भी फैन्स को काफी पसंद आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Jaat Worldwide Collection: सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया ऐसा ‘गदर’ 2001 की सबसे चर्चित फिल्म का टूट गया रिकॉर्ड!
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।