Special Coverage
एक साल में 34 फीसदी का शानदार रिटर्न! अक्षय तृतीया तो वाकई गोल्ड के लिए बहुत शुभ बना
एक साल में 34 फीसदी का शानदार रिटर्न! अक्षय तृतीया तो वाकई गोल्ड के लिए बहुत शुभ बना
Authored By: Suman
Published On: Tuesday, April 29, 2025
Updated On: Tuesday, April 29, 2025
पिछले साल अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर जिन लोगों ने सोना खरीदा था उन्हें इस पर अब तक करीब 34% का शानदार रिटर्न मिल चुका है. तब गोल्ड करीब 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था.
Authored By: Suman
Updated On: Tuesday, April 29, 2025
Akshaya Tritiya gold investment 2025 : अक्षय तृतीया के दिन गोल्ड खरीदना बहुत शुभ (Akshaya Tritiya auspicious Gold) माना जाता है. पिछले साल का अक्षय तृतीया तो वास्तव में निवेशकों के लिए काफी शुभ साबित हुआ. पिछले साल अक्षय तृतीया पर जिन लोगों ने सोना खरीदा था उन्हें इस पर अब तक करीब 34 फीसदी का शानदार रिटर्न मिल चुका है.
पिछले साल (2024 में) अक्षय तृतीया 10 मई को पड़ा था और इस दिन भारत में 24 कैरेट गोल्ड करीब 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास था. इस साल अब यह 98 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास है. हाल में तो गोल्ड 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का भी आंकड़ा छू चुका है. यानी जिन लोगोंं ने पिछले अक्षय तृतीया पर गोल्ड में निवेश किया था उन्हें अब तक करीब 34 फीसदी का रिटर्न मिल चुका है.
अंतरराष्ट्रीय हालात का असर
हाल में खराब अंतरराष्ट्रीय हालत के बीच बहुत से देशों के केंद्रीय बैंक ने गोल्ड का भंडार (Central Bank gold reserve) बढ़ाया है. गोल्ड को महंगाई से बचने और मुश्किल दिनों में सुरक्षा के रूप में एक सुरक्षित निवेश साधन माना जाता है.
गोल्ड की कीमत 1 लाख रुपये के आंकड़े को छूने के बाद थोड़ी टूटी है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 3318 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस तक पहुंच चुका है. नजदीकी अवधि की बात करें तो एक्सपर्ट का कहना है कि गोल्ड में अभी और गिरावट होने का जोखिम बना हुआ है. अगर अमेरिका में ट्रंप सरकार ने दुनिया के देशों पर लगाए टैरिफ पर जुलाई में राहत दे दी और अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कटौती को टाल दिया तो केंद्रीय बैंकों के गोल्ड खरीद में सुस्ती आ सकती है और इससे सोना और टूटेगा. इससे भारतीय बाजार में गोल्ड गिरकर 90 हजार रुपये के आसपास भी पहुंच सकता है.
निवेश का मौका
अगर सोना गिकर 90 हजार से नीचे आता है तो यह निवेशकों के लिए खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता है. अगर इस लेवल पर किसी ने खरीदारी की तो वह अगले एक साल में अच्छा पैसा बना सकता है.
द मिंट में छपी वेंचुरा सिक्योरिटीज की एक रिपोर्ट के अनुसार गोल्ड ने हर अक्षय तृतीया पर एक साल में शानदार रिटर्न दिया है. इसने साल 2024 में 22 फीसदी, 2023 में 18 फीसदी और 2020 में कोविड वाले साल में तो 47 फीसदी का जबर्दस्त रिटर्न दिया है. अगले साल यानी 2026 में अक्षय तृतीया 29 अप्रैल को पड़ेगा. कई एक्सपर्ट का मानना है कि तब तक गोल्ड बड़े आराम से 1,10,000 का आंकड़ा पार कर जाएगा. जानकारों का कहना है कि लॉन्ग टर्म में गोल्ड में निवेश हमेशा अच्छा फायदा देता है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार और निवेश संबंधी खबरें सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से दी जाती हैं. इसे निवेश सलाह नहीं मानना चाहिए. किसी भी तरह के निवेश से पहले सेबी रजिस्टर्ड किसी सलाहकार की राय जरूर लें.)
यह भी पढ़े : भारतीय महिलाओं के पास है कितना सोना? इस एक्सपर्ट के अनुमान से सभी हैरान!