आज का मिथुन लव राशिफल Gemini Love Horoscope in Hindi

Authored By: JP Yadav

Published On: Saturday, June 14, 2025

Last Updated On: Monday, August 25, 2025

मिथुन लव राशिफल Gemini Love Horoscope
मिथुन लव राशिफल Gemini Love Horoscope

26 अगस्त 2025 मिथुन (Gemini) दैनिक लव राशिफल: आज का दिन मिथुन राशि वालों के लिए प्रेम जीवन में उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है. चंद्रमा आपकी राशि से षष्ठ भाव (विरोध और चुनौतियों का भाव) में गोचर कर रहा है, जिससे कभी-कभी रिश्तों में गलतफहमियां या तकरार हो सकती हैं. मंगल का प्रभाव आपको उत्साही और स्पष्टवादी बनाएगा, लेकिन अधिक आक्रामकता रिश्तों को बिगाड़ सकती है.

Authored By: JP Yadav

Last Updated On: Monday, August 25, 2025

Couples (विवाहित/Committed)

आज आपसी संवाद और व्यवहार पर नियंत्रण रखें. छोटी-सी बात बड़ा रूप ले सकती है. हालांकि यदि आप संयम से काम लेते हैं, तो शाम तक हालात बेहतर होंगे.
नकारात्मक पहलू: ईर्ष्या या संदेह रिश्तों में दरार डाल सकता है.

Singles (एकल जातक)

नए साथी की तलाश कर रहे जातकों के लिए आज का दिन मिश्रित फलदायी है. मित्रों या सोशल सर्कल के माध्यम से कोई खास व्यक्ति आपके जीवन में आ सकता है.
नकारात्मक पक्ष: आकर्षण तो होगा, परंतु भरोसा बनाने में समय लगेगा. जल्दबाजी रिश्ते को कमजोर कर सकती है.

Love Proposal

आज प्रेम प्रस्ताव देने का समय अनुकूल नहीं है. सामने वाले की प्रतिक्रिया अपेक्षा के अनुसार न मिल सके. यदि प्रस्ताव रखना जरूरी हो तो शाम 06:15 से 07:30 बजे का समय चुनें.

Marriage Proposal

शादी का प्रस्ताव रखने के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा. परिवार की सहमति तुरंत न मिले, परंतु बातचीत शुरू करने के लिए दिन ठीक है.

Love Tip

“शब्दों पर नियंत्रण रखें” और साथी की भावनाओं को नजरअंदाज न करें. प्यार जताने के लिए छोटे-छोटे gestures काफी होंगे.

🔸 लकी रंग: हरा (Green)
🔸 लकी नंबर: 5

सावधानी

दोपहर 01:45 से 03:00 बजे तक किसी भी प्रेम-सम्बंधी बातचीत से बचें. इस समय मानसिक अशांति बनी रह सकती है.

विशेष सुझाव

रात 08:00 के बाद साथी से खुलकर संवाद करें, इससे गलतफहमियां दूर होंगी और रिश्तों में मधुरता लौटेगी.

About the Author: JP Yadav
जेपी यादव डेढ़ दशक से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। वह प्रिंट और डिजिटल मीडिया, दोनों में समान रूप से पकड़ रखते हैं। अमर उजाला, दैनिक जागरण, दैनिक हिंदुस्तान, लाइव टाइम्स, ज़ी न्यूज और भारत 24 जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवाएं दी हैं। कई बाल कहानियां भी विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हैं. मनोरंजन, साहित्य और राजनीति से संबंधित मुद्दों पर कलम अधिक चलती है। टीवी और थिएटर के प्रति गहरी रुचि रखते हुए जेपी यादव ने दूरदर्शन पर प्रसारित धारावाहिक 'गागर में सागर' और 'जज्बा' में सहायक लेखक के तौर पर योगदान दिया है. इसके अलावा, उन्होंने शॉर्ट फिल्म 'चिराग' में अभिनय भी किया है।
Leave A Comment

अन्य खबरें

अन्य लाइफस्टाइल खबरें