यौन उत्पीड़न मामले में क्रिकेटर यश दयाल को हाई कोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर रोक
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, July 15, 2025
Last Updated On: Tuesday, July 15, 2025
यौन उत्पीड़न के मामले में फंसे क्रिकेटर यश दयाल को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए पीड़िता को नोटिस जारी किया है. यश दयाल ने एफआईआर को चुनौती देते हुए ब्लैकमेलिंग का भी आरोप लगाया है.
Authored By: Ranjan Gupta
Last Updated On: Tuesday, July 15, 2025
Yash Dayal Case: भारतीय क्रिकेटर यश दयाल को यौन उत्पीड़न के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से राहत मिली है. हाईकोर्ट ने मंगलवार को हुई सुनवाई में उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए पीड़िता को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. यश दयाल ने एफआईआर को फर्जी बताते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें पीड़िता पर ब्लैकमेलिंग और आर्थिक धोखाधड़ी का भी आरोप लगाया गया है. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फिलहाल कोई दंडात्मक कार्रवाई न किए जाने का निर्देश दिया है.
यश दयाल के अधिवक्ता ने दी जानकारी
यश दयाल के अधिवक्ता गौरव त्रिपाठी ने आईएएनएस को बताया, “जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा और जस्टिस अनिल कुमार की डिवीजन बेंच में मामले पर सुनवाई हुई. हमने एफआईआर को चुनौती दी है, जो इंदिरापुरम थाने में दर्ज की गई थी. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया गया.”
अधिवक्ता ने कहा, “कोर्ट के समक्ष लंबी बहस चली, जिसमें सभी तथ्य सामने रखे गए. कोर्ट ने अपना मंतव्य व्यक्त करते हुए कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं किए जाने का आदेश पारित किया. कोर्ट के इस आदेश के बाद यश दयाल की गिरफ्तारी नहीं हो सकती.”
उन्होंने बताया, “पीड़िता को कोर्ट में बुलाया गया है, ताकि वह अपना जवाब दाखिल कर सके. इसके बाद कोर्ट यह निर्णय लेगी कि एफआईआर बनी रहेगी, या इसे निरस्त किया जाएगा.”
उल्लेखनीय है कि यश दयाल ने याचिका में राज्य सरकार, इंदिरापुरम थाने के एसएचओ और पीड़िता को पक्षकार बनाया है. इसी के साथ पीड़िता पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की है.
क्या हैं आरोप?
यश पर आरोप है कि उन्होंने शादी का झांसा देकर महिला का पांच साल तक शोषण किया. महिला का दावा है कि करीब पांच साल पहले दोनों की मुलाकात हुई थी, जिसमें यश ने शादी का वादा किया था. लेकिन बाद में वह बार-बार शादी टालता रहा और महिला को पता चला कि यश अन्य महिलाओं के साथ भी संबंध में था.
यश ने भी प्रयागराज पुलिस में महिला के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की है. उन्होंने खुल्दाबाद थाना में शिकायत दी कि महिला ने उनका आईफोन और लैपटॉप चुरा लिया है. यश ने बताया कि वे चार साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए उस महिला से मिले थे.
यश का आरोप है कि महिला ने खुद और अपने परिवार के इलाज के लिए लाखों रुपये उनसे उधार लिए थे, जिसे वह वापस करने का वादा करती रही, लेकिन अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया.
IPL 2025 में किया था शानदार प्रदर्शन
आईपीएल-2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से खेलते हुए यश दयाल ने गेंद से अपनी चमक बिखेरी थी. यश ने आईपीएल-2025 के 15 मुकाबलों में 9.59 की इकॉनमी के साथ 13 विकेट अपने नाम किए. यश दयाल अब तक कुल 43 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 41 विकेट ले चुके हैं. यश दयाल को पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया था, लेकिन वह इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू नहीं कर सके.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)