पीएम मोदी के यूके, मालदीव दौरे पर क्या होगा खास, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
पीएम मोदी के यूके, मालदीव दौरे पर क्या होगा खास, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी
Authored By: Ranjan Gupta
Published On: Tuesday, July 22, 2025
Updated On: Tuesday, July 22, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आगामी यात्रा पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने विस्तार से जानकारी दी है. प्रधानमंत्री मोदी 23-24 जुलाई को यूनाइटेड किंगडम (यूके) के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इसके बाद 25-26 जुलाई को उनकी मालदीव यात्रा तय है.
Authored By: Ranjan Gupta
Updated On: Tuesday, July 22, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई तक यूके और मालदीव की दो महत्त्वपूर्ण विदेश यात्राओं पर रवाना होने वाले हैं. इस दौरान वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे. यूके यात्रा में जहां रणनीतिक साझेदारी, वैश्विक मुद्दे और आतंकवाद जैसे विषय प्रमुख होंगे, वहीं मालदीव दौरे में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन और आर्थिक सहयोग के नए आयाम तय किए जाएंगे. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इन दोनों दौरों की जानकारी प्रेस वार्ता में साझा की.
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दी जानकारी
यह प्रधानमंत्री मोदी की यूके की चौथी यात्रा होगी. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि यह यात्रा जरूर छोटी है, लेकिन दोनों नेताओं को द्विपक्षीय संबंधों के व्यापक पहलुओं की समीक्षा करने, इसे और मजबूत बनाने के उपायों पर चर्चा करने और क्षेत्रीय तथा वैश्विक महत्व के मुद्दों पर विचार करने का अवसर देगी.
विदेश सचिव ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में कहा कि भारत-यूके साझेदारी को 2021 में व्यापक रणनीतिक साझेदारी के रूप में उन्नत किया गया था और तब से उच्च स्तरीय राजनीतिक संपर्क नियमित रूप से हो रहे हैं. दोनों पक्ष इस साझेदारी को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
खालिस्तानी चरमपंथियों को लेकर भी होगी बात
विक्रम मिस्री ने कहा, “ब्रिटेन के कई विश्वविद्यालय भी भारत में अपना कैंपस खोलने पर विचार कर रहे हैं. इस महत्वपूर्ण रिश्ते के कुछ और भी तथ्य और आंकड़े हैं. 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 55 बिलियन डॉलर को पार कर गया. यूके भारत में छठा सबसे बड़ा निवेशक है, जिसके पास कुल निवेश 36 बिलियन डॉलर का है.”
खालिस्तान के विषय पर भी विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जवाब दिया. उन्होंने कहा, “खालिस्तानी चरमपंथियों और उनसे जुड़े संगठनों की मौजूदगी का मुद्दा हम ब्रिटेन में अपने सहयोगियों के ध्यान में लगातार लाते रहे हैं और आगे भी लाते रहेंगे. यह न सिर्फ हमारे लिए चिंता का विषय है, बल्कि हमारे सहयोगियों के लिए भी चिंता का विषय होना चाहिए, क्योंकि यह उनके देशों में सामाजिक समरसता और सार्वजनिक व्यवस्था को भी प्रभावित करता है.”
टीआरएफ पर क्या बोले विदेश सचिव
लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन टीआरएफ पर विदेश सचिव ने कहा, “अमेरिकी विदेश विभाग ने हाल ही में टीआरएफ को एक विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया. यकीन है कि हमारे ब्रिटिश सहयोगियों को इस घटनाक्रम की जानकारी है, लेकिन इससे हमें सीमा पार आतंकवाद जैसे मुद्दों और ऐसी चुनौतियों का दृढ़ता से जवाब देने की जरूरत पर अपने विचार साझा करने का अवसर मिलेगा.”
विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री की मालदीव यात्रा 25 और 26 जुलाई को होगी. वे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के निमंत्रण पर इस दौरे पर जाएंगे.
मालदीव के राष्ट्रपति के साथ बैठक
विक्रम मिस्री ने कहा, “प्रधानमंत्री का मालदीव दौरा निश्चित रूप से मालदीव के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय आधिकारिक बैठकों को भी शामिल करेगा. कुछ बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा.” उन्होंने यह भी कहा कि हम नई पहल के संबंध में भी कुछ घोषणाएं करेंगे, जिनका विवरण बाद में दिया जाएगा.
विदेश सचिव ने कहा, “मालदीव हमारे पड़ोस में है और हमारा एक बहुत करीबी साझेदार है. यह भारत की ‘नेबरहुड फर्स्ट’ नीति का महत्वपूर्ण हिस्सा है और महासागर विजन का भी हिस्सा है, जो सुरक्षा और विकास के लिए क्षेत्रीय सहयोग को बढ़ावा देता है. संकट के समय, चाहे प्राकृतिक हो या मानवनिर्मित, हमने हमेशा मालदीव की जरूरतों का तुरंत समर्थन किया है. हमारे बीच मजबूत राजनीतिक संबंध रहे हैं, जो नियमित उच्च स्तरीय दौरों से और मजबूत होते रहे हैं.”
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट को लेकर होगी चर्चा
उन्होंने आगे कहा, “आर्थिक मोर्चे पर, भारत मालदीव का एक सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. द्विपक्षीय व्यापार लगभग 500 मिलियन डॉलर का है. भारतीय निवेशक मालदीव में पर्यटन और अन्य आर्थिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. दोनों देश एक मुक्त व्यापार समझौते और एक निवेश संधि पर भी बातचीत कर रहे हैं.”
(आईएएनएस इनपुट के साथ)
यह भी पढ़ें :- भारतीय वायु सेना से 62 साल बाद रिटायर्ड होंगे मिग-21 फाइटर जेट, मिलेंगे तेजस मार्क-1ए
यह भी पढ़ें

news via inbox
समाचार जगत की हर खबर, सीधे आपके इनबॉक्स में - आज ही हमारे न्यूजलेटर को सब्सक्राइब करें।